Japan Fastest Internet Speed 2025- तकनीक की दुनिया में जापान ने एक और कीर्तिमान रच दिया है। जापानी वैज्ञानिकों ने 10.20 मिलियन गीगाबिट्स प्रति सेकेंड (1.02 पेटाबिट्स/सेकेंड) की रिकॉर्डतोड़ इंटरनेट स्पीड हासिल कर ली है। यह अब तक की सबसे तेज़ स्पीड है, जो पूरी दुनिया के इंटरनेट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ती है।
Japan Fastest Internet Speed 2025- जापान ने बनाया इंटरनेट स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड
जापान के वैज्ञानिकों ने 1.02 पेटाबाइट्स (1.02 मिलियन जीबी) प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह अमेरिका की औसत इंटरनेट स्पीड से 3.5 गुना और भारत की औसत गति 63.55 एमबीपीएस से 1.6 करोड़ गुना अधिक तेज है।
इस इंटरनेट की स्पीड की अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके जरिये नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी को एक सेकंड और 150 जीबी वाले वारजोन जैसे वीडियो गेम को पलक झपकते ही डाउनलोड किया जा सकता है।
इस उपलब्धि से न केवल जापान, बल्कि वैश्विक रूप से डाटा ट्रांसफर, स्ट्रीमिंग और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। यह स्पीड मौजूदा दुनिया में औसत घरेलू इंटरनेट कनेक्शन से 1 लाख गुना तेज है। इससे एक सेकंड में 10,000 से अधिक अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन 4के फिल्में डाउनलोड की जा सकती हैं।
क्यों खास है 10.20 मिलियन Gbps की स्पीड
इस स्पीड का मतलब है कि आप:
- Netflix की पूरी लाइब्रेरी एक सेकेंड से भी कम समय में डाउनलोड कर सकते हैं।
- 10,000 से ज्यादा 4K मूवीज़ सिर्फ 1 सेकेंड में डाउनलोड की जा सकती हैं।
- 150 GB का गेम महज 3 मिलीसेकंड में डाउनलोड हो जाएगा।
- 1 TB डाटा सिर्फ 0.8 मिलीसेकंड में ट्रांसफर हो सकता है।
कैसे संभव हुआ ये कमाल
यह रिकॉर्ड जापान के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (NICT) द्वारा बनाया गया। उन्होंने एक एडवांस मल्टी-कोर फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क और WDM (Wavelength Division Multiplexing) टेक्नीक का इस्तेमाल स्पीड बढ़ाने के लिए किया, जिसमें एक ही फाइबर में अलग-अलग तरंग लंबाई की मदद से डेटा भेजा गया। रिसर्च में 4 कोर फाइबर, उच्च क्षमता वाले एम्प्लिफायर और शॉर्ट पल्स लाइट ट्रांसमिशन का प्रयोग किया गया।
भविष्य में कैसे काम आएगी यह टेक्नीक
भले ही यह टेक्नोलॉजी अभी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसका भविष्य में बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। इसकी वजह से इंटरनेट से जुड़ी कई चीजें सामान्य हो जायेंगी। इनमें कुछ प्रमुख हैं –
- 8K से 16K वीडियो स्ट्रीमिंग
- रियल टाइम क्लाउड गेमिंग
- AI और मशीन लर्निंग के लिए हाई स्पीड डाटा प्रोसेसिंग
- स्मार्ट सिटी और ऑटोमैटिक व्हीकल्स को तेज़ नेटवर्क सपोर्ट
- मेडिकल और स्पेस डेटा ट्रांसमिशन में क्रांति
आम लोगों को कब मिलेगा फायदा
View this post on Instagram
जापान के वैज्ञानिकों के अनुसार यह हाई स्पीड अभी लैब में ही चेक की गयी है, लेकिन अगले 5 से 10 सालों में इस फ़ास्ट स्पीड का मज़ा आम लोग भी उठा सकेंगे। कुछ सालों में इसे कमर्शियल कर दिया जायेगा।
शुरुआत में यह डाटा सेंटर्स, सुपरकंप्यूटिंग और गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल की जाएगी। उसके बाद ही यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। जापान की यह उपलब्धि न केवल एक तकनीकी चमत्कार है, बल्कि यह संकेत देती है कि इंटरनेट की दुनिया अब बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।
एक समय में जिस स्पीड का सपना हम देखते थे, आज उससे भी तेज इंटरनेट उपलब्ध है और यह तेजी से और भी तेज होती जा रही है।
इमेज सोर्स: ट्विटर
धड़क 2 का दमदार ट्रेलर हुआ लांच, रोमांस की नई कहानी है फिल्म
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।