Jhansi Medical College NICU Fire: आग लगने और एक्सीडेंट होने की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। लेकिन इस बार झांसी के मेडिकल कॉलेज से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिल रही है।
इस हादसे में मेडिकल कॉलेज के NICU डिपार्टमेंट में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने और दम घुटने से मृत्यु हो गई है। इस हृदयविदारक घटना की खबर से मेडिकल कॉलेज स्टॉफ के साथ साथ आम नागरिक भी शोकाकुल हैं।
Jhansi Medical College NICU Fire: झाँसी मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत
कैसे हुई घटना
उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड (NICU) में शुक्रवार की रात में आग लगने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक NICU में एक ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को जोड़ने के लिए नर्स ने माचिस जलाई और माचिस जलने के साथ ही पूरे वार्ड में आग लग गई।
कितने बच्चे हुए घायल
Jhansi Medical College NICU Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज के चीफ सुप्रिटेंडेंट के अनुसार वार्ड में 55 बच्चे एडमिट थे। आग लगने से 10 बच्चों में से कई की झुलसने और कई की दम घुटने से मृत्यु हो गई। वहीं 45 बच्चों को किसी तरह से वार्ड से बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। सभी घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।
फायर अलार्म नहीं बजे
हर अस्पताल में NICU डिपार्टमेंट में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाता है। लेकिन झांसी के मेडिकल कॉलेज में इसकी पोल खुल गई। आग लगने के बाद वार्ड में न तो फायर अलार्म बजा और न ही वहां रखा ऑक्सीजन सिलेंडर काम कर रह था।
सब कुछ सिर्फ दिखाने के लिए ही था। ऐसे में नवजात बच्चों की सुरक्षा से जानबूझ कर खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा था। (Jhansi Medical College NICU Fire)
परिजनों को नहीं मिले अपने बच्चे
वार्ड में आग इतनी भयंकर लगी हुई थी कि पहचान के लिए बच्चों के हाथ में नाम का रिबन भी जल कर नष्ट हो गया। इससे बच्चों के माता पिता और परिजनों को अपने बच्चे को खोजने में काफी मुश्किल हुई। कई परिजन तो दूसरे बच्चों को ही अपना बच्चा समझकर उठा ले गए।
सीएम योगी ने दिया मदद का आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा कि 12 घंटे के अंदर दुर्घटना की रिपोर्ट सौंपी जाय। उन्होंने सभी नवजात 10 बच्चों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया। सभी के परिवार को 5–5 लाख की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की।
In Uttar Pradesh, 10 newborn babies were burned alive in a fire at the Jhansi Government Medical College.
Parents are grieving, asking, “Who will give us our child?” as they mourn the loss of their one-week-old baby who was burned to death. pic.twitter.com/dWAPLetshf
— India Brains (@indiabrains) November 16, 2024
पीएम मोदी सहित राष्ट्रपति ने जताया दुःख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई इस दर्दनाक घटना पर शोक जताते हुए कहा कि नवजात शिशुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 16, 2024
पीएम मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सभी के जल्द से जल्द होने और परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
जांच के लिए कमेटी बनी
सीएम योगी ने डीआईजी और मंडलायुक्त को जांच कमेटी बनाने के साथ ही पूरी घटना की रिपोर्ट 12 घंटे के अंदर देने को कहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने और घायलों को हर प्रकार के उपचार की सुविधा देने के लिए भी कहा है।
इमेज सोर्स: Twitter & अमरउजाला
एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा गए जेल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।