ट्रेंडिंग
Kerala Nipah Virus Outbreak: केरल में तेजी से फैल रहा निपाह वायरस, वायरस से 14 साल के बच्चे की मौत से मचा हड़कंप।
Kerala Nipah Virus Outbreak: केरल में एक बार फिर निपाह वायरस ने ढाया कहर, इस खतरनाक वायरस संक्रमण ने केरल में एक 14 साल के बच्चे की जान ले ली। जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस 14 साल के बच्चे में निपाह वायरस (Kerala Nipah Virus Outbreak) से संक्रमित होने की खबर आ रही थी जिसके बाद से उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब खबर आ रही है कि 14 साल के बच्चों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक इस बच्चे को 10 दिन पहले अचानक बुखार शुरू हो गया था, इसके बाद से उसे उल्टी और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं आने लगी थी। निजी अस्पताल में जांच के दौरान निपाह वायरस (Kerala Nipah Virus Outbreak) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद से इलाज के दौरान ही बच्चों की मौत हो गई।
Kerala Nipah Virus Outbreak: कोविड से भी ज्यादा खतरनाक है यह वायरस, जानिए क्या है निपाह वायरस?
आपको बता दे निपाह वायरस (Kerala Nipah Virus Outbreak) कोविड से भी ज्यादा खतरनाक और जानलेवा बीमारी है जो की जानवरों से फैलता है। निपाह वायरस को जूनोटिक डिजीज भी कहा जाता है, जो चमगादड़ और सूअर से इंसानों में फैल सकता है। हाल ही में निपाह वायरस से केरल में एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है तो वहीं 60 से भी ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जो अभी हाई रिस्क पर हैं।
केरल में हाई अलर्ट, जानिए कैसे फैलता है निपाह वायरस?
केरल के मलप्पुरम में फैले एक वायरस ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। केरल में 14 वर्षीय बच्चे की मौत के उपरांत केरल सरकार ने हाई लेवल की मीटिंग रखी जिसके बाद से केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
#Nipah outbreak: 14-year-old boy in #Kerala‘s #Malappuram tests positive for virus; govt issues alert | https://t.co/JtXiV7qtrV pic.twitter.com/HYDM6TeVKC
— Economic Times (@EconomicTimes) July 21, 2024
अगर बात करें कि यह वायरस इंसानों में कैसे फैलता है तो यह मुख्य रूप से संक्रमित चमगादड़ों, उनकी लार या दूषित भोजन के संपर्क में आने से वायरस फैल सकता है। इसके अलावा यह संक्रमण इंसानों से इंसानों में भी देखा गया है।
निपाह वायरस के लक्षण।
Kerala Nipah Virus Outbreak: WHO के मुताबिक निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है, यह बीमारी दूषित भोजन या दूसरे की बॉडी में भी फैल सकता है। ऐसे में हम आपको इस वायरस से जुड़े कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप इस वायरस से फैले बीमारी का पता लगा पाएंगे।अब बात करें निपाह वायरस के लक्षणों की तो शुरुआती लक्षणों में अक्सर बुखार,सिर दर्द, उल्टी और मांसपेशियों में दर्द शामिल होता है।
इसके अलावा संक्रमण बढ़ने पर सांस लेने में तकलीफ, खांसी और गले में दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। तो कुछ गंभीर मामलों में वायरस संक्रमण से व्यक्ति को कोमा, दिल का दौरा, और इंसेफेलाइटिस, इत्यादि। जैसी दिक्कतें आ सकती है कुछ मामलों में मरीज की मौत भी हो सकती है।
लेटेस्ट पोस्ट: IMD की अगले तीन दिनों तक पूरे देश में भारी बारिश होने की चेतावनी
इसे भी पढ़ें: यात्रा करते समय अपनी सेफ्टी का कैसे रखें ध्यान, जानें कुछ टिप्स
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
ट्रेंडिंग
Akshay Kumar Eye Accident News: हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय कुमार हुए घायल।
Akshay Kumar Eye Accident News : बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार को लगी गंभीर चोट हाउसफुल 5 के सेट पर एक्शन करते वक्त हुआ बड़ा हादसा स्टंट करते वक्त आंख में चोट लग गयी है। अब पट्टी बांधकर घर पर रेस्ट कर रहे हैं अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार के लिए किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। एक्टर खुद अपने आप में परफेक्शन का जीता जागता एग्जांपल है ।अक्षय की एक्टिंग लुक्स पर्सनालिटी और तो और डैशिंग अंदाज फैंस के सर चढ़कर बोलता है। लेकिन अब राउडी राठौर के इस जरा सी लापरवाही पड़ रही है उन्हीं पर भारी एक चूक से आ गई है बेड रेस्ट की नौबत।
