जीप रैंगलर जो दुनिया भर सबसे बेहतरीन ऑफ रोडिंग कार के रूप में मशहूर है। जीप ने हाल ही में अपनी ऑफ रोडर SUV Jeep Wrangler 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इतना ही नहीं यह भारत की पहली ऑफ रोडर SUV है जो की गोरिल्ला ग्लास विंडशील्ड के साथ आती है।
जानिए Jeep Wrangler 2024 फेसलिफ्ट के फीचर्स और बाकी डिटेल्स।
तो चलिए आज हम बात करते हैं जीप रैंगलर 2024 में क्या कुछ नए बदलाव किए गए हैं और इसमें क्या कुछ नए फीचर्स हमें देखने को मिलने वाले हैं ।
Jeep Wrangler 2024 डिजाइन और लुक्स
अगर जीप रैंगलर 2024 के डिजाइन और लुक्स की बात करें तो इसमें हमें काफी कुछ नए चेंज देखने को मिलते हैं। नई जीप रैंगलर 2024 की पहचान इसके नए फ्रंट ग्रील से की जा रही है जो कि पहले से ज्यादा चौड़ी और पहले से ज्यादा बड़ी बनाई गई है जिसका रंग पूरी तरह से ब्लैक रखा गया है। हालांकि जो इसकी ग्रिल डिजाइन है वह पहले के तरह ही आईकॉनिक रखे गए हैं उसमें कोई चेंज नहीं किए गए हैं लेकिन इसमें और इंडेक्स की जगह पहले से ज्यादा बड़ी रखी गई है बेहतर फंक्शनिंग के लिए।
वहीं दूसरी ओर इसके फ्रंट में आपको प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप्स मिलते है और राउंड शेप में एलईडी DRLs भी देखने को मिलते हैं। अगर इसके पूरे डाइमेंशंस की बात करें तो इसकी लंबाई 4.9 मीटर है, चौड़ाई 1.9 मीटर और ऊंचाई 1.8 मीटर की रखी गई है। इसके अलावा नई Jeep Wrangler 2024 में आपको 17 इंच के एलॉयज और इसमें आपको मड-टेरेन के टायर्स भी देखने को मिलते हैं जो की खास कर मड में ऑफ रोडिंग के लिए काफी अच्छे बनाए गए हैं।
वहीं इसके रियर प्रोफाइल में आपको एलईडी टेल लैंप्स, रियर पार्किंग कैमरा, 4 पार्किंग सेंसर, 897 लीटर का बूट स्पेस और एक स्पेयर व्हील भी मिल जाता है। वहीं इसके ओवरऑल लुक्स की बात करें तो जीप रैंगलर 2024 की रोड प्रेसेंस काफी शानदार है।
इंटीरियर
अगर Jeep Wrangler 2024 के इंटीरियर की बात करें तो यह काफी हद तक पुरानी जीप रैंगलर के समान ही है। इंटीरियर्स काफी बेसिक तरीके से ही डिजाइन किए गए हैं हाल इसमें कहीं-कहीं आपको प्रीमियम टच भी देखने को मिल जाते हैं जैसे की नई जीप रैंगलर 2024 में डैशबोर्ड पर आपको सॉफ्ट टच मटेरियल मिल जाते हैं।
इसके अलावा इसमें आपको 12.3 इंच का बड़ा टच स्क्रीन मिल जाता है जो पहले जीप रैंगलर से साइज में बड़ा है। साथ में इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो की रिवर क्रॉसिंग के टाइम पर आपको कोई परेशानी नहीं आने देंगे। बाकी इसमें आपको 12 वे पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 9 स्पीकर Alpine साउंड सिस्टम इत्यादि देखने को मिलेगा।
इंजन और पॉवरट्रेन ऑप्शंस
चलिए अब हम बात कर लेते हैं जीप रैंगलर के इंजन स्पेसिफिकेशंस के बारे में इसमें आपको 2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 4 सिलेंडर के साथ आता है इसके अलावा 268 hp जो की 400nm का टॉर्क जनरेट करता है जो किसी बेहद पावरफुल ऑफ रोडिंग एसयूवी बनाती है।
सेफ्टी फीचर्स
अगर Jeep Wrangler 2024 की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयर बैग्स, ABS with EBD, ESC, Hill start assist, Hill descend control, इलेक्ट्रॉनिक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग एसिस्ट, इंटीग्रेटेड ऑफ रोड कैमरा, ADAS, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने यह भी दावा किया है कि अगर आप 800 mm से भी ज्यादा पानी में इसको लेकर चलेंगे तो भी इस गाड़ी में कोई भी खराबी नहीं देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
और ये गाड़ी आपको 2 वैरियंट में मिल जाती है पहला जीप रैंगलर अनलिमिटेड जिसकी कीमत लगभग 65-70 लाख(ex-showroom) तक है और दूसरा रुबिकॉन जिसकी कीमत आपको रैंगलर अनलिमिटेड से अधिक मिलने वाला है।
Image Source: Jeep India
लेटेस्ट पोस्ट: Nainital Fire Latest News: नैनीताल के जंगलों में लगी भयंकर आग, प्रभावित हुए 11 से ज्यादा जिले
इसे भी देखें: How to Prevent Mosquitoes in Summer: गर्मियों में मच्छरों से बचने के कुछ आसान उपाय
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।