Iran Launches Missiles Attack On Israel: इजराइल और ईरान के बीच तनाव और युद्ध की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका लगातार ईरान को चेतावनी दे रहा है कि यदि उसकी तरफ से किसी भी तरह का हमला होता है तो हमले के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इसी बीच तेल अवीव से खबर मिल रही है कि ईरान ने इजराइल के ऊपर 200 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया है। इससे इजराइल में लोगों में अफरातफरी मच गई।
Iran Launches Missiles Attack On Israel: ईरान ने इजराइल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों से किया हमला
बैलेस्टिक मिसाइलों से हुआ हमला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईडीएफ (इजराइली डिफेंस फोर्सेज) के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर 200 से ज्यादा बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को लॉन्च किया। हालांकि अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया है। वहीं कुछ अन्य मिसाइलें तेल अवीव के खाली जगहों पर गिरी।
Breaking | Iran Fires 400+ Missiles at Israel hours after US Warning
Iran launches multiple missile strikes on Israel just hours after White House warning that Tehran was “imminently” planning an attack. Two missile waves fly over Jerusalem, heading toward coastal cities, with… pic.twitter.com/l2gaW5uSK6
— South Asia Times (@SATimes_TV) October 1, 2024
बजने लगे सायरन
लगातार एक के बाद एक मिसाइलों के हवा में दिखते ही इजराइल में लोगों को अलर्ट करने वाला सायरन बजने लगा। इसके बाद लोगों को सुरक्षित बंकरों में भेजा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक लाखों लोग बंकरों में छुप गए हैं।
आईडीएफ ने दी चेतावनी
Iran Launches Missiles Attack On Israel: इजराइली फोर्सेज के एक अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल ईरान की तरफ से हमलों को रोक दिया गया है। लेकिन इस हमले का समय आने पर हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
ईरान ने ली हमले की जिम्मेदारी
बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने के बाद ईरानी सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह और इस्माइल हानिया की मौत के बदले के लिए किया गया था। चेतावनी देते हुए ईरान ने यह भी कहा कि यदि इजराइल और अमेरिका द्वारा किसी भी प्रकार की जवाबी कार्यवाही होती है तो उसके परिणाम बहुत ही खतरनाक और विनाशकारी होंगे।
Iran’s legal, rational, and legitimate response to the terrorist acts of the Zionist regime—which involved targeting Iranian nationals and interests and infringing upon the national sovereignty of the Islamic Republic of Iran—has been duly carried out. Should the Zionist regime…
— I.R.IRAN Mission to UN, NY (@Iran_UN) October 1, 2024
कुछ लोग हुए है घायल
ईरान द्वारा किए गए इस हमले में कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इजराइल ने किसी भी बड़े हादसे की घटना से इंकार किया है। लाखों लोगो को बम शेल्टर्स में पहुंचाया जा रहा है।
बाइडेन ने दी ईरान को चेतावनी
मिसाइलों के हमले के तुरंत बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना इजराइल को किसी भी तरह के हमलों से बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जरूरत पड़ने पर जवाबी हमला भी किया जा सकता है।
This morning, @VP and I convened our national security team to discuss Iranian plans to launch an imminent missile attack against Israel.
We discussed how the United States is prepared to help Israel defend against these attacks, and protect American personnel in the region.
— President Biden (@POTUS) October 1, 2024
लेटेस्ट पोस्ट: लग गया है सूर्य ग्रहण, जानें भारत में क्या है प्रभाव ?
इसे भी पढ़ें: पिस्तौल से जख्मी हुए गोविंदा, हालत स्थिर
इमेज सोर्स: Twitter
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।