James Foley Dies Of Cancer At 71: हॉलीवुड की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म निर्देशन की दुनिया का एक बड़ा नाम, जेम्स फोली, अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में नींद के दौरान आखिरी सांस ली। वे 71 साल के थे और पिछले कुछ समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार और प्रतिनिधियों ने की है। यह खबर आते ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
James Foley Dies Of Cancer At 71: हॉलीवुड ने एक और दिग्गज फिल्ममेकर को खो दिया!
जेम्स फोली का जन्म 1953 में हुआ था। उन्होंने फिल्मों को केवल एंटरटेनमेंट के तौर पर नहीं, बल्कि एक प्रभावशाली कला के रूप में देखा। उनकी फिल्मों में गहराई, भावना और एक खास स्टोरीटेलिंग का अंदाज़ नजर आता था, जो उन्हें औरों से अलग बनाता था।जेम्स फोली का फिल्मी सफर 1984 में फिल्म ‘Reckless’ से शुरू हुआ था।
James Foley on the set of “House of Cards”, Season 2 (2013). pic.twitter.com/0OI7cNvzTB
— The Fincher Analyst (@FincherAnalyst) May 8, 2025
इसके बाद उन्होंने 1986 की क्राइम ड्रामा ‘At Close Range’ से खुद को एक सीरियस फिल्ममेकर के रूप में स्थापित किया। लेकिन असली पहचान उन्हें 1992 की फिल्म ‘Glengarry Glen Ross’ से मिली, जिसमें अल पचीनो, जैक लेमोन और केविन स्पेसी जैसे सितारों ने अभिनय किया था। यह फिल्म आज भी हॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है।
थ्रिलर, ड्रामा और रोमांस – हर शैली में किया बेहतरीन काम
फोली ने थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा जैसी कई शैलियों में काम किया। उनकी 1996 की फिल्म ‘Fear’ और 2003 की ‘Confidence’ काफी सराही गई थीं। 2007 में उन्होंने हाले बेरी और ब्रूस विलिस स्टारर ‘Perfect Stranger’ भी डायरेक्ट की। बाद में उन्होंने फेमस बुक सीरीज़ पर आधारित ‘Fifty Shades Darker’ और ‘Fifty Shades Freed’ का निर्देशन किया, जो दुनियाभर में बड़ी हिट रहीं।
RIP James Foley. pic.twitter.com/lK3XDXyVqh
— Film Lust (@Film_lust) May 8, 2025
सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, फोली ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने मशहूर शोज जैसे ‘House of Cards’, ‘Billions’ और ‘Twin Peaks’ के एपिसोड डायरेक्ट किए, जिन्हें दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा।
मैडोना के म्यूजिक वीडियो से भी जुड़ा रहा नाम
कम ही लोग जानते हैं कि फोली ने मैडोना के कई आइकॉनिक म्यूजिक वीडियोज़ जैसे ‘Papa Don’t Preach’, ‘Live to Tell’ और ‘True Blue’ का भी निर्देशन किया था। उन्होंने मैडोना की फिल्म ‘Who’s That Girl’ भी डायरेक्ट की थी।
Director James Foley has passed away today 💔
James worked closely with Madonna on her Virgin Tour concert film, music videos for Live To Tell, Papa Don’t Preach and True Blue along with the film Who’s That Girl #JamesFoley pic.twitter.com/AK1cK0swwr
— Matt #MadonnaAustralia (@GregvsMatt) May 8, 2025
जेम्स फोली के जाने से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म जगत के कई बड़े कलाकारों और निर्देशकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनका योगदान सिनेमा की दुनिया में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनके निर्देशन में बनी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई।
इमेज सोर्स: Twitter
रोज सुबह घास पर चलने के जबरदस्त फायदे जानकर हो जायेंगे चकित !

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।