The Rapid Khabar

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी 

Kanker Naxal Encounter- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। खबरों के मुताबिक इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

Kanker Naxal Encounter- सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी

Kanker naxal encounter

कैसे शुरू हुई गोलीबारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांकेर और गरियाबंद बॉर्डर पर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला किया गया।

जवाबी कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। चारों तरफ से घिरे होने के बाद नक्सली ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। हालांकि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर हो गए हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

नक्सलियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों की तलाशी में नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं। घटनास्थल से पुलिस को SLR, राइफल और 12 बोर के कई पिस्टल भी मिले हैं।

पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस एनकाउंटर के बाद भी उस क्षेत्र में और नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है। इसलिए सुरक्षाबलों की स्पेशल टीम कांकेर और उसके आसपास के पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

मारे गए नक्सलियों पर था लाखों का इनाम

कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जो तीन नक्सली मारे गए हैं, उनके ऊपर लगभग 14 लाख का इनाम था। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में श्रवण, राजेश और बसंती शामिल हैं।

इनमें श्रवण के ऊपर 8 लाख, राजेश के ऊपर 5 लाख और बसंती के ऊपर एक लाख का इनाम पुलिस और सरकार की तरफ से रखा हुआ था।

अब तक सैकड़ों नक्सली हुए ढेर

केंद्र सरकार की नक्सल मुक्त नीति के तहत सभी नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों का खात्मा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़, झारखंड के अलावा ओडिशा के कई ऐसे इलाके अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक साल 2025 में लगातार हो रहे एनकाउंटर में लगभग 250 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश के ऊपर लाखों का इनाम भी पुलिस टीम ने रखा हुआ था।

गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। सुरक्षाबल भी पहले से अधिक सक्रिय हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

हॉलीवुड स्टार सेलेना गोमेज़ ने रचाई शादी, म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको बने जीवनसाथी

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To