TheRapidKhabar

Kaziranga National Park in Hindi: काजीरंगा नेशनल पार्क

Kaziranga National Park in Hindi: काजीरंगा नेशनल पार्क

Kaziranga National Park in Hindi

Kaziranga National Park in Hindi: भारत के असम में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क भारत का बेहद प्रसिद्ध नेशनल पार्क है। यह पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल है। काजीरंगा पार्क को मुख्य रूप से भारतीय गैंडों के संरक्षण के लिए जाना जाता है।

Kaziranga national park in hindi-rhino

इमेज क्रेडिट:  Wikipedia

Kaziranga National Park in Hindi: काजीरंगा नेशनल पार्क के बारे में

काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडों की कुल संख्या लगभग 25,000 से ऊपर है, जो कि पुरे विश्व में पाए जाने वाले गैंडों का लगभग दो-तिहाई है। इस पार्क में हाथियों, हिरणों को भी संरक्षित किया जाता है। यह पार्क विशाल ब्रह्मपुत्र नदी के समीप ही स्थित है।

Kaziranga national park in hindi

इमेज क्रेडिट:  Wikipedia

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में चार रेंज हैं, जिनके नाम कोहोरा, बागोरी, अगराटोली और बुरापहार रेंज हैं। ये सभी रेंज पार्क में जीप सफारी की बेहतरीन सुविधा प्रदान करते हैं। इससे यहाँ पर आने वाले पर्यटक जीप सफारी की मदद से गैंडों और अन्य जानवरों को नजदीक से देखने का अनुभव उठाते हैं। यह अनुभव बेहद रोमांचकारी होता है।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GPlus (@guwahatiplus)

credit: Official Instagram of Kaziranga, Assam

इस जीप सफारी के लिए सभी सैलानियों को पहले से बुकिंग करानी पड़ती है। राष्ट्रीय उद्यान घोषित होने के बाद से यहाँ पर बंगाल टाइगर, हिरण, हाथियों, जलीय भैंसो और गैंडों को संरक्षित करने का काम किया गया। वर्तमान में काजीरंगा नेशनल पार्क से लगभग 37 से भी ज्यादा नेशनल हाईवे गुजरते हैं।

Kaziranga national park in hindi-deer

इमेज क्रेडिट:  Wikipedia

काजीरंगा नेशनल पार्क के बारे में कुछ रोचक तथ्य प्रसिद्ध हैं:

1. इस पार्क को यूनेस्को ने अपनी विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया है।

2. काजीरंगा नेशनल पार्क, अफ्रीका के अलावा एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ तेंदुए और रॉयल बंगाल टाइगर्स पाए जाते हैं।

3. इस पार्क को अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1905 में बनाया गया था और अब इसका स्वरुप और भी आकर्षक हो गया है।

4. इस पार्क में घूमने का असली मज़ा मार्च के बाद गर्मियों में ही आता है।

5. काजीरंगा नेशनल पार्क में कभी गिद्धों की सात प्रजातियाँ पायी जाती थी, परन्तु इनमें से वर्तमान में केवल चार ही बची हैं।

6. यह पार्क हिमालय के पास के एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है और इसके आस-पास के क्षेत्र में घने जंगल भी स्थित हैं।

अगर आप एक वन्यजीव प्रेमी हैं या आपको ट्रेवल करना बेहद पसंद है तो आपको भारत के इस प्रसिद्ध पार्क को देखने जरूर जाना चाहिए।

ऑफिसियल वेबसाइट: काजीरंगा नेशनल पार्क


इमेज क्रेडिट:  Wikipedia

और पढ़ें:  Abdominal Bloating: 5 तरीके जिससे पेट फूलना होगा बंद।

लेटेस्ट पोस्ट:  Howler Monkey Facts: हाउलर बंदरों के बारे में 10 रोचक तथ्य

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To