Khel Khel Mein Review And Collection: जैसा कि आप सभी को पता है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फिल्म खेल-खेल में बीते गुरुवार यानी की 15 अगस्त को ये फिल्म रिलीज हुई थी। Khel Khel Mein फिल्म के निर्देशक और लेखक मुदस्सर अजीज हैं। इस फिल्म में अभिनय के रूप में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, आदित्या सील, प्रज्ञा जयसवाल, फरदीन खान ने काम किया है। तो आज हम जानेंगे इस फिल्म के रिव्यू और 2 दिन के कलेक्शन के बारे में।
Khel Khel Mein Review And Collection: जानिए इस फिल्म के रिव्यू के बारे में।
#KhelKhelMein is a good watch and a solid adaptation of the original. Akshay Kumar’s humor is the highlight of the movie. However, the songs felt unnecessary, and the film dragged at times, particularly in the second half, with the ending being overly extended. This movie might… pic.twitter.com/hG91qHPHRe
— DesiNerd (@iamDesiNerd) August 16, 2024
खेल खेल में यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। जिसके निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वाणी कपूर एक कपल है। एमी विर्क और तापसी पन्नू दूसरा कपल है ।आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल तीसरा कपल है। और फरदीन खान है जिनकी वाइफ और गर्लफ्रेंड कौन है।
ये इस नहीं पता यह सभी गहरे दोस्त हैं और यह सब मिलते हैं जयपुर में क्योंकि अक्षय कुमार की शाली की शादी है। ऐसे ही सब मिलकर खा रहे पी रहे मस्ती कर रहे हैं। और तभी उस मस्ती मस्ती में किसी को सूझता है क्यों ना हम सब अपने अपने फोन इस टेबल पर रख दें।और इसके बाद कुछ घंटे तक ऐसे ही बैठते हैं रूम में मस्ती मजाक करते हैं।
Shuru ho chuki hai dosti, pyaar, aur khel ki asli kahani! 🕺💃#KhelKhelMein in Cinemas Now
Book your tickets here: https://t.co/M0pOqQwFyc#GameIsOn pic.twitter.com/LIpU1qaTES
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2024
लेकिन किसी का भी फोन आएगा वो स्पीकर पर बात करेगा ताकि सब सुन सके किसी को ईमेल आए तो भी सबको पता चलना चाहिए। जो भी आए व्हाट्सएप मैसेज जो भी है वो सबके सामने पढ़ा या सुना जायेगा। ऐसे में एक के बाद एक सबके भेद खुलते रहते हैं। और जो टेंशन होता है दोस्तों में और हसबैंड वाइफ में जो मिसअंडरस्टैंडिंग होते हैं या जो भेद खुलते हैं, उसके बाद क्या होता है ये बताए गया हैं इस फिल्म में
तो जो शादी हो रही है उस फिल्म में जो हंगामा हो जाता है वो दिखाया गया हैं इस फिल्म में । एक लाइन में इस फिल्म के बारे में बात करे तो ये फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म में संगीत अलग-अलग म्यूजिक डायरेक्टर ने दिया हैं। Khel Khel Mein मूवी के म्यूजिक बहुत ही अच्छे है।और सभी कलाकार ने अपना करैक्टर बखूबी निभाया है।
जानिए फिल्म (Khel Khel Mein) 2 दिन के कलेक्शन के बारे में।
ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में अक्षय कुमार तापसी पन्नू ,वाणी कपूर, फरदीन खान और प्रज्ञा जयसवाल नजर आए ।इस फिल्म में फरदीन खान काफी लंबे समय में कम बैक किया हैं उनकी आखिरी फिल्म दूल्हा मिल गया। जो 2010 रिलीज हुई थी।इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है।
बात करें Khel Khel Mein फिल्म के रनिंग टाइम की तो ये फिल्म दो घंटे 14 मिनट लंबी फिल्म है। बात करें स्क्रीन काउंट की तो इंडिया में लगभग 15 00 के साथ रिलीज किया गया है। तो ओवरसीज में लगभग 600 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है। यानी इस फिल्म को दुनिया भर में लगभग 2100 के साथ रिलीज किया गया है।
वही बात करें Khel Khel Mein फिल्म के बजट की तो इस फिल्म का बजट तकरीबन 125 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।और बात करें इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 5 करोड़ 30 लाख की कलेक्शन की है ।तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में लगभग 8 करोड़ के आसपास कलेक्शन की है।
वही बात करें इस फिल्म के दूसरे दिन कलेक्शन की तो इस फिल्म के दूसरे दिन कलेक्शन में और भी गिरावट दिख रही है । Khel Khel Mein फिल्म अपने दूसरे दिन में इंडिया में लगभग 3 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली है।
Image: Instagram
लेटेस्ट पोस्ट: इसरो ने लांच किया भारत का सबसे छोटा रॉकेट, जानें इसकी कुछ खूबियां
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, एथलीट्स ने गिफ्ट किये कई उपहार
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।