TheRapidKhabar

Jammu Kashmir Ramban Cloudburst- रामबन में बादल फटने से जनजीवन अस्त व्यस्त, टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी

Jammu Kashmir Ramban Cloudburst- रामबन में बादल फटने से जनजीवन अस्त व्यस्त, टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी

Jammu Kashmir Ramban Cloudburst

Jammu Kashmir Ramban Cloudburst- जम्मू कश्मीर में मौसम बिगड़ गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और ओले पड़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

Jammu Kashmir Ramban Cloudburst-जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

रामबन में बादल फटने की खबर

Jammu kashmir ramban cloudburst

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले ही मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की थी। जिसके बाद जम्मू में होने वाले पीएम मोदी के दौरे को रद्द कर दिया गया था।

वहीं अब खबर मिल रही है कि जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर बादल (Jammu Kashmir Cloudburst) फटे हैं। इससे जिले में भयंकर तबाही मच गई है। सुबह में अचानक से बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

बाढ़ जैसे हालात

जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर बादल फटने और लैंडस्लाइड की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। चारों तरफ पानी पानी दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे से यहां तेज बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन चालू


बादल फटने से जहां पूरे इलाके में पानी फैल गया है तो रेस्क्यू टीम भी बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है। हालांकि लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य भी धीमी गति से ही चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम ने रामबन जिले के आस पास फंसे करीब 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सड़क मार्ग के साथ यातायात है बंद

Jammu kashmir cloudburst news

प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सभी प्रभावित क्षेत्रों की तरफ जाने वाले रास्तों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। चूंकि नेशनल हाइवे के किनारे ऊंचे पहाड़ मौजूद हैं तो इन क्षेत्रों में लैंडस्लाइड होने की संभावना बढ़ गई है।

IMD के साथ प्रशासन ने जारी किया है अलर्ट

भयंकर बारिश और ओलावृष्टि (Jammu Kashmir Cloudburst) के चलते हुए नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और बचाव में मदद करने को कहा है।

वहीं IMD ने अभी भी बारी बारिश होने की आशंका जताई है। प्रभावित जिलों में रेस्क्यू टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में तेजी ला रही है जिससे फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।


इमेज सोर्स: Twitter

दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल