ट्रेंडिंग
Iran Israel War News Updates: ईरान और इजराइल में जंग के आसार, समुद्र में तैनात होने लगे जंगी जहाज
Iran Israel War News Updates: ईरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही इजराइल और ईरान में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। विभिन्न देशों की रक्षा एजेंसियों और विदेश सचिव प्रमुखों ने ईरान और इजराइल में भीषण युद्ध होने के आसार जताये हैं।
ईरान और इजराइल के अलावा आस-पास के देशों में कई देशों के लोग काम करते हैं। इन देशों में भारत के भी हजारों लोग रहकर काम करते हैं। ऐसे में इन हजारों लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। सुरक्षा एजेंसियां इन सभी की सुरक्षा के उपाय करने में जुटी हुई हैं। आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण युद्ध की ये स्थिति बन गयी है।
दरअसल पिछले 10 महीनों से भी ज्यादा समय से इजराइल और हमास के बीच भयंकर जंग चल रही है। इस युद्ध में इजराइल ने अपने अत्याधुनिक हथियारों की बदौलत हमास और गाजा पट्टी में भयंकर तबाही मचाई है। इसमें हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों बेघर भी हुए हैं।
पिछले कुछ हफ्तों से हमास की तरफ से इजराइल के ऊपर हमले तेज हो गए थे, जिससे इजराइल की सेना को पीछे हटना पड़ा था। माना जा रहा है कि इजराइल में हुए इन हमलों के पीछे हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की मुख्य भूमिका थी। इस्माइल हानिया को हमास का मुख्य मास्टरमाइंड माना जाता रहा है।
Iran Israel War News Updates: ईरान और इजराइल में जंग के आसार
मोसाद ने किया काम तमाम
दरअसल पिछले दिनों ईरान में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए इस्माइल हानिया भी आया था। जिसे इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और ईरान में रह रहे कुछ ख़ुफ़िया एजेंट्स की मदद से ठीक समारोह स्थल के पास ही मार गिराया गया। मोसाद ने यह हमला इतने ख़ुफ़िया तरीके से किया कि ईरान और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी भनक नहीं लग पाई।
इस्माइल हानिया ईरान में एक मेहमान के तौर पर आया था और ईरान की राजधानी तेहरान में ठीक राष्ट्रपति निवास के पास ही रुका था। इस हमले के बाद ईरान की ख़ुफ़िया एजेंसी और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। (Iran Israel War News Updates)
ईरान करता है हमास का समर्थन
ईरान हमास को खुलकर समर्थन करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक ईरान हमास के अलावा, हिजबुल्लाह के लड़ाकों के साथ-साथ फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह को भी सपोर्ट करता है। ईरान इन सभी को हथियारों की सप्लाई भी करता है।
🇮🇷🚨Sputnik: Jordan played an important role in the April 13 attack by intercepting Iranian drones that entered their territory towards Israel and allowed American and Israeli planes to use their airspace to intercept Iranian drones.#Iran #Israel #Hezbollah #Lebanon pic.twitter.com/drasj7X1el
— Authentic World Updates (@worldupdates245) August 4, 2024
सभी देशों के दूतावास में अलर्ट
ईरान में हुए इस हमले के कारण सभी देशों के दूतावास ने अपने यात्रियों को ईरान, इजराइल और पड़ोसी देशों की यात्रा करने को मना कर दिया है। इसके अलावा ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और भारत की एम्बेसी ने तो अपने नागरिकों को देश छोड़ने के लिए भी बोल दिया है। इनके अनुसार ईरान और इजराइल में युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है और युद्ध के बीच अपने देशवासियों को यहाँ से निकालना बेहद ही चुनौतीपूर्ण काम होगा।
Numerous airlines around the world suspend flights to Israel.#Paris2024 #EndBadGovernanceInNigeria #TinubuMUSTGo #EndBadGovernanceProtest #VenezuelaLibreDelDictador #اسماعيل_هنية #NaneNane #OlympicGames #FarageRiots @KSA24 @Saudi_Gazette #israel #Lebanon pic.twitter.com/UkEWBz42rZ
— Baadban.tv (@BaadbanTv) August 4, 2024
