Kuwait Building Fire News: कुवैत एक ऐसा देश जहाँ बड़ी संख्या में भारत से लोग काम करने जाते हैं। वहाँ आज एक भीषण हादसा हो गया। कुवैत की एक इमारत में आग लगने से लगभग 40 लोगों की जान चली गयी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
भारत से हर साल हज़ारों की संख्या में मजदुर काम करने के लिए कई अरब देशों में जाते हैं। इनमें दुबई के अलावा कुवैत सबसे अधिक संख्या में लोग जाते हैं और वहाँ काम करते हैं।
Kuwait Building Fire News: कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग
कैसे हुआ हादसा
इस हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार आग सुबह 4 से 5 बजे के बीच लगी। उस समय इमारत में लगभग 160 लोग थे और अधिकतर सो रहे थे। जब तक वो कुछ समझ पाते और बिल्डिंग के बाहर निकल पाते, आग तेजी से फ़ैल गयी और अफरा तफरी के बीच 40 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।
🚨 SHOCKING! Around 40 Indian nationals were killed in a building fire at an labour camp in Kuwait.
There is no saftey for Indian workers in middle east. Strong protest needed! pic.twitter.com/KkWfP8xdFm
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) June 12, 2024
इस बिल्डिंग में एक ही कंपनी के मजदूर रह रहे थे और उनमें से अधिकतर भारतीय थे। जान बचाने की भाग दौड़ में 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आग रसोई में लगी और उसके बाद बिल्डिंग में फैलती चली गयी।
कौन है बिल्डिंग का मालिक
कुवैत के अधिकारियों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी, वो एक मलयालयी बिजनेसमैन केजी अब्राहम के NBTC ग्रुप के नाम पर रजिस्टर्ड है। बिल्डिंग में रहने वाले अधिकतर मजदूर दक्षिण भारत से ही थे। आपको बता दें कि कुवैत में 20% से भी ज्यादा आबादी भारतीयों है। अगर आकड़ों में बताये तो लगभग 10 लाख भारतीय कुवैत में रहते हैं जो किसी और देश की तुलना में काफी ज्यादा है।
भारतीय दूतावास भी कर रहा है मदद
Kuwait Building Fire News: जब भी कोई विदेश में रहता है तो वहां की एम्बेसी यानि दूतावास अपने देश के नागरिकों की पूरी मदद के लिए तैयार रहता है। कुवैत में हुए इस हादसे के बाद कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास भी भारत के सभी नागरिकों की हरसंभव मदद कर रहा है। फिर चाहे उन्हें हॉस्पिटल में उचित इलाज करवाना हो या जांच में मदद देना, भारतीय दूतावास अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहा है।
Amb @AdarshSwaika1 visited Jahra Hospital, where 6 workers, understood to be Indians, injured in today’s fire incident, have been admitted. They are reportedly stable. Another 6 are expected to be shifted to Jahra hospital today from Mangaf site. pic.twitter.com/PpJnoNAAtG
— India in Kuwait (@indembkwt) June 12, 2024
प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया
उन्होंने X पर लिखा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं और मैं आप लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। कोई भी परेशानी हो तो आप तुरंत भारतीय दूतावास में संपर्क करें। हम उनसे लगातार संपर्क में हैं।
The fire mishap in Kuwait City is saddening. My thoughts are with all those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover at the earliest. The Indian Embassy in Kuwait is closely monitoring the situation and working with the authorities there to assist… https://t.co/cb7GHN6gmX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2024
विदेश मंत्री ने भी शोक व्यक्त किया
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट करके गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आग लगने की घटना सुनकर बहुत दुख हुआ। खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता देगा। (Kuwait Building Fire News)
Deeply shocked by the news of the fire incident in Kuwait city. There are reportedly over 40 deaths and over 50 have been hospitalized. Our Ambassador has gone to the camp. We are awaiting further information.
Deepest condolences to the families of those who tragically lost…
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 12, 2024
मालिक को गिरफ्तार करने के आदेश
वहीं कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-युसूफ अल-सबह ने किसी भी हालत में बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट मालिकों के ज्यादा किराए के लालच के कारण ही इस तरह की घटनायें होती हैं। मालिक एक कमरे में कई लोगों को ठहराते हैं। इसके अलावा ऐसी इमारतों में सुरक्षा मानकों से भी समझौता किया जाता है।
Image: Twitter & MoneyControl
इसे भी देखें: मनाली में घूमने के लिए 10 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट जगहें
लेटेस्ट पोस्ट: जाने इस साल कब मनाया जायेगा फादर्स डे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।