The Rapid Khabar

Kia Carens Clavis Launched in India: किआ ने भारत में लॉन्च की प्रीमियम MPV ‘Carens Clavis’, जानिए कीमत, फीचर्स और वेरिएंट्स

Kia Carens Clavis Launched in India: किआ ने भारत में लॉन्च की प्रीमियम MPV ‘Carens Clavis’, जानिए कीमत, फीचर्स और वेरिएंट्स

Kia Carens Clavis Launched in India

Kia Carens Clavis Launched in India: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी किआ (Kia) ने भारतीय बाज़ार में अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम एमपीवी (MPV) किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इसे 23 मई 2025 को भारत में पेश किया और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11.49 लाख रखी गई है। टॉप वेरिएंट की कीमत ₹21.50 लाख तक जाती है। यह गाड़ी आधुनिक डिज़ाइन, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है।

Kia carens clavis launched in india

Kia Carens Clavis Launched in India: किआ कैरेंस क्लाविस का बोल्ड और स्पोर्टी एक्सटीरियर

किआ कैरेंस क्लाविस (Kia Carens Clavis) का एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। इसमें फ्रंट पर थ्री-पॉड एलईडी हेडलाइट्स के साथ स्लीक ट्राएंगल शेप की इन्वर्टेड वी-शेप्ड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) लगी हैं, जो इसे एक आधुनिक और आकर्षक लुक देती हैं। आगे की तरफ ब्लैंक ऑफ ग्रिल और बंपर पर हॉरिज़ॉन्टल एयर इनलेट, रग्ड ब्लैक क्लैडिंग और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट इसे मजबूत और दमदार दिखाते हैं।

Kia carens clavis launched in india

साइड प्रोफाइल में 17-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स, व्हील आर्क और दरवाजों के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग, साथ ही सिल्वर रूफ रेल्स और क्रोम डोर हैंडल्स कार की प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं।

Kia carens clavis launched in india

पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और रग्ड ब्लैक क्लैडिंग के साथ फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट इस एमपीवी को मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देते हैं।

यह कार कुल आठ मोनोटोन रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, इम्पीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव, आइवरी सिल्वर ग्लॉस और स्पार्कलिंग सिल्वर शामिल हैं, जो ग्राहकों को विविधता और पसंद के विकल्प प्रदान करते हैं।

इंटीरियर

कैरेंस क्लाविस (Kia Carens Clavis) के टॉप वेरिएंट में केबिन के अंदर नेवी ब्लू और बेज कलर थीम देखने को मिलती है, जबकि इसके निचले वेरिएंट्स में ब्लैक और बेज कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है।

डैशबोर्ड पर फैब्रिक ट्रिम और सिल्वर इंसर्ट के साथ दो 12.3-इंच की फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन लगी हैं। इस कार में सिरोस जैसी डुअल-टोन 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है।

Kia carens clavis launched in india

इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे एक टच-एनेबल्ड कंट्रोल पैनल है, जिसमें एसी टेम्प्रेचर और वॉल्यूम कंट्रोल के लिए फिजिकल नॉब्स मौजूद हैं। केबिन में बेज रंग की लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।

यह गाड़ी कैरेंस की तरह 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें 6-सीटर वेरिएंट की मिडल रो में कैप्टेन चेयर मिलती है, जो खासतौर पर टॉप वेरिएंट HTX Plus में दी गई है।

Kia carens clavis launched in india

2025 किआ कैरेंस क्लाविस (Kia Carens Clavis) में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें डुअल 12.3-इंच की स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।

सेकंड और थर्ड रो में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ अलग-अलग एयर वेंट्स भी दिए गए हैं, जिससे हर यात्री को कूलिंग का बेहतर अनुभव मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी की बात करें तो कैरेंस क्लाविस में 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड फीचर सहित), चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, यह कार लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इंजन ऑप्शन

किआ कैरेंस क्लाविस को तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें पहला है 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन, और तीसरा 1.5 लीटर का CRDi VGT डीजल इंजन।

इन इंजनों को मैनुअल, आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा गया है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से उपयुक्त वेरिएंट चुन सकते हैं।

कीमत और वेरिएंट्स

कैरेंस क्लैविस कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है: HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX+। इसकी कीमत ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹21.50 लाख तक जाती है

वहीँ अगर  किआ कैरेंस (Kia Carens Clavis) के मुकाबला की बात करें तो भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा, मारुति XL6, महिंद्रा मराज़ो और टोयोटा इनोवा जैसी MPVs को टक्कर देगी।

Images: Twitter

दो नए आईफोन हुए एप्पल के लिए बेकार, अब नहीं मिलेगा ऑफिसियल सपोर्ट!

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To