Iran Israel War News Updates: प्रमुख देशों की एम्बेसी ने इन देशों की हवाई यात्रा करने से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि दोनों देशों में जिस तरह की युद्ध की स्थिति बन रही है, उसके कारण हवाई सेवा कभी भी बंद हो सकती है।
यूरोप के कई देशों ने किया अलर्ट
यूरोप के कई देश जिनमें नीदरलैंड्स, फ्रांस, आयरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, बेल्जियम और डेनमार्क आदि देश शामिल हैं, सभी ने मौजूदा हालात को देखते हुए ईरान, इजराइल और अन्य पड़ोसी देशों में यात्रा करने के लिए अपने देश के नागरिकों को मना कर दिया है। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर आप अपनी जिंदगी बचाना चाहते हैं तो अभी के लिए इन देशों की यात्रा बिलकुल ना करें।
💯 The French Ministry of Foreign Affairs sent, on Sunday, to French citizens “to take measures to leave Lebanon as soon as possible”, according to BFM TV,
“Considering the risk of a military escalation in the Middle East, French nationals are urged not to travel to Lebanon. On… pic.twitter.com/DyiMg3doPu
— Mr. C💯 (@smartertapping) August 4, 2024
दोनों देश हैं ताकतवर
रक्षा एक्सपर्ट के अनुसार इजराइल और ईरान सैन्य ताकत के मामले में एक दूसरे से बिलकुल भी कमजोर नहीं हैं। दोनों ही देशों के पास एक से बढ़कर एक हथियार हैं जिनमें लड़ाकू विमान, टैंक, हेलीकॉप्टर, पनडुब्बियां और परमाणु हथियार भी शामिल हैं। ऐसी स्थिति में ईरान को कमजोर समझना इजराइल के लिए एक बड़ी भूल साबित हो सकती है। परन्तु इजराइल ने अपने अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक की बदौलत कई युद्ध लड़े हैं और उनमें जीत भी हासिल की है।
Overnight, over 30 rockets were fired from #Lebanon at northern #Israel.
Iron done intercepted most of them. A few hit open fields.
No injuries.#October7massacre #Hezbollah #Hamas #Iran #Houthis #BringThemHome pic.twitter.com/y8r8mSoveo— Erez Neumark 🇮🇱🇧🇪 (@ErezNeumark) August 4, 2024
युद्ध की स्थिति में कई देश होंगे आमने सामने
Iran Israel War News Updates: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध होने की स्थिति में सिर्फ दो ही देश शामिल नहीं होंगे। इस युद्ध में दुनिया के कई ताकतवर देश भी एक दूसरे का समर्थन अपनी सेना या सैन्य उपकरणों के साथ जरूर करेंगे। इससे पूरा विश्व प्रभावित हो सकता है।
एक तरफ जहाँ इजराइल को अमेरिका, यू.के., ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और यूरोप के कई देशों की मदद मिलेगी वहीं ईरान को फिलिस्तीन, लेबनान, तुर्की, कतर, सीरिया, ओमान, चीन और रूस जैसे देश अपनी मदद दे सकते हैं।
समुद्र में हलचल तेज
सोर्सेज की मानें तो ईरान और इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए समुद्र में कई देशों ने अपने जंगी जहाजों की तैनाती शुरू कर दी है। इससे समुद्र में हलचल तेज हो गयी है और युद्ध की आशंका मजबूत होती जा रही है। (Iran Israel War News Updates)
US to deploy more forces to Middle East to deter Iran https://t.co/WJ8CVtKnNz
— emiratian (@emiratian1) August 4, 2024
इन सभी परिस्थितियों में सबसे ज्यादा नुकसान प्रकृति और वहां काम करने वाले आम नागरिकों का ही होगा। सबसे ज्यादा परेशानी काम करने वाले नागरिकों को उठानी पड़ेगी। उन्हें तुरंत अपने देश वापस आना पड़ेगा जिससे रोजगार पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। इससे पूरे विश्व में आर्थिक मंदी भी आ सकती है।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: ज्यादा दूध पीने से शरीर को होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स
इसे भी पढ़ें: Uric Acid Permanent Treatment
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Akshay Kumar Eye Accident News: हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय कुमार हुए घायल।
