Jewar Airport Flight Landing News: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई है इंडिगो की विमान को जेवर एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड किया गया है। कई सालों से जेवर एयरपोर्ट को तैयार करने का काम चल रहा था और आज जेवर एयरपोर्ट पर इंडिगो की विमान की सफल लैंडिंग हुई है।
बता दे इंडिगो की यह फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरकर नोएडा के इस एयरपोर्ट पर इस विमान (Jewar Airport Flight Landing) को उतारा गया है। ऐसे में इस बड़ी उपलब्धि के मौके पर इंडिगो विमान को वाटर कैनन से सलामी दी गई है।
Jewar Airport Flight Landing News: करोड़ों की लागत से बना है जेवर एयरपोर्ट।
The first test flight successfully lands at the newly constructed #JewarAirport. The Noida International Airport successfully conducted the first flight validation test, paving the way to begin its full-fledged operations next year.#NoidaAirport | @MoCA_GoI | @IndiGo6E pic.twitter.com/jBmTohzFdP
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 9, 2024
जानकारी के लिए बता दे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं वाला एयरपोर्ट होगा जो सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में से एक होने वाला है। बता दे इस एयरपोर्ट पर बेहद तेजी से काम चल रहा है और यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ी लागत वाला एयरपोर्ट होगा जो करोड़ों में बना है।
वह सपना, जो वर्षों से मेरी आंखों में था, अब साकार होने की तरफ अग्रसर है! #MLAJewar #JewarAirport #TerminalBuilding #NoidaInternationalAirport pic.twitter.com/I1wU0fZogv
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) June 8, 2024
ऐसे में उत्तर प्रदेश और नोएडा वासीयों के लिए के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और नोएडा के इस एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की ट्रायल लैंडिंग (Jewar Airport Flight Landing) सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। इस बड़ी उपलब्धि के मौके पर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और गौतम बुध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा साथ ही तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
तय हुई एयरपोर्ट के संचालन की तारीख।
#Yamuna_Authority #Noida_international_Airport @jewar_airport @AAI_Official @zrh_airport pic.twitter.com/xoNoOpeDMt
— jewar Airport (@jewar_airport) December 9, 2024
लेटेस्ट खबरों के अनुसार अगले साल अप्रैल महीने से जेवर एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा। इस पर पूरी तरह से रनवे बनकर तैयार हो चुका है और संचालन से 90 दिन पहले से ही इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट की बुकिंग से शुरू हो जाएगी।
First validation flight landing at Jewar International Airport today. #jewarairport #Indigo pic.twitter.com/BDUGYtDEye
— kaps78 (@sanjeev__kapoor) December 9, 2024
बता दे इस एयरपोर्ट का काम लगातार युद्ध स्तर पर चल रहा था जिसकी 17 अप्रैल 2025 से कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने की डेडलाइन रखी गई है। बता दे कई महीनो से पूरा ग्राउंड स्टाफ इस ट्रायल लैंडिंग (Jewar Airport Flight Landing) की तैयारी कर रहा था जो आज सफल तरीके से हो चुका है। कहा जा रहा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा और इससे सबसे ज्यादा व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।
Image: Twitter
सीरिया में तख्तापलट, राष्ट्रपति बशर ने देश छोड़ा!!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।