Kanker Naxal Encounter- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। खबरों के मुताबिक इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है।
Kanker Naxal Encounter- सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
कैसे शुरू हुई गोलीबारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांकेर और गरियाबंद बॉर्डर पर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला किया गया।
जवाबी कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। चारों तरफ से घिरे होने के बाद नक्सली ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। हालांकि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर हो गए हैं।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
नक्सलियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों की तलाशी में नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं। घटनास्थल से पुलिस को SLR, राइफल और 12 बोर के कई पिस्टल भी मिले हैं।
पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस एनकाउंटर के बाद भी उस क्षेत्र में और नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है। इसलिए सुरक्षाबलों की स्पेशल टीम कांकेर और उसके आसपास के पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
मारे गए नक्सलियों पर था लाखों का इनाम
Naxal Encounter : कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए #naxalite #naxalencounter #chhattisgarh #naxalattack #naxumreviews #news24mpcg@lalluram_news pic.twitter.com/YZW2Xq14YM
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) September 28, 2025
कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जो तीन नक्सली मारे गए हैं, उनके ऊपर लगभग 14 लाख का इनाम था। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में श्रवण, राजेश और बसंती शामिल हैं।
इनमें श्रवण के ऊपर 8 लाख, राजेश के ऊपर 5 लाख और बसंती के ऊपर एक लाख का इनाम पुलिस और सरकार की तरफ से रखा हुआ था।
अब तक सैकड़ों नक्सली हुए ढेर
Three Naxalites killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Kanker#Naxalites #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #Kanker #encounterhttps://t.co/xIg64iVKdB
— IndiaTV English (@indiatv) September 28, 2025
केंद्र सरकार की नक्सल मुक्त नीति के तहत सभी नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों का खात्मा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़, झारखंड के अलावा ओडिशा के कई ऐसे इलाके अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक साल 2025 में लगातार हो रहे एनकाउंटर में लगभग 250 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश के ऊपर लाखों का इनाम भी पुलिस टीम ने रखा हुआ था।
गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। सुरक्षाबल भी पहले से अधिक सक्रिय हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
हॉलीवुड स्टार सेलेना गोमेज़ ने रचाई शादी, म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको बने जीवनसाथी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।