Iran Successfully Launches Chamran-1 Satellite: इजराइल द्वारा हमास के कमांडर को ईरान में मारे जाने के बाद कई महीनों से इजराइल और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। इन दोनों देशों की मदद के लिए दुनिया की अलग अलग देशों की सेनाओं ने अपने युद्धपोत और लड़ाकू विमानों को तैनात कर रखा है। इसी बीच ईरान ने अपनी एक सैटेलाइट को लॉन्च किया है। यह सैटेलाइट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंच गई है।
Iran Successfully Launches Chamran-1 Satellite: ईरान ने सैटेलाइट Chamran–1 को भेजा अंतरिक्ष में
सेना द्वारा बनाई गई है सैटेलाइट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Chamran–1 को काएम –100 रॉकेट से लॉन्च किया गया है। यह सैटेलाइट ईरानी सेना द्वारा बनाई गई है। इससे यह स्पष्ट है कि इसका मुख्य काम सिर्फ रिसर्च नहीं है। इस सैटेलाइट का उपयोग ईरानी सेना दुश्मन देश के ऊपर नजर रखने के लिए भी कर सकती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस सैटेलाइट का किस प्रकार से उपयोग किया जायेगा।
550 किलोमीटर की ऊंचाई पर भेजा गया
ईरान की सेना जिसे इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प (IRGC) के नाम से भी जानते हैं के द्वारा इस सैटेलाइट को 550 किलोमीटर ऊंची पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया है। मीडिया में इसे एक रिसर्च सैटेलाइट बताया गया है, परंतु सेना द्वारा बनाए जाने के कारण अमेरिका सहित कई देशों ने कहा है कि यह सैटेलाइट सेना को खुफिया जानकारी देने में मदद कर सकती है।
🇮🇷IRAN LAUNCHES NEW RESEARCH SATELLITE INTO SPACE
Iran successfully launched the Chamran-1 research satellite into orbit, advancing its aerospace program despite Western objections.
The 60kg (132 pounds) satellite’s primary mission is to test hardware and software for orbital… pic.twitter.com/52GqDYhx1R
— AN-94 Reports (@an94reports) September 14, 2024
हालांकि अमेरिका ने ईरान की इस सैटेलाइट को एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल बताया है। जिससे परमाणु हमला भी किया जा सकता है। परंतु ईरान ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है। ईरान ने इसे नेविगेशन और रिसर्च में उपयोग में लाने की बात कही है।
लेटेस्ट पोस्ट: सीतापुर के नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इसे भी पढ़ें: Best Indoor Plants and Their Benefits
Image: Twitter
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।