Akshay Kumar Eye Accident News : बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार को लगी गंभीर चोट हाउसफुल 5 के सेट पर एक्शन करते वक्त हुआ बड़ा हादसा स्टंट करते वक्त आंख में चोट लग गयी है। अब पट्टी बांधकर घर पर रेस्ट कर रहे हैं अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार के लिए किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। एक्टर खुद अपने आप में परफेक्शन का जीता जागता एग्जांपल है ।अक्षय की एक्टिंग लुक्स पर्सनालिटी और तो और डैशिंग अंदाज फैंस के सर चढ़कर बोलता है। लेकिन अब राउडी राठौर के इस जरा सी लापरवाही पड़ रही है उन्हीं पर भारी एक चूक से आ गई है बेड रेस्ट की नौबत।
Akshay Kumar Eye Accident News: जानें पूरा मामला
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार के साथ ये हादसा हाउसफुल 5 की सेट पर हुआ है। बताया जा रहा है एक स्टंट सीन करते वक्त उड़ती हुई एक चीज उनकी आंख में जा लगी जिससे उनकी आंख में चोट लग गई है।
इसके बाद सेट पर तुरंत आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। जिन्होंने अक्षय की आंख का ट्रीटमेंट किया ।फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।चोट के वजह से अक्षय के आंख पर पट्टी बांधनी पड़ी। वही अक्षय फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं।
जाने हाउसफुल 5 मूवी के बारे में।
New #Housefull5 content
The set and costumes look lavish.#AkshayKumar #JacquelineFernandez #RiteishDeshmukh pic.twitter.com/PK6jPJOUsL— Yelhsa Andrea Thermopolis 🔮 (@JacquelineChr1s) November 27, 2024
बता दे हाउस फुल एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे ,जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाकिरे दोबारा से देखने को मिलेंगे पिछले लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे अक्षय कुमार को हाउसफुल 5 से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय हाउसफुल 5 के लिए खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2025 में थिएटर में रिलीज होगी।
कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्में।
एक्टर अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्मों के लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रामसेतु का अक्षय कुमार की ये फिल्म कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से फ्लॉप रही थी फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ की कमाई की थी।
amidst high security when khiladi touched the fan’s hand then see the fan’s reaction🥺❤#AkshayKumar pic.twitter.com/2xv7JnHkf1
— 𝙎𝙬𝙚𝙩𝙖 (@Swetaakkian) December 13, 2024
तो इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 175 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन जब यह फ्रेंड थिएटर मे रिलीज हुई तो दर्शकों को निराश किया फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ का ही कलेक्शन पूरा किया था।
तो वही फिल्म सेल्फी, बच्चन पांडे, वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई ऐसे कई फ्लॉप फिल्में अक्षय के नाम रहे हैं।
Image: Twitter
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
ट्रेंडिंग
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: पुष्पा 2 के एक्टर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कसा पुलिस ने शिकंजा, हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी।
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: हैदराबाद टास्क फोर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ के लिए वो चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर गए ये खबर मिलते ही देशभर में आलू अर्जुन के फैंस के बीच सनसनी दौड़ गई।
हैदराबाद पुलिस ने ये गिरफ्तारी पुष्पा टू द रूल रिलीज के 1 दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हुई स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़ी पुछताछ के लिए की है।
संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन अपने दोस्त और पुष्पा 2 के म्यूजिक कंपोजर डीएसपी के साथ बिना किसी अनाउंसमेंट के रात 9:30 बजे स्क्रीनिंग पर पहुंच गए थे। अल्लू अर्जुन के अनअनाउंस थियेटर पर पहुंचने पर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत भी हो गई थी।
