TheRapidKhabar

Iphone 16 Launch in Apple Park: एप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में लॉन्च हुआ iphone 16, जानें iphone 16 के फीचर्स के बारे में

Iphone 16 Launch in Apple Park: एप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में लॉन्च हुआ iphone 16, जानें iphone 16 के फीचर्स के बारे में

iPhone 16 Launch in Apple Park

iPhone 16 Launch in Apple Park: बीते सोमवार को अमेरिकी दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल ने अपने आईफोन के नए मॉडल iPhone 16 को लॉन्च किया। एप्पल पार्क में हुए एक इवेंट में कंपनी ने एप्पल के कई और प्रोडक्ट जैसे कि एप्पल वॉच और एप्पल एयरपॉड को भी लॉन्च किया ।

Iphone 16 launch in apple park

iPhone 16 Launch in Apple Park:  जानें iPhone 16 के फीचर्स के बारे में 

एप्पल पार्क में हुआ इवेंट

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एप्पल कंपनी का हेडक्वार्टर है जिसे एप्पल पार्क के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। गोलाकार डिजाइन में बना एप्पल का यह कैंपस अपने आकार और 12 हजार से अधिक कर्मचारियों के एक साथ काम करने की वजह से भी जाना जाता है।

Iphone 16 launch in apple park

किसी भी कंपनी में एक ही ऑफिस बिल्डिंग में इतने कर्मचारी काम नहीं करते। एप्पल के इसी कैंपस में यह इवेंट किया गया जहां नए iPhone 16 और iPhone 16 Pro के अलावा एप्पल वॉच और एयरपॉड की नई सीरीज को लॉन्च किया गया।

इसे भी पढ़ें: टाटा मोटर्स की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भारी छूट

जानें आईफोन 16 की कुछ खूबियां

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने iPhone 16 के लॉन्च इवेंट पर बताया कि एप्पल का यह गैजेट आज के समय की मांग और लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। iPhone 16 और iPhone 16 Pro की कुछ खूबियां निम्न हैं।


आईफोन 16 में हैं ये खास फीचर्स

स्क्रीन साइज 6.1 इंच का है जो 5 बेहद खूबसूरत कलर वेरिएशन के साथ आता है। एप्पल ने इस स्मार्टफोन में अपने एआई फीचर एप्पल इंटेलिजेंस को इनबिल्ट किया है। अभी फिलहाल एप्पल इंटेलिजेंस पूरी तरह फ्री है।

Iphone 16 launch in apple park

इसमें A–18 चिपसेट दिया गया है जो बहुत पावरफुल है। यह बैटरी की एफिशिएंसी को बढ़ाता है। ड्यूल कैमरा के साथ इसमें सिंगल टच के साथ ही फोटो क्लिक, वीडियो रिकॉर्ड और जूम करने की खूबी मौजूद है।

Iphone 16 launch in apple park

कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड शॉट भी आसानी से ले सकता है। एप्पल 16 की सबसे बेहतरीन खूबी इसका सिंगल क्लिक बटन है। इससे एक बार में 10 से भी ज्यादा टास्क को किया जा सकता है।

Iphone 16 launch in apple park

इसके अलावा और अधिक फीचर्स जानने के लिए आप एप्पल की वेबसाइट विजिट करें।

एप्पल इंटेलिजेंस के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

आईफोन 16 Pro की कुछ खूबियां

आइए अब जानते हैं iPhone 16 pro के कुछ बेहतरीन फीचर जो इसे वास्तव में एक pro स्मार्टफोन बनाते हैं।

आईफोन 16 प्रो में वो सभी खूबियां है जो आईफोन 16 में हैं। लेकिन कुछ और भी खूबियों के चलते ही यह एक प्रो स्मार्टफोन है।

Iphone 16 launch in apple park

  1. इसमें पावरफुल A–18 Pro चिप भी खास है। जिसकी मदद से आप हैवी टास्क आसानी से कर सकते हैं।
  2. इसकी बैटरी परफॉर्मेंस बेहतरीन है जिससे कोई भी गेम इस डिवाइस पर प्ले किया जा सकता है।
  3. 6.3 इंच लंबा iPhone 16 pro कंपनी के मुताबिक अभी सिर्फ 4 कलर में ही उपलब्ध है।
  4. आईफोन 16 प्रो में ग्रेड 5 टाइटेनियम की फिनिश दी गई है, जो इसे बेहतरीन लुक और फील देती है।
  5. 4k aur 120 fps का बेहतरीन डॉल्बी विजन आंखों को सुकून पहुंचाता है।
  6. इस स्मार्टफोन में एक ही फ्रेम में ऑडियो को मिक्स करने की भी सुविधा दी गई है। जिसकी मदद से आप वीडियो की एडिटिंग और मिक्सिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
  7. iPhone 16 pro के कैमरे में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को जैसा चाहें वैसा एडिट कर सकते हैं। इसमें फोटो क्लिक के भी कई विकल्प दिए गए हैं।
  8. अब तक के आईफोन सीरीज में गेमिंग के लिए ये सबसे बेहतरीन आईफोन है।

वहीं इस इवेंट में iPhone के अलावा एप्पल वॉच और एयरपॉड के भी कई वर्जन लांच किये गए। कीमत की बात करें तो iPhone 16 की कीमत ₹79900 और iPhone 16 Pro की कीमत ₹119900 बताई जा रही है। 13 सितम्बर से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी।


इमेज क्रेडिट: Twitter  &  Apple 

लेटेस्ट पोस्ट:  रंग को गोरा करने के लिए क्या खायें

इसे भी पढ़ें: पहले से ज्यादा बोल्ड लुक के साथ भारत में लांच हुई, हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल