TheRapidKhabar

KrishnaKumar Kunnath ‘KK’ On Google Doodle: सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ की याद में गूगल ने बनाया डूडल।

KrishnaKumar Kunnath ‘KK’ On Google Doodle: सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ की याद में गूगल ने बनाया डूडल।

KrishnaKumar Kunnath ‘KK’ On Google Doodle:अपनी आवाज से पूरी दुनिया को दीवाना बना देने वाले बेहद ही टैलेंटेड और वर्सेटाइल सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ को गूगल ने डूडल के माध्यम से सम्मानित किया है। आपको बता दे गूगल डूडल ने “केके” (‘KK’ On Google Doodle) के बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत की याद में बनाया है जो की 25 अक्टूबर 1996 को हुई थी।

Krishnakumar kunnath 'kk' on google doodle

जानकारी के लिए आपको बता दे सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ की 31 मई 2022 को कोलकाता में एक कंसर्ट के दौरान मौत हो गई थी। इस प्रकार संगीत के बादशाह केके की मौत के बाद संगीत जगत में बिल्कुल खालीपन सा हो गया है। उनके चले जाने का गम आज तक फैंस भूल नहीं पाए हैं और अब गूगल ने भी डूडल (‘KK’ On Google Doodle) के जरिए केके के करियर को सम्मानित किया है।

KrishnaKumar Kunnath ‘KK’ On Google Doodle: जाने कैसा रहा केके का जीवन

मशहूर सिंगर ‘केके’ का पूरा नाम था कृष्णकुमार कुन्नथ और उनका जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली के एक मलयाली परिवार में हुआ। केके ने अपने स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मैरी’एस स्कूल से की थी।

Krishnakumar kunnath 'kk' on google doodle
Kk live concert

इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था। केके शुरू से ही संगीत के प्रति काफी ज्यादा लगाव रहा जो उन्हें बॉलीवुड में एक बेहतरीन गायक बनने के लिए प्रेरित किया।

केके की करियर की शुरुआत।

Krishnakumar kunnath 'kk' on google doodle

आपको जानकर हैरानी होगी की केके ने कभी भी किसी भी तरह की म्यूजिक ट्रेनिंग नहीं ली थी लेकिन उन्होंने म्यूजिक स्कूल जॉइन किया था, जिसे उन्होंने कुछ ही दिनों में छोड़ भी दिया था।

बताया जाता है कि केके ने बहुत कम उम्र से ही अपने स्कूल में स्टेज परफॉर्मेंस भी देना शुरू कर दिया था। केके शुरुआत से ही किशोर कुमार और आरडी बर्मन के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे।

ग्रेजुएशन के बाद केके ने अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्ण से शादी करने के लिए उन्होंने होटल इंडस्ट्री में 8 महीने तक नौकरी भी किया था, जिसे उन्होंने आगे चलकर छोड़ दिया था और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना कदम बढ़ाया।

बॉलीवुड में कदम

KK का बॉलीवुड में पहला गाना ‘छोड़ आए हम’ फिल्म ‘माचिस’ के लिए था, जिसे 25 अक्टूबर 1996 को रिलीज़ किया गया था। इसके बाद उनके कई गाने हिट हुए, जिनमें ‘तड़प तड़प’ (हम दिल दे चुके सनम), ‘आंखों में तेरी’ (ओम शांति ओम) और ‘खुदा जाने’ (बचना ऐ हसीनो) शामिल हैं।

इस प्रकार ‘केके’ ने बॉलीवुड में लगभग 200 बेहतरीन और और एक से बढ़कर एक हिट गाने भी दिए। म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम और पहचान बनाने के लिए केके को बहुत संघर्ष करना पड़ा।

Image: Twitter

चीजे जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से आपकी किस्मत बदल सकती है।

12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा ‘दाना’ तूफान।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल