KrishnaKumar Kunnath ‘KK’ On Google Doodle:अपनी आवाज से पूरी दुनिया को दीवाना बना देने वाले बेहद ही टैलेंटेड और वर्सेटाइल सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ को गूगल ने डूडल के माध्यम से सम्मानित किया है। आपको बता दे गूगल डूडल ने “केके” (‘KK’ On Google Doodle) के बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत की याद में बनाया है जो की 25 अक्टूबर 1996 को हुई थी।
जानकारी के लिए आपको बता दे सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ की 31 मई 2022 को कोलकाता में एक कंसर्ट के दौरान मौत हो गई थी। इस प्रकार संगीत के बादशाह केके की मौत के बाद संगीत जगत में बिल्कुल खालीपन सा हो गया है। उनके चले जाने का गम आज तक फैंस भूल नहीं पाए हैं और अब गूगल ने भी डूडल (‘KK’ On Google Doodle) के जरिए केके के करियर को सम्मानित किया है।
KrishnaKumar Kunnath ‘KK’ On Google Doodle: जाने कैसा रहा केके का जीवन
मशहूर सिंगर ‘केके’ का पूरा नाम था कृष्णकुमार कुन्नथ और उनका जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली के एक मलयाली परिवार में हुआ। केके ने अपने स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मैरी’एस स्कूल से की थी।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था। केके शुरू से ही संगीत के प्रति काफी ज्यादा लगाव रहा जो उन्हें बॉलीवुड में एक बेहतरीन गायक बनने के लिए प्रेरित किया।
केके की करियर की शुरुआत।
आपको जानकर हैरानी होगी की केके ने कभी भी किसी भी तरह की म्यूजिक ट्रेनिंग नहीं ली थी लेकिन उन्होंने म्यूजिक स्कूल जॉइन किया था, जिसे उन्होंने कुछ ही दिनों में छोड़ भी दिया था।
बताया जाता है कि केके ने बहुत कम उम्र से ही अपने स्कूल में स्टेज परफॉर्मेंस भी देना शुरू कर दिया था। केके शुरुआत से ही किशोर कुमार और आरडी बर्मन के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे।
Celebrating the voice that touched our hearts and souls ❤️ Remembering KK on his Birthday✨#RememberingKK #KK #KrishnakumarKunnath #BasEkPal pic.twitter.com/UojS1NmYA3
— Tips Films & Music (@tipsofficial) August 23, 2024
ग्रेजुएशन के बाद केके ने अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्ण से शादी करने के लिए उन्होंने होटल इंडस्ट्री में 8 महीने तक नौकरी भी किया था, जिसे उन्होंने आगे चलकर छोड़ दिया था और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना कदम बढ़ाया।
बॉलीवुड में कदम
KK का बॉलीवुड में पहला गाना ‘छोड़ आए हम’ फिल्म ‘माचिस’ के लिए था, जिसे 25 अक्टूबर 1996 को रिलीज़ किया गया था। इसके बाद उनके कई गाने हिट हुए, जिनमें ‘तड़प तड़प’ (हम दिल दे चुके सनम), ‘आंखों में तेरी’ (ओम शांति ओम) और ‘खुदा जाने’ (बचना ऐ हसीनो) शामिल हैं।
KK- you are IMMORTAL 🤍🍃#kk #HappyBirthdayKK #KrishnaKumarKunnath #BirthAnniversary pic.twitter.com/GxnITEpDz7
— Vaish_Ram 🕊️(Khan Murtasim Khan) (@Vaish_ramm) August 23, 2024
इस प्रकार ‘केके’ ने बॉलीवुड में लगभग 200 बेहतरीन और और एक से बढ़कर एक हिट गाने भी दिए। म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम और पहचान बनाने के लिए केके को बहुत संघर्ष करना पड़ा।
Image: Twitter
चीजे जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से आपकी किस्मत बदल सकती है।
12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा ‘दाना’ तूफान।
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।