Israel Hezbollah Ceasefire Deal News: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच एक साल से ज्यादा समय से चल रहा युद्ध कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिक्योरिटी कैबिनेट की मीटिंग में सीजफायर को मंजूरी दी है।
हालांकि नेतन्याहू ने यह स्पष्ट किया है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच यह सीजफायर अभी फिलहाल 60 दिनों के लिए ही लागू किया जा रहा है।
वहीं इजरायल और हिजबुल्लाह ने इस युद्ध विराम को लागू करने ले लिए कई शर्तें रखी हैं। अगर इन शर्तों का उल्लंघन होता है तो इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध फिर से शुरू हो सकता है।
Israel Hezbollah Ceasefire Deal News: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच हुआ सीजफायर
आइए जानते हैं कि वे कौन सी शर्ते हैं जिनको इजरायल और हिजबुल्लाह ने सीजफायर के लिए रखी हैं।
सैनिकों की वापसी
60 दिनों के लिए लागू इस सीजफायर की मुख्य शर्तों में से एक है कि इजरायली सैनिकों को लेबनान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना होगा।
तैनात होगी लेबनानी सेना
इजरायली सैनिकों की वापसी के बाद उन सभी जगहों पर लेबनान अपनी सेना को तैनात करेगा, जिससे उस क्षेत्र में शांति बनाई जा सके।
#WATCH | इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच हुआ युद्ध विराम समझौता
अगले 60 दिनों तक लागू हुए संघर्षविराम के तहत इजरायल और हिजबुल्लाह एक दूसरे पर बम और रॉकेट नहीं बरसाएंगे
इस फैसले का संयुक्त राष्ट्र ने किया स्वागत#Israel #Hizbullah #ceasefire pic.twitter.com/4KImD25i7v
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 27, 2024
हथियारों का इस्तेमाल रहेगा बंद
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि यह सीजफायर जब तक लागू रहता है, तब तक दोनों देश एक दूसरे पर किसी भी प्रकार के रॉकेट या मिसाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके अलावा यदि हिजबुल्लाह फिर से आतंकी गतिविधियों को शुरू करने की कोशिश करता है तो इजरायल को मजबूती में युद्ध करना पड़ेगा।
Prime Minister Benjamin Netanyahu:
“The length of the ceasefire depends on what happens in Lebanon. We will enforce the agreement and respond forcefully to any violation. We will continue united until victory.”
Full remarks >>https://t.co/43nIjRoJQv pic.twitter.com/KiwT3ZKcog
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) November 26, 2024
बनानी होगी शांति
दो महीने के लिए लागू इस युद्ध विराम में दोनों देशों को अपने अपने क्षेत्रों में शांति की स्थापना करनी होगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की आतंकी एक्टिविटी पाए जाने पर युद्ध फिर से शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जमीन के अंदर गहरे बंकर या सुरंग बनाने पर भी पाबंदी रहेगी।
अमेरिका और फ्रांस की मदद से हुआ सीजफायर
इज़रायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए इस युद्ध विराम में प्रमुख भूमिका अमेरिका और फ्रांस ने निभाई है। इन दोनों देशों की वजह से ही यह युद्ध विराम हो पाया है।
Israel and Hezbollah have agreed to a 60-day ceasefire deal
Control Risks’ Niamh McBurney tells @JoumannaTV that it provides Lebanon’s government with a starting point for the political and economic rebuilding process https://t.co/iKjwZ2Ya09 pic.twitter.com/2lnEMPzHNO
— Bloomberg Middle East (@middleeast) November 27, 2024
ईरान और हमास को लगा है बड़ा झटका
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए इस सीजफायर से ईरान और हमास को बड़ा झटका लगा है। अभी तक हिजबुल्लाह हमास और ईरान को समर्थन दे रहा था। लेकिन युद्ध विराम के बाद उसके अब वह ईरान और हमास को किसी भी तरह की मदद नहीं कर पाएगा।
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए इस युद्ध विराम की घोषणा से इजरायल और हमास के बीच भी युद्ध के टलने के आसार नजर आ रहे हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।