Israel Dangerous Air Defense System: इजरायल का नाम आते ही हम सभी के दिमाग में एक ऐसे ताकतवर देश की छवि सामने आती है जो अपने देश प्रेम के लिए और सबसे आधुनिक हथियारों के लिए जाना जाता है। इजरायल एक ऐसा देश है, जहाँ पर आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ मिलिट्री की ट्रेनिंग को सभी के लिए अनिवार्य किया गया है।
इसका मुख्य कारण इजरायल की कम आबादी और इसके चारों तरफ से दुश्मन देशों से घिरा होना है। इजरायल एक यहूदी देश है और यह आस-पास के मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है। इन देशों से घिरा होने के बाद भी इसने अपने यहाँ ऐसे अत्याधुनिक हथियार और मिसाइलों का सिस्टम तैयार किया है जिसके कारण कोई भी देश इनसे लड़ने से बचता रहता है। (Israel Dangerous Air Defense System)
इसके अलावा इजरायल अपने खुफिया एजेंसी मोसाद के कारण भी चर्चा में रहता है। मोसाद के बारे में बताया जाता है की यह खुफ़िआ एजेंसी अपने जवानों का ही नहीं बल्कि अपने देश के हर नागरिकों की रक्षा विश्व के किसी भी कोने में रहते हुए करती है। ऐसा काम करने वाली ये पूरे विश्व की एकमात्र रक्षा एजेंसी है।
View this post on Instagram
मोसाद ने पहले भी अपने देश के नागरिकों के ऊपर हमला होने पर उसका बदला आतंकवादी संगठनों से इस तरीके से लिया है कि सुनने वालो की रूह कांप जाय। मोसाद ने घर में घुस कर बदला लिया है। इसलिए कोई भी देश इजरायल से युद्ध करने से बचता रहा है। यहाँ तक कि अमेरिका और रूस जैसे देश भी इसकी मदद ही करते नज़र आये हैं।
इस पोस्ट में हम इजरायल के बेहतरीन डिफेंस सिस्टम की बात कर रहे हैं जो इस देश को नजदीकी दुश्मन देशों से बचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Israel Dangerous Air Defense System: क्यों चर्चित है इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम
इज़राइल का डिफेंस सिस्टम एक मल्टी लेयर सिस्टम है। इसमें हवा से हवा में और बॉर्डर पर रहते हुए बिना इंसानों के युद्ध करने के तरीके को विकसित किया गया है। इस मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम में लेटेस्ट तकनीक वाले युद्धक विमान, क्रूज़ मिसाइलें , हवा से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन्स को शामिल किया गया है।
View this post on Instagram
इन सभी को इस प्रकार से बनाया गया है कि किसी भी दुश्मन देश के मिसाइलों द्वारा अटैक करने पर ये सिस्टम अपने आप एक्टिवेट हो जाता है और दूसरे देश की मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर देता है। इस मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम की कुछ ख़ास बातें निम्न है –
आयरन डोम
आयरन डोम इजरायल का सबसे आधुनिक डिफेंस सिस्टम है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो हवा में ही लगभग 5 से 70 किलोमीटर दूर के रॉकेट और मिसाइलों को नष्ट कर देता है। इजरायल की डिफेन्स द्वारा इस कॉम्पैक्ट और सभी प्रकार के मौसम में काम करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम को डेवलप किया गया है।
इसमें एडवांस्ड लेवल के आटोमेटिक रॉकेट लगे हुए हैं। यह एयर सिस्टम किसी भी रॉकेट या मिसाइलों को हवा में ही पहचान कर उसको हवा में ही नष्ट करने की अद्भुत क्षमता रखता है। इजरायल में यह सिस्टम 2011 से एक्टिवेट है और इसने बड़ी संख्या में रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया है।
आयरन डोम का राडार और डिटेक्शन सिस्टम इतना मजबूत है कि जब भी किसी देश ने हल्की मिसाइलों से इजरायल पर हमला करने की कोशिश की है तो यह उन मिसाइलों को पल भर में ही हवा में ही मार गिराता है।
एरो सिस्टम
इजरायल के इस डिफेन्स सिस्टम में एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलों का पूरा समूह है। यह किसी भी प्रकार की लंबी दूरी की मिसाइलों को रोक सकता है। एरो सिस्टम को बनाने में खुद अमेरिका ने भी साथ दिया है। इजरायल के इस एरो डिफेंस सिस्टम में दो तरह की तकनीक काम करती है।
इसमें एक एरो-2 को इस तरह से डिज़ाइन और डेवलप किया गया है कि यह पृथ्वी के वायुमंडल के अंदर आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले को रोक देता है। जबकि दूसरे एरो-3 को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है जिससे यह वायुमंडल के बाहर की मिसाइलों को हवा में ही रोकने की अद्भुत क्षमता रखता है। (Israel Dangerous Air Defense System)
किसी भी देश के पास ऐसी टेक्निक का होना उस देश की आधुनिकता को और उसकी प्रगति को दर्शाता है। आज भारत भी इस प्रकार की तकनीकों पर इजरायल के साथ काम कर रहा है और अनेकों मिसाइलों को भारत में ही बना रहा है।
डेविड स्लिंग
डेविड स्लिंग को इजरायल की मीडियम रेंज का डिफेंस सिस्टम माना जाता है। इसमें क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं, जो किसी भी प्रकार की क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ-साथ लड़ाकू विमानों को रोकने में भी सक्षम हैं। इसकी रेंज लगभग 300 किलोमीटर की है जिसमे बेहद शक्तिशाली राडार और मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम लगा हुआ है।
इजरायल और फिलीस्तीन के युद्ध में अहम भूमिका
Israel Dangerous Air Defense System:अभी कुछ महीनों पहले ही आपने न्यूज़ में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच युद्ध के बारे में सुना होगा। इस युद्ध में भी इजरायल के इस एयर डिफेंस सिस्टम ने अपना कमाल दिखाया था। फिलीस्तीन की तरफ से मिसाइलों के अधिकतर हमलों को इस सिस्टम ने फेल कर दिया था और हमें हवा में मिसाइलों के नष्ट होने का अद्भुत नज़ारा भी देखने को मिला था।
इजरायल द्वारा सिस्टम को अपग्रेड करना
अब जबकि इजरायल और ईरान के बीच में भयंकर युद्ध की स्थिति बन रही है और ईरान द्वारा अपने मिसाइलों का प्रयोग भी किया जा रहा है। इस बीच इजरायल ने यह बात बोली है कि ईरान चाहे कितना भी हमला क्यों ना कर लें परन्तु वो हमारे इस सिस्टम को भेद नहीं पायेगा। हमने अपने इस सिस्टम को कुछ नए और आधुनिक हथियारों से अपग्रेड किया है और उनका मुकाबला करने के लिए अभी ईरान के पास उस स्तर के हथियार मौजूद नहीं हैं।
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध होने से पूरे विश्व को ही ख़तरा है क्यूकि ईरान के पास भी एक से बढ़कर एक लेटेस्ट और अत्याधुनिक हथियार हैं। और उनका इस्तेमाल वो इस युद्ध में कर सकता है। परन्तु इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम का लोहा पूरी दुनिया के सभी देश मानते हैं और वो इसको सबसे आधुनिक और खतरनाक बताते हैं।
Image Source: Wikipedia
इसे भी देखें: टाटा और हुंडई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड इन गाड़ियों की हुई ताबड़तोड़ सेल
लेटेस्ट पोस्ट: भारत के 10 सबसे ऊँचे और खूबसूरत झरने
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।