The Rapid Khabar

Jammu Kashmir Flood Updates: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, अब तक 41 लोगों की मौत!

Jammu Kashmir Flood Updates: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, अब तक 41 लोगों की मौत!

Jammu Kashmir Flood Updates

Jammu Kashmir Flood Updates: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी है। बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है।

इनमें से सबसे बड़ा हादसा वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुआ, जहां भूस्खलन में दबकर 34 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवा दी। इन मृतकों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब से आए यात्री भी शामिल हैं।

Jammu Kashmir Flood Updates: रिकॉर्ड तोड़ बारिश से बिगड़े हालात

जम्मू में सिर्फ एक दिन में 296 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो अब तक के 52 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है। 1973 में यहां 272.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी, लेकिन इस बार हालात और ज्यादा भयावह साबित हुए।

तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

संचार और परिवहन सेवाएं ठप

लगातार बारिश और Flood की वजह से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। कई इलाकों से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। रेल मार्ग भी बाधित हुआ, हालांकि रेलवे प्रशासन ने करीब 2,500 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की है। जम्मू संभाग में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

श्रद्धालुओं की यात्रा रुकी

भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है। हजारों श्रद्धालु कटरा और आस-पास के इलाकों में फंसे हुए हैं। प्रशासन और सुरक्षा बल लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया

Jammu Kashmir के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि 2014 की Flood से सबक लेना चाहिए था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण हालात फिर उसी तरह बने हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर केंद्र से त्वरित मदद मांगी। प्रधानमंत्री ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

सरकार ने मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों को ₹6 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, जिला अधिकारियों को तुरंत राहत कार्यों के लिए ₹10 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है। बचाव कार्यों में सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार जुटा हुआ है।

प्रभावित क्षेत्र

– रीसी और डोडा जिले में भी भूस्खलन और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है।
– कई घर बह गए हैं, पुल टूट गए और सड़कें ध्वस्त हो गई हैं।
– लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलिकॉप्टर और नावों की मदद ली जा रही है।

Jammu Kashmir में इस समय हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। भारी बारिश और Flood से एक ओर जहां लोगों की जानें जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर बुनियादी ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है। प्रशासन युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चला रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की चेतावनी दी है। इससे हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

Images: Twitter

विजय देवरकोंडा की फिल्म Kingdom अब Netflix पर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To