Kannauj Road Accident Latest News: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर के पास भीषड़ सड़क हादसा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है।
जहां एक डबल डेकर बस जो आगरा के तरफ जा रही थी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें 8 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं 40 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
Kannauj Road Accident Latest News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कि घायलों की मदद।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी का आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से काफिला गुजर रहा था और घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद भी की। स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों एवं एंबुलेंस को सूचना दिया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा,भयंकर मंजर!#Lucknow #kannauj #AgraLucknowExpressway #Accident #UPNews pic.twitter.com/1KoZs5UOvd
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 6, 2024
बताया जा रहा है कि स्वतंत्र देव सिंह घटनास्थल पर तब तक मौजूद थे जब तक सभी घायलों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया इसके बाद ही वे वहां से रवाना हुए।
#कन्नौज_ब्रेकिंग
📍आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस और टैंकर की टक्कर के बाद बस पलटी।➡️ 5 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल।
➡️ घायलों को अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
➡️ पुलिस व यूपीडा कर्मी बचाव कार्य में जुटे।#Kannauj #Accident #BreakingNews @kannaujpolice pic.twitter.com/3B42VS8U5l— SIYASAT PAR NAZAR (@nazar_par) December 6, 2024
लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी डबल डेकर बस।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की वजह से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। ऐसे में मौके पर आसपास के अस्पतालों के एम्बुलेंस को रेस्क्यू में लगाया गया और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दे शुक्रवार दोपहर को करीब 50 यात्रियों को लेकर एक डबल डेकर स्लीपर बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली के लिए निकली थी।
#कन्नौज में #लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा..हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत..19 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया..डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी..सकरावा क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ हादसा..#Kannauj @kannaujpolice @Uppolice pic.twitter.com/MmfH7BUnAh
— जनता की आवाज़ (पत्रकार) (@tyagivinit7) December 6, 2024
दोपहर करीब 1:00 बजे एक्सप्रेसवे पर सकरावा थाना क्षेत्र में अचानक बेकाबू हो गई और बेकाबू बस एक्सप्रेसवे के डिवाइडर पर लगे पौधों को पानी दे रहे टैंकर में जाकर टकरा गई। इसके बाद बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Image: Twitter
BPSC की परीक्षा में बदलाव को लेकर पटना में प्रदर्शन, खान सर हुए गिरफ्तार!!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।