साथ ही उसका बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया था। इस मामले में थिएटर के मालिकों के साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी और बताया गया कि उनकी लापरवाही बेइंतजामी के चलते ये भगदड़ और उसमें एक महिला की मौत हुई।
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: अल्लू अर्जुन ने इस FIR को खारिज करने के लिए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की।
कोर्ट में अल्लू अर्जुन ने इस FIR को खारिज़ करने की याचिका भी दाखिल की। वही साउथ सुपरस्टार ने कहा है कि वो पहले भी अपने फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान आते रहे हैं। लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई उन्होंने थिएटर मैनेजमेंट और एसीपी को अपने थिएटर आने की जानकारी दी थी।
उनके मुताबिक उन्होंने कोई लापरवाही नहीं की। इससे पहले 7 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस घटना पर अपना दुख जताया था और फैमिली को 25 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया था।
हालांकि अल्लू अर्जुन के इस कदम को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया गया कि वो पैसे देकर मामले को शांत करना चाहते हैं। हैदराबाद में हुई फिल्म की पहली सक्सेस मीट पर भी अल्लू अर्जुन ने इस हादसे को लेकर अपनी तकलीफ जाहिर की थी।
कब हुई गिरफ्तारी।
#BREAKING:#AlluArjun arrested in Sandhya theatre stampede case.. #Pushpa2 #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/b1zPJoIGrO
— im.pratheesh (@KettavaN6474) December 13, 2024
12 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने दिल्ली जाकर पुष्पा के 1000 करोड़ के कलेक्शन का जश्न मनाया और बीती देर रात वो वापस हैदराबाद पहुंचे। आज सुबह हैदराबाद पुलिस उन्हें अरेस्ट करके चिकड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई जिसके जूरिडिक्शन में ये हादसा हुआ था।
अरेस्ट के वीडियो में अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को समझाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी नजर आ रहे हैं।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे
FIR में अल्लू अर्जुन पर लगे चार्जेस में से सेक्शन 105 में से जो पब्लिक ऑर्डर और सेफ्टी को डिस्टर्ब करने के लिए लगाया जाता है जो की एक गैर जमानत ऑफेंस है।
भारत न्याय संहिता के सेक्शन 118 एक जो भी पब्लिक ऑर्डर और सेफ्टी को डिस्टर्ब करने के लिए और बी BNS सेक्शन 3 और 5 जिसमें पब्लिक सेफ्टी और बिहेवियर नॉर्म्स को वायलेंट करने के चार्ज है।
हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची थी भगदड़, जाने पूरा मामला।
दरअसल ये बात है 4 दिसंबर की उस रात की जिसे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।जगह थी हैदराबाद का संध्या थियेटर जब पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान उस वक्त भगदड़ मच गई थी। जब खुद अल्लू अर्जुन अपने फैंस से मिलने पहुंच गए अल्लू अर्जुन के आने की खबर सुनके फैंस पागल हो गए।
1002 CRORES 🔥
RULING BOX OFFICE RECORDS 💥💥💥#PUSHPA2HitsFastest1000Cr#Pushpa2 #Pushpa2TheRule#WildFirePushpa pic.twitter.com/mle0fgurPD
— Pushpa (@PushpaMovie) December 11, 2024
टिकट न मिल पाने का दुख जिन लोगों को था उन्होंने सोचा कि अल्लू अर्जुन का एक बार दीदार हो जाए फिल्म तो बाद में देख लेंगे लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसा माहौल बन गया। बेकाबू भीड़ में धक्का मुक्की होने लगी कई लोग दबने लगे कई घायल हुए और देखते ही देखते संध्या थियेटर में पुष्पा 2 का प्रीमियम एक त्रासदी में बदल गया इसी दौरान रेवती नाम की महिला जो अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आई थी भीड़ में दम घुटने की वजह से बेहोश हो गई।
आनन फानन में पुलिस ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संध्या थिएटर के भगदड़ में रेवती का मासूम बेटा भी बुरी तरह से घायल हो गया था।
दिल्ली में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी!!
इमेज सोर्स: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर