Indian Coast Guard Helicopter Accident: समुद्र में वैसे तो भारतीय नौसेना के कई जहाज हमेशा ही मौजूद रहते हैं। लेकिन जो काम इंडियन कोस्ट गार्ड का होता है, वो वाकई में काबिले तारीफ होता है। जब भी किसी भी जहाज को या जहाज के क्रू मेंबर्स को किसी भी तरह की इमरजेंसी होती है तो ऐसी स्थिति में इंडियन कोस्ट गार्ड सबसे पहले मदद के लिए तैयार रहते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड भारत की सभी समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसी बीच खबर मिल रही है कि इंडियन कोस्ट गार्ड यानि भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर गुजरात के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार पायलट के लापता होने की भी खबर है।
Indian Coast Guard Helicopter Accident: अरब सागर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
कैसे हुई दुर्घटना
दरअसल गुजरात के पोरबंदर के पास समुद्र में एक कार्गो शिप पर मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कोस्ट गार्ड का बेहद एडवांस्ड हेलीकॉप्टर ध्रुव अरब सागर में डूब गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 4 में से 3 लोगों के गायब होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 सदस्य को बचा लिया गया है। वहीं बाकी तीन अन्य की तलाश की जा रही है।
On 02 Sep 2024, @IndiaCoastGuard ALH helicopter was launched at 2300 hrs to evacuate an injured crew member from the Motor Tanker Hari Leela off #Porbandar, #Gujarat. The helicopter had to make an emergency hard landing and ditched into sea. One crew member recovered, search for…
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) September 3, 2024
आपको बताते चलें कि कोस्ट गार्ड का यह हेलीकॉप्टर ध्रुव गुजरात के पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में एक कार्गो शिप के घायल सदस्य को रेस्क्यू करने के लिए गया हुआ था। समुद्र में कार्गो शिप हरि लीला के पास पहुंचने से पहले ही हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर हेलीकॉप्टर अरब सागर में डूब गया।
इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार 2 पायलट और 2 गोताखोरों में से सिर्फ एक गोताखोर को सुरक्षित बचाया जा सका है। अन्य सभी 3 लोग अभी भी लापता हैं।
इसे भी पढ़े: केदारनाथ में एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
कोस्ट गार्ड ने शुरू किया तलाशी अभियान
इंडियन कोस्ट गार्ड ने लापता हुए सभी लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए उसने अपने 4 जहाज और 2 स्पेशल विमानों को समुद्र में भेजा है। ये हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने वाली जगह के आस–पास व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाएंगे जिससे दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सके। इसके अलावा इन जहाजों से लापता हुए पायलट और गोताखोर की भी तलाश की जा रही है।
Three missing after #IndianCoastGuard helicopter makes emergency landing in #ArabianSea
Search and rescue operations are on
Times Network’s @HitenVithalani shares latest updates | @iSamiakapoor pic.twitter.com/STXAkhGt0X
— Mirror Now (@MirrorNow) September 3, 2024
गुजरात में बाढ़ में रेस्क्यू ऑपरेशन में की थी मदद
आपको बताते चलें कि कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर ध्रुव ने गुजरात में आई भयंकर बाढ़ में लोगों को रेस्क्यू करने में एक अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान इस हेलीकॉप्टर की मदद से कई लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया था।
@IndiaCoastGuard ALH helicopter brave adverse weather to evacuate 23 stranded people, taking total for the day to 33, in 4 back to back operations from rooftops in low-lying areas! Critical First Aid provided before uniting families with State Admin. #ICG #SaveLives… pic.twitter.com/cwZZ9GiCCx
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) August 28, 2024
पहले भी हो चुका है हादसे का शिकार
इंडियन कोस्ट गार्ड का प्रमुख हेलीकॉप्टर ध्रुव वर्ष 2023 में कई बार हादसे का शिकार हो चुका है। इस हेलीकॉप्टर को ALH यानि एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक इस ALH हेलीकॉप्टर को तीनों सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
अब इसके बार–बार दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण इसको बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इस हेलीकॉप्टर को अपग्रेड करने का काम कर रही है।
#BreakingNews
An Indian Dhruv Helicopter Crashed into Arabian Sea, Near Gujrat.
Reportedly Massive SAR Operation is Initiated for the 2x Coast Guard Pilots and Other Onboard Passengers.. pic.twitter.com/SeL5KpcRZL— Armed Forces Update (@ArmedUpdat1947) September 3, 2024
एक आंकड़ों के मुताबिक तीनों सेनाओं को मिलाकर लगभग 300 से ज्यादा ध्रुव हेलीकॉप्टर हैं। बेहद हल्के होने की वजह से इनका इस्तेमाल समुद्र और पहाड़ी इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन और मेडिकल इमरजेंसी के लिए किया जाता है। इस हेलीकॉप्टर को एक बार में 600 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक उड़ाया जा सकता है। वहीं लद्दाख और सियाचिन में यह करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर भी आराम से उड़ सकता है।
इमेज: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग
इसे भी पढ़े: केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में किसानों से जुड़ी 7 प्रमुख योजनाओं को मंजूरी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।