Kuki Militants Entered in Manipur: पूर्वोत्तर भारत का एक खूबसूरत राज्य है मणिपुर, लेकिन पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से यहां हो रही हिंसा से इसकी खूबसूरती धीरे धीरे नष्ट हो रही है। यहां दो समूहों में रुक रुक कर लगातार हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
इन घटनाओं के कारण ही मणिपुर में विदेशी पर्यटकों का आना जाना बेहद कम हो गया है। आगजनी और हिंसा के कारण यहां पर अब सेना के जवान तैनात किए गए हैं। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि मणिपुर में करीब 900 से ज्यादा कुकी आतंकवादी घुस चुके हैं। ये बेहद खतरनाक हैं।
Kuki Militants Entered in Manipur: 900 से ज्यादा कुकी आतंकवादी मणिपुर में घुसे
किस रास्ते घुसे आतंकवादी
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक 900 आतंकवादियों का ग्रुप म्यांमार के रास्ते मणिपुर में दाखिल हुआ है। ये आतंकवादी बेहद प्रक्षिशित हैं।
मिली है खतरनाक ट्रेनिंग
इन आतंकवादियों को ड्रोन उड़ाने, मिसाइल से हमला करने, जंगल में रहने और लड़ाई करने की बेहतरीन ट्रेनिंग मिली हुई है। इस खतरनाक ट्रेनिंग के दम पर ये आने वाले दिनों में एक साथ कई जगह पर हमला करने की फिराक में हैं।
इसे भी पढ़ें: एयरलाइनों ने रद्द की मिडिल ईस्ट की सभी फ्लाइटें
मणिपुर में है हाई अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों के इस इनपुट के बाद से मणिपुर और म्यांमार की सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट है। सेना के जवानों ने घुसपैठ और किसी भी हमले को रोकने के लिएअपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।
“COMPLETELY ACCURATE”: MANIPUR SECURITY ADVISOR ON INTELLIGENCE REPORT OF “900 KUKI MILITANTS” ENTERING FROM MYANMAR.
👉Confirmation of Infiltration: Kuldiep Singh, Security Advisor to the Chief Minister of Manipur, announced the infiltration of approximately 900 well-trained… pic.twitter.com/TwI8cqchlh
— Koloi Manipur (@KoloiManipur) September 21, 2024
मणिपुर सरकार ने भी किया सतर्क
मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने एजेंसियों की रिपोर्ट को सही बताया है। उन्होंने कहा कि जब भी मणिपुर में हिंसा होती रही है, किसी ना किसी बाहरी ताकत का संबंध उससे जरूर रहा है। इस बार की खुफिया रिपोर्ट बेहद चौकाने वाली है। एक साथ 900 आतंकवादियों के समूह का घुसना कोई छोटी बात नहीं है।
Manipur is on high alert following reports of over 900 Kuki militants infiltrating from Myanmar. Trained in drone explosives and jungle warfare, they are believed to be planning attacks on Meitei villages by 28 September 2024. Security measures have been intensified amid ongoing… pic.twitter.com/VAuenuleTb
— Jagran English (@JagranEnglish) September 21, 2024
30–40 के ग्रुप में हो सकता है हमला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक म्यांमार से मणिपुर में घुसे ये आतंकी 30 से 40 के समूह में बंटे हुए हैं। इन्होंने राज्य को चारों तरफ से घेरने की योजना बनाई हुई है और उसकी तैयारी में भी लगे हैं। चूंकि मणिपुर और म्यांमार सीमा एक पहाड़ी इलाका है, इसलिए हमला करने के बाद ये आतंकी इन पहाड़ों में छुप जाते हैं। इसी कारण से इनको पकड़ना सेना के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।
Image: Twitter & The Frontier Manipur
इसे भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान को चढ़ाया जा रहा मछली के तेल और चर्बी से बना प्रसाद
लेटेस्ट पोस्ट: Best Home Remedy To Cure UTI Permanently
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।