Kulgam Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन आज 10वें दिन भी जारी है। यह इस साल का सबसे लंबा चलने वाला आतंकवाद विरोधी अभियान माना जा रहा है।
1 अगस्त को शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक कई उतार-चढ़ाव देख चुकी है, जिसमें सेना को दो वीर जवानों की शहादत देनी पड़ी है, जबकि एक आतंकी को मार गिराया गया है।
Kulgam Encounter News: 1 अगस्त से जारी है ऑपरेशन अखल
सूत्रों के मुताबिक, 1 अगस्त को सुरक्षा बलों को अखल के घने जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।
🚨⚡ Kulgam encounter
Search Operation going on, extended to nearby areas.
01 terrorist k¡!!ed and 01 trapped, Special force deployment in near forest area. https://t.co/friBMI9e4n pic.twitter.com/3XoCz7pKrM
— OsintWorld 🍁 (@OsiOsint1) August 10, 2025
ऑपरेशन के शुरुआती दिनों में आतंकियों ने घात लगाकर फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ तेज हो गई।
दो जवान शहीद, दस घायल
9वें दिन यानी शनिवार को मुठभेड़ के दौरान सेना के लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हो गए। दोनों पंजाब के रहने वाले थे और उनकी शहादत के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।
Kulgam Encounter Update: कुलगाम मुठभेड़ में दो जवान बलिदान, सेना का 9वें दिन ऑपरेशन जारी | Kashmir
अन्य खबर के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें : https://t.co/gOi2dG1vmi #kulgamencounter #kulgam #akhal pic.twitter.com/HFexWSjbNF
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 10, 2025
इस मुठभेड़ में अब तक 10 जवान घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न सैन्य अस्पतालों में चल रहा है।
एक आतंकी मारा गया, अन्य की तलाश जारी
सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकी को मार गिराया है, जिसकी पहचान और संगठन से जुड़ी जानकारी की पुष्टि की जा रही है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इलाके में अभी भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं, जो घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ इलाके का फायदा उठा रहे हैं।
किश्तवाड़ में भी शुरू हुआ एनकाउंटर
Kulgam में चल रही कार्रवाई के बीच रविवार को किश्तवाड़ जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां भी सेना ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को खत्म करने के लिए अभियान जारी है।
शहीदों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई
लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सेना की टुकड़ियों ने उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। दोनों जवानों की शहादत पर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
ऑपरेशन की चुनौतियां
अखल का जंगल घना और ऊंचाई वाला इलाका है, जहां आतंकियों के लिए छिपना आसान है और सुरक्षा बलों के लिए तलाशी अभियान कठिन। मौसम में लगातार बदलाव और दुर्गम रास्तों के कारण ऑपरेशन धीमा चल रहा है, लेकिन सेना का कहना है कि आतंकियों को किसी भी कीमत पर जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा।
आगे की रणनीति
सुरक्षा बल इलाके की पूरी नाकेबंदी कर चुके हैं। ड्रोन, स्निफर डॉग्स और नाइट विजन उपकरणों की मदद से आतंकियों की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके को पूरी तरह आतंक मुक्त नहीं कर दिया जाता।
Kulgam और किश्तवाड़ में एक साथ चल रहे इन अभियानों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। आने वाले दिनों में सेना और सुरक्षाबलों की रणनीति और कड़ी हो सकती है, ताकि आतंकवादियों को किसी भी तरह भागने का मौका न मिले।
इमेज सोर्स: X
नए और खतरनाक अवतार में एक्शन दिखाने आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ, कब होगा बागी 4 का टीज़र लांच ?
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।