Krrish 4 Release Date-बॉलीवुड की सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी कृष ने हमेशा दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज़ की अगली कड़ी कृष 4 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि इस बार फिल्म का निर्देशन उनके बेटे और सुपरस्टार ऋतिक रोशन खुद करेंगे।
यह ऋतिक का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी होगा। फैंस के लिए यह खबर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि वे पहली बार ऋतिक को कैमरे के पीछे भी काम करते हुए देख पाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि ऋतिक अपनी क्रिएटिविटी और विजन से इस फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।
Krrish 4 Release Date-बजट की चुनौती खत्म
काफी समय से खबरें आ रही थीं कि Krrish 4 की देरी का सबसे बड़ा कारण फिल्म का विशाल बजट है। सुपरहीरो फिल्मों में भारी तकनीकी खर्च और विज़ुअल इफेक्ट्स की ज़रूरत होती है, जिससे प्रोजेक्ट को बार-बार टालना पड़ा। लेकिन अब प्रोड्यूसर्स और टीम ने बजट को लेकर सारी अड़चनें दूर कर दी हैं। इसके साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट भी पूरी हो चुकी है।
कब से शुरू होगी शूटिंग
राकेश रोशन ने जानकारी दी कि Krrish 4 की शूटिंग मध्य 2026 से शुरू करने की योजना है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन बेहद बड़ा और जटिल है, इसलिए टीम को तैयारी में ज्यादा वक्त लग रहा है। उम्मीद है कि फिल्म के विज़ुअल इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंस को हॉलीवुड स्तर की क्वालिटी के साथ पेश किया जाएगा।
2027 में होगी रिलीज़
फिल्म मेकर्स का लक्ष्य है कि Krrish 4 को 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाए। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी और भव्य फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फैंस का उत्साह भी इस वजह से चरम पर है, क्योंकि भारत में लंबे समय से कोई बड़ा सुपरहीरो प्रोजेक्ट सामने नहीं आया।
स्टार कास्ट में बड़े नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, प्रीति ज़िंटा और रेखा जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आ सकते हैं। प्रियंका चोपड़ा पहले भी कृष सीरीज़ का हिस्सा रही हैं और फैंस उन्हें एक बार फिर ऋतिक के साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
कहानी में नया ट्विस्ट
कहा जा रहा है कि Krrish 4 की कहानी टाइम ट्रैवल पर आधारित होगी और इसमें दर्शकों को कई नए रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे। साथ ही, फिल्म में जादू (पहली फिल्म कोई… मिल गया का एलियन किरदार) की वापसी की भी चर्चा है। अगर ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं होगा।
दर्शकों की उम्मीदें
कृष फ्रेंचाइज़ी भारतीय सिनेमा की सबसे सफल सुपरहीरो सीरीज़ रही है। 2003 में कोई… मिल गया से शुरू हुई इस यात्रा ने कृष (2006) और कृष 3 (2013) के जरिए लगातार दर्शकों का मनोरंजन किया। अब 14 साल बाद जब Krrish 4 बड़े पर्दे पर आएगी, तो स्वाभाविक है कि दर्शकों की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा होंगी।
Krrish 4 सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। ऋतिक रोशन का निर्देशन, दमदार स्टार कास्ट, आधुनिक तकनीक और रोमांचक कहानी इसे एक मेगा-इवेंट बना देंगे। फैंस के लिए 2027 तक का इंतजार लंबा ज़रूर है, लेकिन इस फिल्म से मिलने वाला अनुभव निश्चित तौर पर अनोखा और यादगार होगा।
इमेज सोर्स: Twitter
राजधानी कीव में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।