Karnataka SBI Bank Robbery- कर्नाटक में बैंक में एक बड़ी लूटपाट की घटना की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक से लगभग 21 करोड़ की लूट की गई है।
Karnataka SBI Bank Robbery News- कर्नाटक के एसबीआई बैंक में करोड़ों की लूट, दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम
कहां की है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना कर्नाटक के विजयपुरा जिले के SBI Bank की है। इस बैंक में सेना की वर्दी पहनकर आए नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार 16 सितंबर को शाम को घटित हुई।
मिलिट्री ड्रेस में बैंक में घुसे नकाबपोश
Robbers Take Away With 8 Crore Cash Shackle SBI Bank Manager And Staff At Vijayapura#Tv9Kannada #StateBankOfIndia #BankRobbery #Vijayapura #BankRobberyAtVijayapura #GoldTheftInBank #KannadaNews pic.twitter.com/p2PNvnWvCV
— TV9 Kannada (@tv9kannada) September 16, 2025
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मैनेजर से मिली जानकारी के बाद बताया कि बदमाश बैंक में सेना की वर्दी पहनकर आए थे। बैंक में घुसते ही उन्होंने पिस्टल और अन्य हथियारों की मदद से बैंक मैनेजर, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को बांध दिया। उसके बाद नकाबपोश बदमाश बैंक में जमा किए हुए करोड़ों रुपयों और जेवरों को लेकर चलता बने।
लगभग 21 करोड़ की लूट को दिया अंजाम
बैंक मैनेजर से पूछताछ के बाद यह जानकारी सामने आई है कि बैंक में अकाउंट ओपन कराने के लिए बदमाशों ने करीब 21 करोड़ की लूटपाट की है। इनमें कैश के साथ साथ गोल्ड ज्वेलरी भी शामिल है।
लूट में इस्तेमाल गाड़ी मिली
मंगलवार को हुई इस लूटपाट के बाद कर्नाटक पुलिस ने जब छानबीन की तो सीसीटीवी में लुटेरे महाराष्ट्र की तरफ जाते दिखे। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की सूचना दी गई।
कर्नाटक पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त प्रयास से लूट में इस्तेमाल की गई गाड़ी को महाराष्ट्र के पंढरपुर में खोज निकाला गया। हालांकि जब गाड़ी मिली तो वह एकदम खाली और लावारिश थी। CCTV फुटेज की मदद से गाड़ी की पुष्टि की जा चुकी है।
नकली नंबर प्लेट का किया इस्तेमाल
VIDEO | Vijayapura, Karnataka: A gang of masked men struck at State Bank of India branch looting cash and gold worth crores on Tuesday evening. Police have launched manhunt to nab the criminals.#Bankloot #KarnatakaNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/51eq1Jen6Y
— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2025
पुलिस के अनुसार लुटेरों ने बैंक में लूट के दौरान जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया, उसे एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने के लिए नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया। जिस जगह से पुलिस को गाड़ी मिली है, उसमें से एक नकली नंबर प्लेट भी बरामद किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक लुटेरे फरार हैं और पुलिस की हिरासत में नहीं आए हैं। कर्नाटक पुलिस के साथ महाराष्ट्र पुलिस भी लूट में शामिल नकाबपोशों को तलाश कर रही है। इसके लिए बॉर्डर पर नाकेबंदी के साथ CCTV कैमरों की भी मदद ली जा रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 वर्ष की आयु में निधन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।