Jack Dorsey New Messaging App- टेक्नोलॉजी के समय में कई मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। जिनका उपयोग हम अपनी रोज़ की बातचीत में करते हैं। इनमें व्हाट्सएप, X, Meta, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम प्रमुख हैं।
अब एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च हो गया है, जिसके लिए किसी भी सिम या नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी। इसे कही भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका नाम Bitchat हैं, जिसे X के को–फाउंडर जैक डार्सी ने डेवलप किया है। आइए जानते हैं इस नए मैसेजिंग ऐप से जुड़ी कई खूबियां और अन्य जानकारी।
Jack Dorsey New Messaging App-बिना इंटरनेट भेजें मैसेज नए मैसेजिंग ऐप Bitchat से
नया मैसेजिंग ऐप
X (ट्विटर) के को–फाउंडर जैक डार्सी ने अन्य मैसेजिंग ऐप की तुलना में एक नया ऑफलाइन ऐप लॉन्च किया है। Bitchat नाम के इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Bitchat के लिए किसी सिम की भी जरूरत नहीं होगी। ब्लूटूथ के इस्तेमाल से इस ऐप से मैसेज भेजा जा सकता है।
एनक्रिप्शन के साथ मौजूद हैं कई फीचर्स
व्हाट्सएप की तरह ही इस Bitchat ऐप में कई ऐसे फीचर मौजूद हैं जो इसे खास बनाते हैं। इनमें एंड टू एंड एनक्रिप्शन के अलावा चैट स्टोर भी नहीं होगी। चूंकि डेटा स्टोर नहीं होगा तो यूजर की प्राइवेसी के लीक होने का खतरा ना के बराबर होगा। आइए जानते हैं इसके कुछ प्रमुख फीचर्स –
- एंड टू एंड एनक्रिप्शन की वजह से चैट सिक्योर रहना
- चैट स्टोर ना होने के कारण यूजर का डेटा लीक ना होना
- बिना सिम या इंटरनेट के चलना
- बिना सर्वर के भी काम करना यानी डिसेंट्रलाइज्ड ऐप
- घने जंगलों में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी
- ब्लूटूथ नेटवर्क की तरह ही लगभग 300 मीटर की रेंज
- ग्रुप चैट और हैशटैग के साथ पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा
इसके अलावा Bitchat ऑफलाइन एक्टिविटी यानी जंगलों में घूमने और पहाड़ों पर ट्रैकिंग के समय काफी कारगर साबित हो सकता है। हालांकि इस ऐप का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है और डेटा स्टोर ना होने की वजह से गवर्नमेंट को इसको ट्रैक करने में काफी दिक्कत भी हो सकती है।
Jack Dorsey just launched a Bluetooth chat app — no SIM, no data plan, no problem. 💬 🌐
All messages are end-to-end encrypted and vanish after delivery. 🔒 ⚡
Perfect for off-grid zones, protests, and travel without roaming fees.#BitChat #JackDorsey #BluetoothChat… pic.twitter.com/KoKKSK1GrQ
— MONIIFY (@MoniifyBusiness) July 9, 2025
व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया Bitchat ऐप ब्लूटूथ मेश नेटवर्क के जरिए काम करता है। आइए जानते हैं आखिर कैसे काम करता है Bluetooth Mesh Network।
BLE टेक्नीक
जैक डार्सी ने Bitchat के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐप ब्लूटूथ मेश नेटवर्क पर वर्क करता है। इसमें कोई मैसेज एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर आसानी से फॉरवर्ड हो सकता है। इस नेटवर्क में वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए BLE टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।
बिना इंटरनेट के भी Bitchat App से कर सकेंगे चैटिंग! क्या WhatsApp को टक्कर देगा ट्विटर के को-फाउंडर का यह ऐप?#Bitchat #WhatsApp #JackDorsey #BitchatApphttps://t.co/Ao6pKpHGXi
— The Unified Bharat (@UnifiedBharatIN) July 9, 2025
BLE टेक्नीक बहुत ही कम पावर लेती है और डेटा (मैसेज) को कम दूरी में आसानी से ट्रांसमिट कर सकती है। Bitchat में भी ब्लूटूथ की इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। वैसे BLE टेक्नीक वाले डिवाइस की रेंज 100 मीटर के लगभग ही होती है, परन्तु जैक डार्सी ने Bitchat को इस तरह से बनाया है कि उसमें मैसेज एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फॉरवर्ड होते हुए लगभग 300 मीटर दूर तक भेजा जा सकता है।
iOS यूजर के लिए लॉन्च हुआ बीटा वर्जन
यह ऐप अभी iOS के एप्पल टेस्टफ्लाइट पर बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया है। आप इसे वहां से इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी कंपनी ने इसके एंड्रायड वर्जन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि आने वाले समय में यह व्हाट्सएप को टक्कर दे पाएगा या नहीं, ये तो इसके और फीचर पर ही निर्भर करता है, क्योंकि इस Bitchat ऐप में फाइल शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर नहीं मौजूद हैं।
my weekend project to learn about bluetooth mesh networks, relays and store and forward models, message encryption models, and a few other things.
bitchat: bluetooth mesh chat…IRC vibes.
TestFlight: https://t.co/P5zRRX0TB3
GitHub: https://t.co/Yphb3Izm0P pic.twitter.com/yxZxiMfMH2— jack (@jack) July 6, 2025
लेकिन पहाड़ों, जंगलों और सीक्रेट चैट के लिए यह एक बेहतर ऐप साबित हो सकता है। इसका उपयोग कई प्रकार के रेस्क्यू ऑपरेशन, बाढ़ ग्रस्त इलाकों के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में किया जा सकता है, जहां नेटवर्क ना के बराबर या बहुत कम मिल पाता है।
इमेज सोर्स: Twitter
जानिये कौन है मंगल ग्रह पर पहला कदम रखने का सपना देखने वाली एलीसा कार्सन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।