TheRapidKhabar

Kuki Militants Entered in Manipur: मणिपुर में घुसे 900 से ज्यादा कुकी आतंकवादी, बड़े आतंकी हमले की योजना

Kuki Militants Entered in Manipur: मणिपुर में घुसे 900 से ज्यादा कुकी आतंकवादी, बड़े आतंकी हमले की योजना

Kuki Militants Entered in Manipur

Kuki Militants Entered in Manipur: पूर्वोत्तर भारत का एक खूबसूरत राज्य है मणिपुर, लेकिन पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से यहां हो रही हिंसा से इसकी खूबसूरती धीरे धीरे नष्ट हो रही है। यहां दो समूहों में रुक रुक कर लगातार हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

इन घटनाओं के कारण ही मणिपुर में विदेशी पर्यटकों का आना जाना बेहद कम हो गया है। आगजनी और हिंसा के कारण यहां पर अब सेना के जवान तैनात किए गए हैं। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि मणिपुर में करीब 900 से ज्यादा कुकी आतंकवादी घुस चुके हैं। ये बेहद खतरनाक हैं।

Kuki militants entered in manipur

Kuki Militants Entered in Manipur: 900 से ज्यादा कुकी आतंकवादी मणिपुर में घुसे

किस रास्ते घुसे आतंकवादी

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक 900 आतंकवादियों का ग्रुप म्यांमार के रास्ते मणिपुर में दाखिल हुआ है। ये आतंकवादी बेहद प्रक्षिशित हैं।

मिली है खतरनाक ट्रेनिंग

इन आतंकवादियों को ड्रोन उड़ाने, मिसाइल से हमला करने, जंगल में रहने और लड़ाई करने की बेहतरीन ट्रेनिंग मिली हुई है। इस खतरनाक ट्रेनिंग के दम पर ये आने वाले दिनों में एक साथ कई जगह पर हमला करने की फिराक में हैं।

Kuki militants entered in manipur

इसे भी पढ़ें: एयरलाइनों ने रद्द की मिडिल ईस्ट की सभी फ्लाइटें

मणिपुर में है हाई अलर्ट

सुरक्षा एजेंसियों के इस इनपुट के बाद से मणिपुर और म्यांमार की सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट है। सेना के जवानों ने घुसपैठ और किसी भी हमले को रोकने के लिएअपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।

मणिपुर सरकार ने भी किया सतर्क

मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने एजेंसियों की रिपोर्ट को सही बताया है। उन्होंने कहा कि जब भी मणिपुर में हिंसा होती रही है, किसी ना किसी बाहरी ताकत का संबंध उससे जरूर रहा है। इस बार की खुफिया रिपोर्ट बेहद चौकाने वाली है। एक साथ 900 आतंकवादियों के समूह का घुसना कोई छोटी बात नहीं है।

30–40 के ग्रुप में हो सकता है हमला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक म्यांमार से मणिपुर में घुसे ये आतंकी 30 से 40 के समूह में बंटे हुए हैं। इन्होंने राज्य को चारों तरफ से घेरने की योजना बनाई हुई है और उसकी तैयारी में भी लगे हैं। चूंकि मणिपुर और म्यांमार सीमा एक पहाड़ी इलाका है, इसलिए हमला करने के बाद ये आतंकी इन पहाड़ों में छुप जाते हैं। इसी कारण से इनको पकड़ना सेना के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।


Image: TwitterThe Frontier Manipur

इसे भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान को चढ़ाया जा रहा मछली के तेल और चर्बी से बना प्रसाद

लेटेस्ट पोस्ट: Best Home Remedy To Cure UTI Permanently

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल