The Rapid Khabar

Instagram Roll Out New Features- रीपोस्ट के अलावा कई नए फीचर्स हुए इंस्टाग्राम में शामिल, जानें सभी फीचर्स की खूबियां और नुकसान

Instagram Roll Out New Features- रीपोस्ट के अलावा कई नए फीचर्स हुए इंस्टाग्राम में शामिल, जानें सभी फीचर्स की खूबियां और नुकसान

Instagram Roll Out New Features

Instagram Roll Out New Features- युवाओं में बेहद लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इन फीचर्स की मदद से अब कंटेंट (Reels) बनाने के साथ ही दोस्तों से जुड़े रहना और भी आसान होगा।

इन सभी फीचर्स को लेटेस्ट ऐप अपडेट के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि वे कौन से फीचर्स हैं जो इंस्टाग्राम ने लॉन्च किए हैं।

Instagram Roll Out New Features-नए फीचर्स से लैस हुआ इंस्टाग्राम, जानें क्या है इनकी खूबी

रील रीपोस्ट करने का फीचर

Instagram roll out new features

नए अपडेट के बाद Instagram में नया रीपोस्ट करने का ऑप्शन मिल रहा है। इसके जरिए किसी भी रील को आसानी से रीपोस्ट किया जा सकता है। मजेदार बात यह है कि जब भी आप किसी रील या पोस्ट को रीपोस्ट करते हैं तो यह आपके दोस्तों के साथ आपके फॉलोवर्स की फीड में भी दिखाई देगा।

यह एक तरह से ट्विटर के रीपोस्ट फीचर की तरह ही है। सिर्फ कुछ बदलाव कंपनी ने किए हैं।

इंस्टाग्राम के इस फीचर को जहां कुछ यूजर अच्छा बता रहे हैं तो कुछ ने इसे X का कॉपी बताया है। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कहा है कि रीपोस्ट के इस नए फीचर्स से ओरिजिनल क्रिएटर को फायदा होगा।

अभी तक किसी भी क्रिएटर की रील कौन कौन शेयर कर रहा था, वह पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन इस नए रीपोस्टिंग फीचर्स में यूजरनेम भी दिखाई देगा। हालांकि Instagram रील रीपोस्ट का क्रेडिट ओरिजिनल क्रिएटर को ही दे रहा है।


टैग का ऑप्शन भी इस रीपोस्टिंग फीचर में मौजूद है। रीपोस्टिंग का यह इंपोर्टेंट फीचर पब्लिक और प्राइवेट दोनों प्रोफाइल पर मौजूद है। हालांकि प्राइवेट अकाउंट की रील्स को रीपोस्ट नहीं किया जा सकता।

लाइव लोकेशन फीचर

इंस्टाग्राम ने यूजर के लिए एक और फीचर अपडेट किया है। इसमें लाइव लोकेशन मैप शामिल है। लाइव लोकेशन में जिस भी कंटेंट क्रिएटर की पोस्ट शेयर होगी, उसे यूजर की लोकेशन का पता चल जाएगा।


इससे कंटेंट क्रिएटर को यह पता लगाने में आसानी होगी कि किस जगह के लोग उसकी रील और पोस्ट को ज्यादा देख रहे हैं। क्रिएटर उसी के हिसाब से पोस्ट बना सकता है।

हालांकि यह सेटिंग यूजर के ऊपर है कि वह इस फीचर को इनेबल करता है या नहीं। ऐप में डिफॉल्ट रूप से यह सेटिंग बंद हो रहेगी। लाइव लोकेशन में आप खुद से भी चुनिंदा लोगों को ही अपनी लोकेशन दिखा सकते हैं।

फ्रेंड टैब फीचर

Instagram roll out new features

Instagram नया फ्रेंड टैब का फीचर भी नए अपडेट के साथ लाया है। इस टैब में यह दिखाई देगा कि आपके दोस्तों ने कौन सी रील और पोस्ट को देखा है। इसमें दोस्तों ने किन पोस्ट पर कमेंट या लाइक किया है, वह भी दिखाई देगा।

यह फीचर भी कई प्राइवेसी ऑप्शन के साथ मौजूद है। अगर आप अपने दोस्तों की एक्टिविटी नहीं देखना चाहते तो इसे बंद भी कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

कई यूजर्स ने Instagram के इन नए फीचर्स का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये फीचर्स पहले से ही ट्विटर, Snapchat और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। सिर्फ उन्हें ही अलग तरीके से कॉपी किया गया है। अब इंस्टाग्राम भी टिकटॉक की तरह हो रहा है। इसका भविष्य में कंपनी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

प्राइवेसी को खत्म कर रहा Instagram

इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में सभी नए फीचर्स को अपडेट कर दिया है। इन फीचर्स में हमें दोस्तों और दूसरे यूजर्स की एक्टिविटी का पता बहुत ही आसानी से चल रहा है।

ऐसे में यह सवाल उठना जाहिर है कि इंस्टाग्राम ने प्राइवेसी के ऊपर ध्यान ना देते हुए इन फीचर्स को दूसरे ऐप्स से कॉपी कर लिया है। ये इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर के लिए तो अच्छे हो सकते हैं लेकिन एक नॉर्मल यूजर के लिए कितने फायदेमंद होंगे, ये तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा।

नए फीचर्स के लिए करना होगा ऐप अपडेट

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Instagram के इन नए फीचर्स को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। नए अपडेटेड ऐप में ही ये सभी फीचर मौजूद हैं।


इमेज सोर्स: X

अमेरिका ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ, व्यापारिक संबंधों में आई बड़ी दरार

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To