Kathua Cloudburst News- धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर पिछले कुछ दिनों से भयंकर बाढ़ और तबाही से जूझ रहा है। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से जहाँ सैकड़ों लोग लापता है, वहीं अब जम्मू के कठुआ में भी बादल फट गया है। इससे पूरे इलाके में भीषण बाढ़ और तबाही का मंजर है।
Kathua Cloudburst News- जम्मू के कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने से भीषण तबाही
किश्तवाड़ में भारी तबाही
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से सैकड़ों लोग लापता है। यहां मचैल माता मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, इसी दौरान यहां बादल फट गया। इससे पूरे क्षेत्र में भीषण बाढ़ आ गई। तीन दिन से लगातार राहत और बचाव कार्य चालू है।
अब कठुआ में फटा बादल
Cloudburst hits remote village in Kathua; 4 dead, 6 injured; houses buried under rubble; relief & rescue operations underway | @suniljbhat reports#ITVideo | @anchorAnjaliP pic.twitter.com/Rh5tQTVbxv
— IndiaToday (@IndiaToday) August 17, 2025
किश्तवाड़ में अभी बचाव कार्य पूरा भी नहीं हुआ था कि अब जम्मू के कठुआ में 17 अगस्त की भोर में बादल फटने की खबर मिल रही है। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने सैकड़ों घरों को नष्ट कर दिया है।
इससे लोग बाढ़ के साथ बह गए हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें लोगों की चीख पुकार सुनी जा सकती है।
सड़क, रेलवे ट्रैक और घरों को भारी नुकसान
VIDEO | Kishtwar cloudburst: Relief and rescue operation underway.
Flash floods triggered by the cloudburst struck Chisoti, the last motorable village en route to the Machail Mata temple, at 12:25 pm on August 14, leaving 60 dead and over 100 injured.
(Full video available on… pic.twitter.com/U1VssRry2k
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2025
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में बादल फटने के बाद आई अचानक बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है। इस बाढ़ में जिले के कई राजमार्ग के साथ ही रेलवे ट्रैक को भी भयंकर नुकसान हुआ है।
बादल फटने के बाद सैकड़ों की संख्या में घर बाढ़ के पानी में बह गए हैं। इससे लोग लापता तो हुए ही हैं, अधिकतर लोगों के बाढ़ के पानी में बहने की भी आशंका है।
युद्धस्तर पर जारी है बचाव कार्य
J&K | Indian Army, NDRF, SDRF, Police and local administration are engaged in a search and rescue operation in flash flood-hit Chasoti village in Kishtwar district.@adgpi @NDRFHQ#KishtwarCloudburst pic.twitter.com/h9kBN5YBkC
— newspointJ&K (@NewspointjK) August 17, 2025
सेना, NDRF और SDRF के अलावा स्थानीय लोग तेजी से राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भीषण त्रासदी में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं। हालांकि यह आंकड़ा पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लापता लोगों में अधिकतर मचैल माता के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु शामिल हैं।
बदल रहा है जम्मू का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो पिछले कुछ सालों से जम्मू कश्मीर का मौसम लगातार बदल रहा है। यहां पहले की तुलना में बादल फटने, लैंडस्लाइड और बाढ़ की घटनाओं की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।
An upper air cyclonic circulation lay over west central and adjoining northwest Bay of Bengal off south Odisha and north Andhra Pradesh coasts extending upto 9.6 km above mean sea level tilting southwestwards with height, at 0530 hrs IST of today, the 17th August 2025. Under its… pic.twitter.com/EhVJbZH3pM
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 17, 2025
वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले एक दशक के दौरान जम्मू कश्मीर के टेंपरेचर में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को भी मौसम परिवर्तन के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।
पिछले कुछ सालों में जम्मू कश्मीर में पर्यटन की वजह से भी काफी भीड़ इकठ्ठा होने लगी है, जो यहां के तापमान को लगातार बढ़ा रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार बादल फटने की कई घटनाएं हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिली हैं लेकिन जम्मू कश्मीर के मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है।
पीएम मोदी समेत मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
किश्तवाड़ और कठुआ में बादल फटने के बाद आई भीषण बाढ़ में लोगों के लापता होने की खबर के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल समेत सीएम उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी लगातार बचाव कार्यों पर नजर रखे हुए हैं।
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुद लगातार राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दे रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके।
Spoke with the Lieutenant Governor and Chief Minister of Jammu and Kashmir regarding the cloudburst in Kathua. Relief and rescue operations are being carried out by the local administration and NDRF teams have also been rushed to the site. Assured every support from the Modi…
— Amit Shah (@AmitShah) August 17, 2025
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ और कठुआ में आई इस भीषण त्रासदी में कई मंदिर, घर के साथ पुल, सड़क मार्ग, रेलवे ट्रैक के अलावा पुलिस और आर्मी की चौकियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके बावजूद भारतीय सेना और NDRF के जवान बचाव कार्य में जुट हुए हैं।
समाचार लिखे जाने तक इस घटना में अभी कुछ ही लोगों को जिंदा बचाया जा सका है। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल है, जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
किन्नौर में बादल फटने से तबाही, किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।