TheRapidKhabar

Kia Clavis Launch Date in India: 8 मई को लॉन्च होगी किया की नई प्रीमियम MPV, जानिए फीचर्स, इंजन और संभावित कीमत

Kia Clavis Launch Date in India: 8 मई को लॉन्च होगी किया की नई प्रीमियम MPV, जानिए फीचर्स, इंजन और संभावित कीमत

Kia Clavis Launch Date in India

Kia Clavis Launch Date in India: किया मोटर्स 8 मई 2025 को भारत में अपनी नई प्रीमियम MPV क्लाविस को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह गाड़ी किया कैरेंस वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, लेकिन इसमें ऐसे कई नए फीचर्स और डिज़ाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं जो इसे एक बिल्कुल नया और खास लुक देते हैं। चलिए जानते हैं कि इस नई गाड़ी में क्या कुछ खास मिलेगा।

Kia clavis launch date in india

Kia Clavis Launch Date in India: जानिए कैसा रहेगा किआ क्लाविस का एक्सटीरियर डिज़ाइन और स्टाइलिंग।

Kia Clavis का एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक है, जिसकी झलक किया की प्रीमियम EV6 से मिलती है। इसके फ्रंट में त्रिकोणीय फ्रेम में फिट किए गए ट्रिपल-पॉड LED हेडलाइट्स और उल्टे L शेप वाले DRLs इसे अलग पहचान देते हैं।

ग्रिल को बंद रखा गया है, जो इसे इलेक्ट्रिक लुक देता है, वहीं ब्लैक बम्पर और सिल्वर स्किड प्लेट इसके रफ एंड टफ स्टाइल को और निखारते हैं। साइड से देखने पर रूफ रेल्स और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी फील देते हैं। पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और नया रियर बंपर डिज़ाइन इसे किया कैरेंस से अलग और ज्यादा प्रीमियम बनाता है।

प्रीमियम इंटीरियर टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स।

Kia Clavis का केबिन आधुनिक तकनीक और आरामदायक सुविधाओं से लैस है। इसमें 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो कार को फ्यूचरिस्टिक फील देता है।

इसके अलावा ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसी लग्जरी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

सुरक्षा के लिहाज से यह गाड़ी लेवल 2 ADAS तकनीक से लैस है, जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

बात करें अगर Kia Clavis में ग्राहकों को तीन तरह के इंजन विकल्प मिलने वाले हैं, जो अलग-अलग जरूरतों के अनुसार परफॉर्मेंस देते हैं। पहला विकल्प है 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम टॉर्क के साथ आता है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

दूसरा है 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड iMT (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा!

तीसरा है 1.5-लीटर डीज़ल इंजन, जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में चुना जा सकता है।

कीमत और प्रतियोगिता

Kia Clavis की कीमत की बात करें तो इसके दाम किया कैरेंस से कुछ ज्यादा हो सकते हैं। बता दें कि फिलहाल किया कैरेंस की कीमत ₹10.60 लाख से शुरू होकर ₹19.70 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। क्लाविस भारतीय बाजार में सीधे तौर पर मारुति अर्टिगा, मारुति XL6, टोयोटा रुमियन, मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जैसी पॉपुलर MPV गाड़ियों को टक्कर देगी।

इमेज सोर्स: Twitter 

भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरोस्पेस

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To