TheRapidKhabar

Junior Sidhu Moosewala Annaprashan Ceremony: जूनियर सिद्धू मूसे वाला के क्यूट वीडियो पर फिदा हुए फैंस, सामने आया जूनियर सिद्धू का अन्नप्राशन वीडियो।

Junior Sidhu Moosewala Annaprashan Ceremony: जूनियर सिद्धू मूसे वाला के क्यूट वीडियो पर फिदा हुए फैंस, सामने आया जूनियर सिद्धू का अन्नप्राशन वीडियो।

Junior Sidhu Moosewala Annaprashan Ceremony

Junior Sidhu Moosewala Annaprashan Ceremony: मशहूर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के छोटे भाई जूनियर मूसे वाला की 9 महीने बाद पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि जूनियर मूसे वाला बिल्कुल सिद्धू मूसे वाला की कार्बन कॉपी लग रहे हैं।

Junior sidhu moosewala annaprashan ceremony

जूनियर सुभदीप के क्यूट चेहरे पर सिद्धू मूसे वाला के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दे सिद्धू मूसे वाला के छोटे भाई के अन्नप्राशन संस्कार का वीडियो भी सामने आया है जिसमें छोटे सुभदीप ने मां के हाथ से हलवा खाया।

Junior Sidhu Moosewala Annaprashan Ceremony: सोशल मीडिया पर पहली बार दिखा छोटे सिद्धू का चेहरा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने पहली बार अपने 9 महीने के बेटे सुभदीप का चेहरा दिखाया था और फैंस ने छोटे सिद्धू पर अपना पूरा प्यार भी लुटाया।

जूनियर सिद्धू को देख उनके परिवार और उनके फैंस दिवंगत भाई सिद्धू मूसे वाला की याद आ गई लोगों ने ना सिर्फ छोटे सिद्धू पर अपना प्यार और स्नेह लुटाया बल्कि ये तक कह दिया कि “एक बार फिर सिद्धू ने ही जन्म लिया है”।

जूनियर सिद्धू का हुआ अन्नप्राशन संस्कार।

नन्हे सुभदीप की अन्नप्राशन संस्कार की कई सारे तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि नन्हे सुभदीप को उनके पिता और मां ने एक चौकी पर बिठाया है और घर के लोगों ने बारी बारी से जूनियर सिद्धू को खाना खिला रहे हैं।

जूनियर सिद्धू पर लुटाया फैंस ने प्यार।

सिद्धू मूसे वाला के छोटे भाई सुभदीप के अन्नप्राशन संस्कार की तस्वीरें देखने के बाद सिद्धू मूसे वाला के फैंस ने खूब प्यार और आशीर्वाद लुटाया है। ऐसे में सिद्धू मूसे वाले के फैंस इंस्टाग्राम पर कमेंट के जरिए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देकर अपना प्यार भी लुटाया है।जहां इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसे वाला के फैन ने लिखा है – “हमारा छोटा सिद्धू” , तो वहीं दूसरे ने लिखा “सुपर क्यूट किड” इतना ही नहीं एक फैन ने तो कमेंट के जरिए छोटे भाई सुखदीप को सिद्धू मूसे वाला की कार्बन कॉपी भी कह डाला। एक फैन इंस्टाग्राम पर लिखा – डिट्टो सिद्धू!!

आपको बता दे अपने इकलौते बेटे सिद्धू मूसे वाला को खोने के बाद उनके माता-पिता ने आईवीएफ के जरिए फिर से माता-पिता बनने का फैसला किया था और इस साल मार्च में उन्होंने अपने छोटे बेटे का वेलकम किया था।उस वक्त सिद्धू मूसे वाला के छोटे भाई सुभदीप की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं। पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसे वाला का असल नाम सुखदीप सिंह सिद्धू था और 29 मई साल 2022 को मानसा जिले के गांव में सिद्धू मूसे वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कार्तिक पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2024!!

Image: Insta

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल