Kalpvasi Returned From Mahakumbh 2025- प्रयागराज महाकुंभ अब अपने समापन की तरफ है। महाकुंभ से कई अखाड़ों के साथ साथ 1 महीने से कल्पवास कर रहे कल्पवासी भी वापस आने की तैयारियों में जुट गए हैं।
प्रशासन भी सभी को सुरक्षित वापस भेजने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। कल्पवासियों को धीरे धीरे करके महाकुंभ मेला से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाचार लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी अपने शिविर को छोड़ कर वापस अपने घरों को लौट चुके हैं।
Kalpvasi Returned From Mahakumbh 2025- महाकुंभ से कल्पवासियों की विदाई शुरू
कल्पवासी लौट रहे हैं घरों को
माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के बाद से ही महाकुंभ में एक महीने से रह रहे कल्पवासी अब अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। हालांकि प्रयागराज महाकुंभ में एक माह तक कठिन तप और साधना करते हुए जीवन बिताने वाले इन कल्पवासियों की आँखें भी नम हो रही हैं।
किसी को भी संगम क्षेत्र से वापस आने का मन नहीं कर रहा है। फिर भी कल्पवासी भावुक होकर शिविरों को छोड़ते हुए घरों की ओर वापस लौट रहे हैं। इनके सकुशल वापस होने की पूरी जिम्मेदारी प्रयागराज मेला प्रशासन ने ले रखी है।
View this post on Instagram
अखाड़े भी लौटेंगे तपोभूमि में
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में एकत्र हुए विभिन्न अखाड़ों के साधु, संन्यासी भी माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद अपनी तपोभूमि की ओर प्रस्थान करने लगेंगे।
विभिन्न अखाड़ों के साधु महाशिवरात्रि के पर्व पर काशी में विश्वनाथ बाबा के दर्शन के बाद आम जनता से दूर गुफाओं में और अपनी तपोभूमि में वापस लौट जायेंगे। ये साधु महाशिवरात्रि के बाद से अपनी कठिन तपस्या में लीन हो जायेंगे।
नागा साधु पहुंचने लगे हैं काशी
अखाड़ों की वापसी की खबर के बीच श्रद्धालु अब बनारस पहुंच रहे हैं। बनारस के गोदौलिया में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। काशी में नागा साधुओं के कई जत्थे भी पहुंच रहे हैं जो यहां महाशिवरात्रि तक रुकेंगे। उसके बाद सभी पहाड़ों और गुफाओं में तपस्या में लीन हो जायेंगे।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए मंदिर न्यास कटिबद्ध। न्यास के अधिकारी भ्रमण कर श्री काशी विश्वनाथ के नन्हे भक्तों तक पहुंचा रहे महादेव का स्नेह।
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।#mahadev #banaras #kashivishwanath #bholenath pic.twitter.com/Bitlrz0qJf
— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) February 13, 2025
प्रयागराज में है लाखों की भीड़
महाकुंभ से जहां कल्पवासी वापस लौट रहे हैं तो अभी भी महाकुंभ के महाशिवरात्रि तक जारी रहने की वजह से लाखों लोग संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं।
ऐसे में प्रशासन सभी की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने की कोशिश कर रहा है। वहीं काशी में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे बनारस में हो रहे कई विकास कार्यों को रोकने का निर्देश दे दिया गया है।
माघ पूर्णिमा के अगले दिन भी श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़। महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दरबार में लगा रहे हाजिरी। मंगला आरती के बाद से भक्तों को अनवरत प्राप्त हो रहा महादेव का दर्शन लाभ।
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।… pic.twitter.com/95uSS7DYo6
— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) February 13, 2025
लोगों की सुरक्षा के लिए जगह जगह पर बैरिकेटिंग लगाई गई है और रास्तों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए रूट डाइवर्जन भी किया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक प्रयागराज महाकुंभ में 48 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है।
कल्पवासियों के जाने के बाद से 15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मियों के साथ पूरे संगम क्षेत्र की सफाई शुरू कर दी जाएगी। नदी की सफाई भी कर्मचारियों और आधुनिक मशीनों के माध्यम से की जाएगी।
इमेज सोर्स: Twitter
माघ पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम पर उमड़ा करोड़ों भक्तों का सैलाब
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।