TheRapidKhabar

Iran Successfully Launches Chamran-1 Satellite: भारी तनाव के बीच ईरान ने सैटेलाइट Chamran–1 को भेजा अंतरिक्ष में

Iran Successfully Launches Chamran-1 Satellite: भारी तनाव के बीच ईरान ने सैटेलाइट Chamran–1 को भेजा अंतरिक्ष में

Iran Successfully Launches Chamran-1 Satellite

Iran Successfully Launches Chamran-1 Satellite: इजराइल द्वारा हमास के कमांडर को ईरान में मारे जाने के बाद कई महीनों से इजराइल और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। इन दोनों देशों की मदद के लिए दुनिया की अलग अलग देशों की सेनाओं ने अपने युद्धपोत और लड़ाकू विमानों को तैनात कर रखा है। इसी बीच ईरान ने अपनी एक सैटेलाइट को लॉन्च किया है। यह सैटेलाइट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंच गई है।

Iran successfully launches chamran-1 satellite

Iran Successfully Launches Chamran-1 Satellite: ईरान ने सैटेलाइट Chamran–1 को भेजा अंतरिक्ष में

सेना द्वारा बनाई गई है सैटेलाइट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Chamran–1 को काएम –100 रॉकेट से लॉन्च किया गया है। यह सैटेलाइट ईरानी सेना द्वारा बनाई गई है। इससे यह स्पष्ट है कि इसका मुख्य काम सिर्फ रिसर्च नहीं है। इस सैटेलाइट का उपयोग ईरानी सेना दुश्मन देश के ऊपर नजर रखने के लिए भी कर सकती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस सैटेलाइट का किस प्रकार से उपयोग किया जायेगा।

Iran successfully launches chamran-1 satellite
Chamran-1 satellite

550 किलोमीटर की ऊंचाई पर भेजा गया

ईरान की सेना जिसे इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प (IRGC) के नाम से भी जानते हैं के द्वारा इस सैटेलाइट को 550 किलोमीटर ऊंची पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया है। मीडिया में इसे एक रिसर्च सैटेलाइट बताया गया है, परंतु सेना द्वारा बनाए जाने के कारण अमेरिका सहित कई देशों ने कहा है कि यह सैटेलाइट सेना को खुफिया जानकारी देने में मदद कर सकती है।


हालांकि अमेरिका ने ईरान की इस सैटेलाइट को एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल बताया है। जिससे परमाणु हमला भी किया जा सकता है। परंतु ईरान ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है। ईरान ने इसे नेविगेशन और रिसर्च में उपयोग में लाने की बात कही है।


लेटेस्ट पोस्ट:  सीतापुर के नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इसे भी पढ़ें: Best Indoor Plants and Their Benefits

Image: Twitter

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल