Justice Yashwant Varma News- दिल्ली हाई कोर्ट के जज के घर से भारी मात्रा में कैश मिला है, जिससे हाईकोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल जज का ट्रांसफर कर दिया गया है।
Justice Yashwant Varma News- दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर में मिला कैश ही कैश
कैसे चला पता
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर पिछले दिनों आग लग गई थी। इसके बुझाने के लिए जस्टिस वर्मा के परिवार वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी थी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचकर आग को तुरंत बुझाने का काम किया। उसके बाद पुलिस की टीम ने अन्य कमरों का जायजा लिया तो उन्हें एक कमरे में कैश ही कैश मिला। जिससे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी चकित रह गई। इतनी भारी मात्रा में घर में कैश मिलने से पुलिस हैरान रह गई।
जस्टिस वर्मा नहीं थे घर पर
Fire at Justice Yashwant Varma’s residence leads to a huge cash recovery.
– Fire Dept & cops inform the authorities about cash pile
– Outrage follows urgent collegium meeting
– SC collegium shifts the judge to Allahabad High Court
– Demand for tough action including… pic.twitter.com/DdmucuZW4R
— TIMES NOW (@TimesNow) March 21, 2025
जब दिल्ली में जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी घर पर आग लगी, उस समय जस्टिस यशवंत वर्मा घर पर मौजूद नहीं थे। परिवार के बुलाने पर ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंची थी।
गृह मंत्रालय के साथ CJI को दी जानकारी
कैश मिलने की खबर होते ही पुलिस ने तुरंत होम मिनिस्ट्री के साथ सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना को जानकारी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा का ट्रांसफर करना पड़ा।
कॉलेजियम कई जजों का एक पैनल होता है जो किसी नए जज की नियुक्ति करने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण फैसलों को सुनाता है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में हुआ ट्रांसफर
🔴 #BREAKING | दिल्ली हाइकोर्ट के जज यशवंत वर्मा का ट्रांसफर, सरकारी बंगले से भारी मात्रा में कैश मिला : सूत्र#Delhi | @anantbhatt37 | @aditi_girotra pic.twitter.com/32kQvgZyXs
— NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2025
CJI जस्टिस खन्ना के साथ कॉलेजियम की आपसी सहमति के बाद से जस्टिस यशवंत वर्मा का ट्रांसफर (Justice Yashwant Varma Transfer) फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एक कमेटी का गठन भी किया जा सकता है।
जा सकती है नौकरी
एक जज के घर से इतनी भारी मात्रा में कैश मिलने (Cash Found In Delhi HC Judge) की खबर से सभी अचंभित हैं। कुछ जज तो उनके ट्रांसफर किए जाने को गलत बताते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।
Why worry about right or wrong when you can earn massively by doing in favor of one party.
50 crore was found from High Court Justice Yashwant Varma, and I don’t think that he is the only one with that massive moneybag. There are others that are hidden.#BlackDayInJudiciary pic.twitter.com/8NEMtCIpuy
— Vansh Singh Rana (@VanshSinghRana1) March 21, 2025
वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें तत्काल अपने पद को छोड़ देना चाहिए। सीजेआई जस्टिस खन्ना के निर्देश के बाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एक जांच कमेटी बनाई जाने की पूरी संभावना है। इस जांच के बाद ही जस्टिस वर्मा पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी।
इमेज सोर्स: Twitter
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 22 नक्सली ढेर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।