Kamakhya Express Derailed in Odisha- ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। असम और बेंगलुरु के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ओडिशा के चौद्वार में पटरी से उतर गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
Kamakhya Express Derailed in Odisha-ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
कब हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से असम के कामाख्या जा रही SMVT बेंगलुरु कामाख्या एसी एक्सप्रेस (Kamakhya Express Derailed) के 11 डिब्बे दोपहर लगभग 12 बजे के करीब पटरी से उतर गए।
यह हादसा ओडिशा के कटक के पास स्थित चौद्वार इलाके में हुआ। ट्रेन के 11 डिब्बों के डिरेल होने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।
राहत और बचाव कार्य हुआ शुरू
#WATCH | Cuttack, Odisha: 11 coaches of 12551 Bangalore-Kamakhya AC Superfast Express derailed near Nergundi Station in Cuttack-Nergundi Railway Section of Khurda Road Division of East Coast Railway at about 11:54 AM today. There are no injuries or casualties reported till now. pic.twitter.com/xBOMH4nRRh
— ANI (@ANI) March 30, 2025
घटना की खबर मिलते ही रेलवे के कई अधिकारियों सहित NDRF, मेडिकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। ट्रेन के अंदर मौजूद सभी यात्रियों को सकुशल निकाला जा रहा है। रेलवे के अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी यात्री सही सलामत अपने घरों तक पहुंच सकें।
ट्रेन की स्पीड थी धीमी
ओडिशा के रेलवे अधिकारी अशोक मिश्रा के अनुसार कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express Derailed) की स्पीड काफी धीमी थी। जिसकी वजह से एक भीषण हादसा टल गया। धीमी स्पीड होने के कारण ही किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।
कई ट्रेनों का रूट बदला गया
ओडिशा में हुए इस हादसे के बाद उस रूट की कई ट्रेनों का डाइवर्जन कर दिया गया है। इनमें 12822 धौली एक्सप्रेस, 12875 नीलांचल एक्सप्रेस, 22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On Kamakhya Express train derailed near Nergundi Railway Station in Cuttack, Ashoka Kumar Mishra, CPRO, East Coast Railway says “We got information about the derailment of some coaches of 12551 Kamakhya Superfast Express. As of now, we have the… pic.twitter.com/olrYv7CRRX
— ANI (@ANI) March 30, 2025
इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8991124238 भी जारी किया है। इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रेलवे अधिकारी जांच में जुटे
#WATCH | #Cuttack: 11 coaches of 12551 Bangalore-Kamakhya AC Superfast Express derailed near Nergundi Station in Cuttack-Nergundi Railway Section of Khurda Road Division of ECoR at about 11:54 AM today. No casualties reported till now.
More visuals from the spot#trainaccident… pic.twitter.com/uHswnDASHq
— Argus News (@ArgusNews_in) March 30, 2025
धीमी रफ्तार होने के बावजूद ट्रेन के डिरेल होने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसके लिए रेलवे के सीनियर ऑफिसर घटनास्थल पर मौजूद हैं। वे वहां जांच कर रहे हैं कि आखिर ट्रेन की स्लो स्पीड के बावजूद यह दुर्घटना कैसे हो गई।
इमेज सोर्स: Twitter
शार्प शूटर अनुज कनौजिया को UP STF ने जमशेदपुर में किया ढेर

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।