Akshay Kumar Eye Accident News: जानें पूरा मामला
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार के साथ ये हादसा हाउसफुल 5 की सेट पर हुआ है। बताया जा रहा है एक स्टंट सीन करते वक्त उड़ती हुई एक चीज उनकी आंख में जा लगी जिससे उनकी आंख में चोट लग गई है।
इसके बाद सेट पर तुरंत आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। जिन्होंने अक्षय की आंख का ट्रीटमेंट किया ।फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।चोट के वजह से अक्षय के आंख पर पट्टी बांधनी पड़ी। वही अक्षय फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं।
जाने हाउसफुल 5 मूवी के बारे में।
New #Housefull5 content
The set and costumes look lavish.#AkshayKumar #JacquelineFernandez #RiteishDeshmukh pic.twitter.com/PK6jPJOUsL— Yelhsa Andrea Thermopolis 🔮 (@JacquelineChr1s) November 27, 2024
बता दे हाउस फुल एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे ,जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाकिरे दोबारा से देखने को मिलेंगे पिछले लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे अक्षय कुमार को हाउसफुल 5 से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय हाउसफुल 5 के लिए खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2025 में थिएटर में रिलीज होगी।
कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्में।
एक्टर अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्मों के लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रामसेतु का अक्षय कुमार की ये फिल्म कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से फ्लॉप रही थी फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ की कमाई की थी।
amidst high security when khiladi touched the fan’s hand then see the fan’s reaction🥺❤#AkshayKumar pic.twitter.com/2xv7JnHkf1
— 𝙎𝙬𝙚𝙩𝙖 (@Swetaakkian) December 13, 2024
तो इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 175 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन जब यह फ्रेंड थिएटर मे रिलीज हुई तो दर्शकों को निराश किया फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ का ही कलेक्शन पूरा किया था।
तो वही फिल्म सेल्फी, बच्चन पांडे, वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई ऐसे कई फ्लॉप फिल्में अक्षय के नाम रहे हैं।
Image: Twitter
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
ट्रेंडिंग
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: पुष्पा 2 के एक्टर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कसा पुलिस ने शिकंजा, हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी।
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: हैदराबाद टास्क फोर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ के लिए वो चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर गए ये खबर मिलते ही देशभर में आलू अर्जुन के फैंस के बीच सनसनी दौड़ गई।
हैदराबाद पुलिस ने ये गिरफ्तारी पुष्पा टू द रूल रिलीज के 1 दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हुई स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़ी पुछताछ के लिए की है।
संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन अपने दोस्त और पुष्पा 2 के म्यूजिक कंपोजर डीएसपी के साथ बिना किसी अनाउंसमेंट के रात 9:30 बजे स्क्रीनिंग पर पहुंच गए थे। अल्लू अर्जुन के अनअनाउंस थियेटर पर पहुंचने पर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत भी हो गई थी।
