Joe Biden Withdraws from Presidential Election: अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा पूरे विश्व में है। सुपर पॉवर अमेरिका के राष्ट्रपति का पद अपने आप में बहुत शक्तिशाली माना जाता है।
अभी तक राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप और वर्तमान अमेरिकन राष्ट्रपति बाइडेन के बीच जबरदस्त मुकाबला था। परन्तु वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे सुपर पॉवर अमेरिका में राजनीति का माहौल तेज हो गया है।
Joe Biden Withdraws from Presidential Election: राष्ट्रपति बाइडेन ने नाम वापस लेने के बाद कमला हैरिस का किया समर्थन
जो बाइडेन ने क्यों लिया नाम वापस
पिछले कुछ समय से राष्ट्रपति जो बाइडेन की तबियत ठीक नहीं चल रही है। कुछ दिन पहले ही कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें क्वारंटाइन किया गया था। इससे पहले भी कई मौकों पर 81साल के बाइडेन को फ्रीज होते हुए देखा गया है। डोनॉल्ड ट्रंप के सामने लाइव डिबेट में बोल ना पाने के कारण उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। जिस पर ट्रंप ने उनको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने और आराम करने की सलाह भी दी थी। (Joe Biden Withdraws from Presidential Election)
We’re not running against a candidate. We’re running against a machine. That machine has crushed the will of everyday citizens in BOTH parties, including Democrats. A lot of those Democrats are sick and tired of being lied to. Our message to them is this: you deserve a President… pic.twitter.com/gGV8DjsXpr
— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) July 22, 2024
एक्स पर पोस्ट कर सबको चौकाया
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस लेने का फैसला बहुत सोच समझ कर और देश हित में ही लिया है। अपने वर्तमान कार्यकाल को वह पूरा करेंगे।
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024
अब कमला हैरिस नयी उम्मीदवार
जो बाइडेन ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन करते हुए उनको पार्टी के तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बताया। अपनी एक पोस्ट में बाइडेन ने कमला हैरिस का खुल कर समर्थन किया है।
And if you’re with us, donate to her campaign here:https://t.co/A0T3v7ItQm
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024
डोनॉल्ड ट्रंप ने किया आगाह
Joe Biden Withdraws from Presidential Election: कमला हैरिस के उम्मीदवार बनते ही डोनॉल्ड ट्रंप ने उनका मजा लेते हुए कहा कि कमला हैरिस को हराना बाइडेन से ज्यादा आसान होगा।
It’s a miracle, folks. Donald told the truth for once.
It’s the most important election of our lifetimes.
And I will win it. pic.twitter.com/PjEIO6znSW
— Joe Biden (@JoeBiden) July 20, 2024
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस और रिपब्लिकन की तरफ से डोनॉल्ड ट्रंप के चुनाव लड़ने से मुकाबला कितना रोचक होता है और अमेरिका में अगला राष्ट्रपति कौन बनता है।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: केरल में तेजी से फैल रहा निपाह वायरस, 14 साल के बच्चे की मौत से मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें: मुंबई में भयंकर बारिश, IMD की अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।