Kia EV5 Launch Date In India: साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी Kia ने पेश किया है अपनी प्रीमियम एसयूवी kia EV5, इस गाड़ी की खासियत यह है कि यह गाड़ी 720 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज ऑफर करती है और 30 इंच की डिजिटल टच स्क्रीन ऑफर करती है। इतना ही नहीं इसमें इलेक्ट्रिक टेल गेट के साथ-साथ और भी इतने सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं कि आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे। चलिए जानते हैं इससे जुड़े सभी डिटेल्स और साथ में यह भी जानेंगे कि यह गाड़ी इंडिया में कब लांच होगी और क्या प्राइस रेंज हो सकता है।
Kia EV5 Launch Date In India: जाने इसके सभी डिटेल्स।
डिजाइन एंड लुक्स
डिजाइन और लुक्स की बात करें तो इस गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल को काफी सिंपल और एलिगेंट तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके फ्रंट में 3 पॉइंट मल्टी रिफ्लेक्शन और मल्टी फंक्शनल एलईडी हेडलैंप्स मिल जाते हैं जो बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश नजर आते हैं इसके अलावा इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ आपको पार्किंग कैमरा मिल जाते हैं, 6 पार्किंग सेंसर्स, रडार सेंसर, इत्यादि देखने को मिलते हैं ।
वहीं इसकी साइड में आपको 19 इंच के मैसीव व्हील्स, एसी और फास्ट डीसी चार्जिंग पोर्ट्स, मिलते हैं।
और अगर इस गाड़ी की डाइमेंशन की बात करें इस गाड़ी में 4615mm की लेंथ, 1875mm की चौड़ाई, और 1715mm की लंबाई दी गई है। इसके बैक प्रोफ़ाइल में आपको रैप अराउंड split type के एलईडी टेल लैंप्स दिए हैं, इसके अलावा रियर कैमरा, स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना, वॉशर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट और बड़ा सा बूट स्पेस भी देखने को मिल जाता है ।
इंटीरियर्स
इंटीरियर्स की बात करें तो इसका इंटीरियर डुएल टोन थीम के साथ आता है और इसमें 30 इंच के डिजिटल टच स्क्रीन मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें फोर स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटनिंग, मैसाजिंग ड्राइविंग और पैसेंजर सीट्स, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, AC कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स, वेंटीलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ट्रेक्शन कंट्रोल इत्यादि जैसे कई शानदार और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी ऑप्शंस
Kia EV5 जो कि एक इलेक्ट्रिक कार है ये आपको दो वेरिएंट्स में मिल जाते हैं मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज। मीडियम रेंज वेरिएंट में लगभग 66kWh की बैटरी मिल जाती है जो आपको 490 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है और लॉन्ग रेंज वेरिएंट जिसमे आपको 88kWh की बैटरी मिल जाती है जो 720 किमी की मैसिव रेंज ऑफर करती है।
लांच डेट और कीमत
अगर हम इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बात करें तो यह गाड़ी अभी लॉन्च होने में देर है लेकिन लेटेस्ट अपडेट से यह भी पता चला है की Kia EV5 जल्द ही भारत में लॉन्च कर दी जाएगी और इसका एक्सपेक्टेड लॉन्च टाइम जून 2025 का है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो वह भी अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं है लेकिन एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि यह गाड़ी 30-45 लाख तक जाएगी जो इसका एक्स शोरूम प्राइस रहेगा।
Latest post: चौथे चरण में कहाँ हुआ कितने प्रतिशत मतदान
इसे भी देखें: भारत में fssai ने किया है इन प्रोडक्ट्स को बैन जिनसे हो सकती हैं गंभीर बीमारियां
Image Source: Wikipedia, Instagram
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।