साथ ही उसका बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया था। इस मामले में थिएटर के मालिकों के साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी और बताया गया कि उनकी लापरवाही बेइंतजामी के चलते ये भगदड़ और उसमें एक महिला की मौत हुई।
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: अल्लू अर्जुन ने इस FIR को खारिज करने के लिए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की।
कोर्ट में अल्लू अर्जुन ने इस FIR को खारिज़ करने की याचिका भी दाखिल की। वही साउथ सुपरस्टार ने कहा है कि वो पहले भी अपने फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान आते रहे हैं। लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई उन्होंने थिएटर मैनेजमेंट और एसीपी को अपने थिएटर आने की जानकारी दी थी।
उनके मुताबिक उन्होंने कोई लापरवाही नहीं की। इससे पहले 7 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस घटना पर अपना दुख जताया था और फैमिली को 25 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया था।
हालांकि अल्लू अर्जुन के इस कदम को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया गया कि वो पैसे देकर मामले को शांत करना चाहते हैं। हैदराबाद में हुई फिल्म की पहली सक्सेस मीट पर भी अल्लू अर्जुन ने इस हादसे को लेकर अपनी तकलीफ जाहिर की थी।
कब हुई गिरफ्तारी।
#BREAKING:#AlluArjun arrested in Sandhya theatre stampede case.. #Pushpa2 #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/b1zPJoIGrO
— im.pratheesh (@KettavaN6474) December 13, 2024
12 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने दिल्ली जाकर पुष्पा के 1000 करोड़ के कलेक्शन का जश्न मनाया और बीती देर रात वो वापस हैदराबाद पहुंचे। आज सुबह हैदराबाद पुलिस उन्हें अरेस्ट करके चिकड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई जिसके जूरिडिक्शन में ये हादसा हुआ था।
अरेस्ट के वीडियो में अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को समझाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी नजर आ रहे हैं।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे
FIR में अल्लू अर्जुन पर लगे चार्जेस में से सेक्शन 105 में से जो पब्लिक ऑर्डर और सेफ्टी को डिस्टर्ब करने के लिए लगाया जाता है जो की एक गैर जमानत ऑफेंस है।
भारत न्याय संहिता के सेक्शन 118 एक जो भी पब्लिक ऑर्डर और सेफ्टी को डिस्टर्ब करने के लिए और बी BNS सेक्शन 3 और 5 जिसमें पब्लिक सेफ्टी और बिहेवियर नॉर्म्स को वायलेंट करने के चार्ज है।
हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची थी भगदड़, जाने पूरा मामला।
दरअसल ये बात है 4 दिसंबर की उस रात की जिसे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।जगह थी हैदराबाद का संध्या थियेटर जब पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान उस वक्त भगदड़ मच गई थी। जब खुद अल्लू अर्जुन अपने फैंस से मिलने पहुंच गए अल्लू अर्जुन के आने की खबर सुनके फैंस पागल हो गए।
1002 CRORES 🔥
RULING BOX OFFICE RECORDS 💥💥💥#PUSHPA2HitsFastest1000Cr#Pushpa2 #Pushpa2TheRule#WildFirePushpa pic.twitter.com/mle0fgurPD
— Pushpa (@PushpaMovie) December 11, 2024
टिकट न मिल पाने का दुख जिन लोगों को था उन्होंने सोचा कि अल्लू अर्जुन का एक बार दीदार हो जाए फिल्म तो बाद में देख लेंगे लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसा माहौल बन गया। बेकाबू भीड़ में धक्का मुक्की होने लगी कई लोग दबने लगे कई घायल हुए और देखते ही देखते संध्या थियेटर में पुष्पा 2 का प्रीमियम एक त्रासदी में बदल गया इसी दौरान रेवती नाम की महिला जो अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आई थी भीड़ में दम घुटने की वजह से बेहोश हो गई।
आनन फानन में पुलिस ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संध्या थिएटर के भगदड़ में रेवती का मासूम बेटा भी बुरी तरह से घायल हो गया था।
दिल्ली में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी!!
इमेज सोर्स: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर