Khan Sir Arrested in Patna: भारत में लाखों की संख्या में छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इन्हीं परीक्षाओं में से एक बीपीएससी बिहार में आयोजित की जाने वाली एक मुख्य परीक्षा है। इसकी तैयारी भी हजारों की संख्या में छात्र करते हैं।
इस परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू में पास होने के बाद ही किसी भी स्टूडेंट का सेलेक्शन होता है। आने वाली 13 दिसंबर को इस परीक्षा का प्री एग्जाम होना है। इस बार BPSC की प्री परीक्षा में नार्मलाइजेशन को लागू किया गया है। जिसके बाद से ही तैयारी करने वाले छात्रों में रोष है।
Khan Sir Arrested in Patna: बीपीएससी में नार्मलाइजेशन हटाने को लेकर प्रदर्शन, खान सर हुए गिरफ्तार
क्या होता है नार्मलाइजेशन
प्री एग्जाम में जिस नार्मलाइजेशन को लागू किया गया है, उसे जानना बेहद जरुरी है। जब एक साथ किसी परीक्षा में बहुत ज्यादा स्टूडेंट शामिल होते हैं तो परीक्षा को दो शिफ्ट में कराया जाता है। इसके लिए पेपर के कई सेट बनाए जाते हैं।
ऐसे में यदि किसी स्टूडेंट के पहली शिफ्ट के पेपर में कम नंबर आते हैं और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा में ज्यादा नंबर आते हैं तो रिजल्ट बनाते समय दोनों पेपर का एवरेज निकाला जाता है। इसे ही नार्मलाइजेशन कहते हैं।
क्या पड़ता है प्रभाव
नार्मलाइजेशन के आधार पर जब रिजल्ट बनता है तो जिस स्टूडेंट के पेपर आसान रहते हैं, उनके सेलेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। वहीं दूसरी तरफ कठिन पेपर देने वाले स्टूडेंट के नंबर कम आते हैं और वो सेलेक्ट नहीं हो पाते।
छात्र कर रहे विरोध
नार्मलाइजेशन नियम के विरोध में पटना में बीपीएससी के ऑफिस के सामने हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच छात्रों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। जिस पर खान सर सहित तेजस्वी यादव ने भी आपत्ति जाहिर की है।
छात्रों के समर्थन में कूदे खान सर।
बिहार के #KhanSir हैं जो छात्रों के साथ न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं, जेल भी जा रहे हैं ।
बिहार वालों इस शिक्षक का साथ कभी मत छोड़ना…#BPSC_NO_NORMALIZATION#KhanSirPatna #KhanSirArrested pic.twitter.com/xvW0tMBnhW— Imran Syed Danish (@ImranSyedDanis1) December 6, 2024
खान सर पहुंचे छात्रों के बीच
बीपीएससी ऑफिस के बाहर जब छात्रों की भीड़ बढ़ने लगी तो स्टूडेंट को गर्दनीबाग धरना स्थल पर भेज दिया गया। इसी बीच खबर सुनकर छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय खान सर स्टूडेंट से मिलने पहुंचे।
वहां पहुंच कर खान सर ने सभी छात्रों का पक्ष लेते हुए कहा कि बीपीएससी द्वारा लागू इस नियम को छात्रों के लिए अहित बताते हुए सरकार और आयोग द्वारा वापस लेने की बात की। अपनी बात कहते हुए खान सर भी सभी छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने नार्मलाइजेशन को छात्रों के लिए सही नहीं बताया।
बिहार में बीजेपी समर्थित नीतीश कुमार की सरकार में युवाओं को दौड़ा-दौड़कर नौकरी बांटी जा रही है।#BPSC_NO_NORMALIZATION pic.twitter.com/o4mYQXFazO
— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) December 6, 2024
पुलिस ने लिया हिरासत में
छात्रों के साथ खान सर के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर जा कर खान सर को वापस जाने के लिए कहा। लेकिन खान सर के इंकार करने पर उन्हें पुलिस की जिप्सी में बैठा कर वहां से बाहर ले जाया गया।
Khan Sir has been arrested by Patna Police for standing in support of BPSC students.
We stand with Khan Sir. #खान_सर_की_गिरफ्तारी_वापस_लो#Khan_Sir#KhanSirPatna#khan_sir_ko_riha_karo#BPSC #BPSC_NO_NORMALIZATION#BPSC_70th#Patna #बिहारपुलिसpic.twitter.com/fZIiNr4gee
— DIVYANSHU SINGH (@divyansh5050) December 6, 2024
खान सर की गिरफ्तारी से छात्रों में आक्रोश
धरनास्थल से खान सर को जबरदस्ती ले जाने के बाद सभी स्टूडेंट में बेहद आक्रोश है। स्टूडेंट सोशल मीडिया पर भी अपना विरोध कर रहे हैं । इसके साथ साथ परीक्षा का बहिष्कार करने की चेतावनी भी छात्रों द्वारा दी जा रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कलेक्शन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।