Kangana Ranaut Slapped at Chandigarh Airport: कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पहले वह अपने साड़ी के आकर्षक लुक्स के लिए चर्चा में थीं। कंगना को हम सभी उनकी बेबाक तरीके से अपनी बातों को बोलने के लिए भी जानते हैं। वह ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बिना किसी से डरे अपनी बात को सामने रखती हैं।
चुनाव के दौरान भी वह बेहद लोकप्रिय हुई। पहले वह भाजपा में शामिल हुई और उसके बाद उनको हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी टिकट भी मिला। जिसने कंगना रनौत को और भी लोकप्रिय बनाया। इधर अब जब चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, तो एक्ट्रेस कंगना फिर से चर्चा में आ गयी हैं। परन्तु इस बार वह अपने एयरपोर्ट लुक्स के कारण नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर ही एक महिला जवान के द्वारा थप्पड़ मारने के कारण चर्चा में हैं।
Kangana Ranaut Slapped at Chandigarh Airport: कंगना रनौत को CISF सिक्योरिटी स्टाफ ने मारा थप्पड़
क्या है पूरी घटना
मंडी से चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया। यह घटना आज दोपहर लगभग 3 बजे के आस – पास की बताई जा रही है। कंगना चुनाव जीतने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली में होने वाली एक बैठक में भाग लेने जा रही थीं।
BREAKING NEWS | कंगना रनौत को थप्पड़ पड़ने की खबर
– CISF की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को मारा थप्पड़@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #Chandigarh #KanganaRanaut #BJP pic.twitter.com/sPZwdOKMow
— ABP News (@ABPNews) June 6, 2024
क्यों मारा थप्पड़
CISF की जिस लेडी कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मारा पहचान कर ली गयी है। उसका नाम कुलविंदर कौर है। जब महिला कांस्टेबल से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो कांस्टेबल ने नवनिर्वाचित सांसद कंगना से कहा कि यह थप्पड़ किसानों का अपमान करने वाले भाषण के कारण मारा है।
#KanganaRanaut slapped by a CISF constable, Kulwinder Kaur. She was reportedly upset with Kangana’s comments on farmers.
Despicable way of expressing ideological differences, especially when you’re wearing a uniform! pic.twitter.com/EH4DRqbKJu
— Roop Darak (Modi Ka Parivar) (@RoopDarak) June 6, 2024
कुलविंदर ने यह भी कहा कि जब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के विरोध में आंदोलन कर रहे थे, उस समय कंगना ने किसानों खिलाफ बयान दिया था, जिससे हमारे देश के किसानों का अपमान होहो रहा था। उन्हें भारत के किसानों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। (Kangana Ranaut Slapped at Chandigarh Airport)
एक्स पर ट्रेंड हो रहा है वीडियो
जैसे ही कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी और कई लोग वीडियो भी बनाने लगे। तभी थप्पड़ मारने की यह घटना हो गई। यह घटना भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। लोगों ने इसको एक्स पर शेयर करना शुरू कर दिया। जिसके कुछ ही देर बाद यह एक्स पर ट्रेंड करने लगा। वीडियो में कंगना को CISF अधिकारियों से बात करते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
इस घटना की मामूली रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कंगना बिना रिपोर्टर्स से बात किये सीधे दिल्ली के लिए निकल गयी। आपको बता दें कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से 5 लाख से भी ज्यादा वोट मिले हैं और वो पहली ऐसी पॉलिटिशियन बन गयी हैं जिन्हें इतने ज्यादा वोट मिले हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
इसे भी पढ़ें: लीची के कुछ अद्भुत फायदे और साइड इफेक्ट्स
लेटेस्ट पोस्ट: स्पोर्टी लुक वाली टाटा अल्ट्रोज़ रेसर जून में इस दिन होगी लॉन्च
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।