संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
- By Sanskriti
- Published on:
Jharkhand Train Accident News- झारखंड के साहिबगंज जिले में सोमवार को एक भयानक रेल हादसा हुआ, जिसमें कोयला लदी दो मालगाड़ियों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। यह रेल हादसा जिले के बरहेट इलाके में स्थित भोगनाडीह के पास घटी, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस भयावह हादसे में दो लोको पायलटों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन हादसे के कारणों को लेकर अभी जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यह रेल हादसा रात करीब 3:30 बजे हुई, जब एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) द्वारा संचालित कोयला लदी दो मालगाड़ियाँ आमने-सामने आ गईं। ये ट्रेनें लालमटिया-फरक्का मेरी-गो-राउंड (MGR) रेल लाइन पर चल रही थीं, जो बिहार और पश्चिम बंगाल स्थित एनटीपीसी के थर्मल पावर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल की जाती है।
Train Accidents are raining in India. Thanks to the incompetent Reel Minister @AshwiniVaishnaw@RailMinIndia#TrainAccident#Jharkhand pic.twitter.com/nGyxRFYVLb
— India With Congress (@UWCforYouth) April 1, 2025
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ डिब्बों में आग भी लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई, और रेल पटरी के आसपास कोयले से भरे डिब्बे बिखर गए।
#Jharkhand #BreakingNews
Direct collision between two goods trains in #Sahibganj : 2 loco pilots killed; 4 CISF personnel also injured, rescue operation underway #JharkhandUpdate #BREAKING #trainaccident #India #TRAIN https://t.co/hDHVbC0av5 pic.twitter.com/VuxARAL5yU— Indian Observer (@ag_Journalist) April 1, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही साहिबगंज से दमकल विभाग और राहत बचाव दल मौके पर पहुँचा। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, जबकि बचाव दल ने घायलों को निकालकर इलाज के लिए बरहेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे की जांच जारी
रेलवे और एनटीपीसी अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना सिग्नल फेल होने की वजह से हुई या फिर मानवीय चूक के कारण। लेकिन यह घटना निजी तौर पर संचालित रेलवे लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही दुर्घटना के कारणों पर आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।