The Rapid Khabar

Karnataka SBI Bank Robbery News- मिलिट्री यूनिफार्म में आये लुटेरों ने कर्नाटक के SBI बैंक में की दिनदहाड़े लूटपाट

Karnataka SBI Bank Robbery News- मिलिट्री यूनिफार्म में आये लुटेरों ने कर्नाटक के SBI बैंक में की दिनदहाड़े लूटपाट

Karnataka SBI Bank Robbery News

Karnataka SBI Bank Robbery- कर्नाटक में बैंक में एक बड़ी लूटपाट की घटना की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक से लगभग 21 करोड़ की लूट की गई है।

Karnataka SBI Bank Robbery News- कर्नाटक के एसबीआई बैंक में करोड़ों की लूट, दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

Karnataka sbi bank robbery news

कहां की है घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना कर्नाटक के विजयपुरा जिले के SBI Bank की है। इस बैंक में सेना की वर्दी पहनकर आए नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार 16 सितंबर को शाम को घटित हुई।

मिलिट्री ड्रेस में बैंक में घुसे नकाबपोश

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मैनेजर से मिली जानकारी के बाद बताया कि बदमाश बैंक में सेना की वर्दी पहनकर आए थे। बैंक में घुसते ही उन्होंने पिस्टल और अन्य हथियारों की मदद से बैंक मैनेजर, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को बांध दिया। उसके बाद नकाबपोश बदमाश बैंक में जमा किए हुए करोड़ों रुपयों और जेवरों को लेकर चलता बने।

लगभग 21 करोड़ की लूट को दिया अंजाम

बैंक मैनेजर से पूछताछ के बाद यह जानकारी सामने आई है कि बैंक में अकाउंट ओपन कराने के लिए बदमाशों ने करीब 21 करोड़ की लूटपाट की है। इनमें कैश के साथ साथ गोल्ड ज्वेलरी भी शामिल है।

लूट में इस्तेमाल गाड़ी मिली

मंगलवार को हुई इस लूटपाट के बाद कर्नाटक पुलिस ने जब छानबीन की तो सीसीटीवी में लुटेरे महाराष्ट्र की तरफ जाते दिखे। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की सूचना दी गई।

कर्नाटक पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त प्रयास से लूट में इस्तेमाल की गई गाड़ी को महाराष्ट्र के पंढरपुर में खोज निकाला गया। हालांकि जब गाड़ी मिली तो वह एकदम खाली और लावारिश थी। CCTV फुटेज की मदद से गाड़ी की पुष्टि की जा चुकी है।

नकली नंबर प्लेट का किया इस्तेमाल

पुलिस के अनुसार लुटेरों ने बैंक में लूट के दौरान जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया, उसे एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने के लिए नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया। जिस जगह से पुलिस को गाड़ी मिली है, उसमें से एक नकली नंबर प्लेट भी बरामद किया गया है।

समाचार लिखे जाने तक लुटेरे फरार हैं और पुलिस की हिरासत में नहीं आए हैं। कर्नाटक पुलिस के साथ महाराष्ट्र पुलिस भी लूट में शामिल नकाबपोशों को तलाश कर रही है। इसके लिए बॉर्डर पर नाकेबंदी के साथ CCTV कैमरों की भी मदद ली जा रही है।


इमेज सोर्स: Twitter

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 वर्ष की आयु में निधन

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To