Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack-मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले में 26 से ज्यादा टूरिस्टों को मार दिया गया है। सेना की वर्दी पहनकर आए आतंकियों ने टूरिस्टों को उनके ही परिवार वालों के सामने नाम पूछकर कायराना तरीके से मारा है।
इस घटना की खबर मिलते ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुद गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में मौजूद हैं। वहीं खबर मिल रही है कि पीएम मोदी समेत कई मंत्री अपने विदेश दौरे को बीच में ही छोड़ कर वापस दिल्ली लौट रहे हैं।
Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack- पीएम मोदी ने रद्द की अपनी सऊदी यात्रा, दिल्ली में होगी स्पेशल मीटिंग
पीएम मोदी थे सऊदी की यात्रा पर
आपको बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल सऊदी की यात्रा पर थे। घटना की खबर मिलने के बाद और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से बात होने के बाद प्रधानमंत्री अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ रहे हैं।
पीएम मोदी भारत आते ही दिल्ली में एक स्पेशल सिक्योरिटी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा कि पहलगाम में किए गए इस कायराना हमले (Pahalgam Terror Attack) का जवाब किस तरह से दिया जाय।
#BreakingNews आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर PM मोदी ने अपनी UAE यात्रा रद्द कर दी, आज रात में ही भारत लौटेंगे PM मोदी@PMOIndia @narendramodi #Pahalgam #PahalgamTerroristAttack #RajasthanWithZee pic.twitter.com/SQxt8ug89N
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 22, 2025
नेवी के लेफ्टिनेंट सहित विदेशी टूरिस्ट मारे गए
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मंगलवार दोपहर को चार आतंकियों ने टूरिस्टों से नाम पूछकर उन पर गोलियां चलाई। इस गोलीबारी में नेवी के एक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई है।
#PahalgamAttack | पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि…13 लोग जख्मी#Jammukashmir #Pahalgam #TerroristAttack #IndianArmy #AmitShah #PMModi pic.twitter.com/2SD3IqRwya
— India TV (@indiatvnews) April 23, 2025
विनय की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी और वे इस समय छुट्टियों में परिवार के साथ कश्मीर घूमने आए थे। सरकार ने मरने वालों और घायलों की एक लिस्ट भी जारी की है, इसमें नेपाल, यूएई के अलावा देश के कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ पर्यटकों की भी मौत हो गई है।
जम्मू में आज बंद की घोषणा
Pahalgam Anantnag Tourist Stand Association President extends support, offering blood and cash assistance to needy tourists. #PahalgamAttack #TouristSupport #Kashmir #kashmirattack #Pahalgam pic.twitter.com/iL6cv8Zjxo
— Kashmir Outlook (@kashmiroutlook1) April 22, 2025
पहलगाम में हुए इस कायरता पूर्ण हमले के बाद जम्मू कश्मीर में बंद का ऐलान किया गया है। जम्मू बंद को कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी अपना समर्थन दिया है। श्रीनगर में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह लगातार सुरक्षाबलों और अन्य सेना के अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रद्द किया अपना दौरा
पहलगाम हमले की खबर (Pahalgam Terror Attack) मिलते ही जहां पीएम मोदी सऊदी से वापस आ रहे हैं, वही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अपनी अमेरिका की यात्रा को बीच में ही छोड़ कर वापस भारत लौट रही हैं।
रूसी राष्ट्रपति और ट्रंप ने दिया मदद का भरोसा
जम्मू कश्मीर में बढ़ रहे टूरिज्म के बीच पर्यटकों के एक ग्रुप के ऊपर की गई गोलीबारी के बाद से ही भारत के नेताओं में तो रोष है ही। भारत के मित्र देश भी आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत के साथ खड़े हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले को बेहद ही कायराना बताते हुए सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि वह भारत में आतंकवाद के खात्मे के लिए उसके साथ खड़ा है।
मानवता के दुश्मन आतंकवाद को जड़ से खत्म करना ही होगा। वहीं अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने खुद फोन कर पीएम मोदी से बातचीत की है। ट्रंप ने भरोसा दिलाया है कि कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करना बेहद जरूरी हो गया है।
टूरिज्म को रोकने की हो रही है कोशिश
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ने और आतंकवाद में कमी के कारण टूरिस्टों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी। बढ़ते टूरिज्म के कारण जम्मू कश्मीर में ISI और आतंकवादी गतिविधियों में काफी कमी आई थी।
एक्सपर्ट का मानना है कि इसी टूरिज्म को रोकने के लिए पहलगाम की घटना (Pahalgam Terror Attack) को अंजाम दिया गया है। जिससे यहां डर का माहौल बने और टूरिस्ट कम से कम आएं। टूरिज्म में कमी से घाटी में फिर से आतंकी गतिविधियों में इजाफा होगा।
TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
#BreakingNews : आज घायलों से मिलेंगे गृह मंत्री अमित शाह, ग्राउंड जीरो से भी शाह ने लिया अपडेट@AmitShah @BJP4India #Pahalgam #PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack #PahalgamTerrorAttack @Anchor_Deepika pic.twitter.com/ufJ1JP4w2r
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) April 23, 2025
जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारियों के अनुसार पहलगाम के इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर–ए–तैयबा के ग्रुप TRF ( द रेजिस्टेंस फ्रंट ) ने ली है। TRF ने अपने एक पेज के संदेश में लिखा है कि जम्मू कश्मीर में अगर बाहरी लोगों का आना बंद नहीं होगा तो इस तरह की हिंसा आगे भी देखने को मिलेगी।
पूरे जम्मू कश्मीर में इस समय हाई अलर्ट जारी किया गया है। सेना की अलग अलग टीमें हमले की जगह के आस पास तो तैनात है ही। पूरे जम्मू कश्मीर में ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद से दहशतगर्दों की खोजबीन जारी है। CRPF, BSF के साथ जम्मू पुलिस भी तलाशी अभियान में जुटी हुई है।
इमेज सोर्स: Twitter
भारत के टॉप फैशन ब्लॉगर जिनका स्टाइल लोगों में है काफी पॉपुलर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।