TheRapidKhabar

Iran Israel War News Updates: ईरान और इजराइल में जंग के आसार, समुद्र में तैनात होने लगे जंगी जहाज

Iran Israel War News Updates: ईरान और इजराइल में जंग के आसार, समुद्र में तैनात होने लगे जंगी जहाज

Iran Israel War News Updates

Iran Israel War News Updates: ईरान में हमास के प्रमुख इस्‍माइल हानिया की हत्या के बाद से ही इजराइल और ईरान में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। विभिन्न देशों की रक्षा एजेंसियों और विदेश सचिव प्रमुखों ने ईरान और इजराइल में भीषण युद्ध होने के आसार जताये हैं।

ईरान और इजराइल के अलावा आस-पास के देशों में कई देशों के लोग काम करते हैं। इन देशों में भारत के भी हजारों लोग रहकर काम करते हैं। ऐसे में इन हजारों लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। सुरक्षा एजेंसियां इन सभी की सुरक्षा के उपाय करने में जुटी हुई हैं। आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण युद्ध की ये स्थिति बन गयी है।

Iran israel war news updates

दरअसल पिछले 10 महीनों से भी ज्यादा समय से इजराइल और हमास के बीच भयंकर जंग चल रही है। इस युद्ध में इजराइल ने अपने अत्याधुनिक हथियारों की बदौलत हमास और गाजा पट्टी में भयंकर तबाही मचाई है। इसमें हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों बेघर भी हुए हैं।

पिछले कुछ हफ्तों से हमास की तरफ से इजराइल के ऊपर हमले तेज हो गए थे, जिससे इजराइल की सेना को पीछे हटना पड़ा था। माना जा रहा है कि इजराइल में हुए इन हमलों के पीछे हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की मुख्य भूमिका थी। इस्माइल हानिया को हमास का मुख्य मास्टरमाइंड माना जाता रहा है।

Iran Israel War News Updates: ईरान और इजराइल में जंग के आसार

मोसाद ने किया काम तमाम

दरअसल पिछले दिनों ईरान में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए इस्माइल हानिया भी आया था। जिसे इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और ईरान में रह रहे कुछ ख़ुफ़िया एजेंट्स की मदद से ठीक समारोह स्थल के पास ही मार गिराया गया। मोसाद ने यह हमला इतने ख़ुफ़िया तरीके से किया कि ईरान और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी भनक नहीं लग पाई।

Iran israel war news updates
इस्माइल हानिया

इस्माइल हानिया ईरान में एक मेहमान के तौर पर आया था और ईरान की राजधानी तेहरान में ठीक राष्ट्रपति निवास के पास ही रुका था। इस हमले के बाद ईरान की ख़ुफ़िया एजेंसी और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। (Iran Israel War News Updates)

ईरान करता है हमास का समर्थन

ईरान हमास को खुलकर समर्थन करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक ईरान हमास के अलावा, हिजबुल्लाह के लड़ाकों के साथ-साथ फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह को भी सपोर्ट करता है। ईरान इन सभी को हथियारों की सप्लाई भी करता है।

सभी देशों के दूतावास में अलर्ट

ईरान में हुए इस हमले के कारण सभी देशों के दूतावास ने अपने यात्रियों को ईरान, इजराइल और पड़ोसी देशों की यात्रा करने को मना कर दिया है। इसके अलावा ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और भारत की एम्बेसी ने तो अपने नागरिकों को देश छोड़ने के लिए भी बोल दिया है। इनके अनुसार ईरान और इजराइल में युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है और युद्ध के बीच अपने देशवासियों को यहाँ से निकालना बेहद ही चुनौतीपूर्ण काम होगा।


Iran Israel War News Updates: प्रमुख देशों की एम्बेसी ने इन देशों की हवाई यात्रा करने से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि दोनों देशों में जिस तरह की युद्ध की स्थिति बन रही है, उसके कारण हवाई सेवा कभी भी बंद हो सकती है।

यूरोप के कई देशों ने किया अलर्ट

यूरोप के कई देश जिनमें नीदरलैंड्स, फ्रांस, आयरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, बेल्जियम और डेनमार्क आदि देश शामिल हैं, सभी ने मौजूदा हालात को देखते हुए ईरान, इजराइल और अन्य पड़ोसी देशों में यात्रा करने के लिए अपने देश के नागरिकों को मना कर दिया है। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर आप अपनी जिंदगी बचाना चाहते हैं तो अभी के लिए इन देशों की यात्रा बिलकुल ना करें।

दोनों देश हैं ताकतवर

रक्षा एक्सपर्ट के अनुसार इजराइल और ईरान सैन्य ताकत के मामले में एक दूसरे से बिलकुल भी कमजोर नहीं हैं। दोनों ही देशों के पास एक से बढ़कर एक हथियार हैं जिनमें लड़ाकू विमान, टैंक, हेलीकॉप्टर, पनडुब्बियां और परमाणु हथियार भी शामिल हैं। ऐसी स्थिति में ईरान को कमजोर समझना इजराइल के लिए एक बड़ी भूल साबित हो सकती है। परन्तु इजराइल ने अपने अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक की बदौलत कई युद्ध लड़े हैं और उनमें जीत भी हासिल की है।

युद्ध की स्थिति में कई देश होंगे आमने सामने

Iran Israel War News Updates: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध होने की स्थिति में सिर्फ दो ही देश शामिल नहीं होंगे। इस युद्ध में दुनिया के कई ताकतवर देश भी एक दूसरे का समर्थन अपनी सेना या सैन्य उपकरणों के साथ जरूर करेंगे। इससे पूरा विश्व प्रभावित हो सकता है।

एक तरफ जहाँ इजराइल को अमेरिका, यू.के., ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और यूरोप के कई देशों की मदद मिलेगी वहीं ईरान को फिलिस्तीन, लेबनान, तुर्की, कतर, सीरिया, ओमान, चीन और रूस जैसे देश अपनी मदद दे सकते हैं।

समुद्र में हलचल तेज

सोर्सेज की मानें तो ईरान और इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए समुद्र में कई देशों ने अपने जंगी जहाजों की तैनाती शुरू कर दी है। इससे समुद्र में हलचल तेज हो गयी है और युद्ध की आशंका मजबूत होती जा रही है। (Iran Israel War News Updates)


इन सभी परिस्थितियों में सबसे ज्यादा नुकसान प्रकृति और वहां काम करने वाले आम नागरिकों का ही होगा। सबसे ज्यादा परेशानी काम करने वाले नागरिकों को उठानी पड़ेगी। उन्हें तुरंत अपने देश वापस आना पड़ेगा जिससे रोजगार पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। इससे पूरे विश्व में आर्थिक मंदी भी आ सकती है।


इमेज सोर्स:  Twitter  

लेटेस्ट पोस्ट:  ज्यादा दूध पीने से शरीर को होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स

इसे भी पढ़ें: Uric Acid Permanent Treatment

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To