TheRapidKhabar

Indian Coast Guard Helicopter Accident: गुजरात के पास अरब सागर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित 3 लापता

Indian Coast Guard Helicopter Accident: गुजरात के पास अरब सागर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित 3 लापता

Indian Coast Guard Helicopter Accident

Indian Coast Guard Helicopter Accident: समुद्र में वैसे तो भारतीय नौसेना के कई जहाज हमेशा ही मौजूद रहते हैं। लेकिन जो काम इंडियन कोस्ट गार्ड का होता है, वो वाकई में काबिले तारीफ होता है। जब भी किसी भी जहाज को या जहाज के क्रू मेंबर्स को किसी भी तरह की इमरजेंसी होती है तो ऐसी स्थिति में इंडियन कोस्ट गार्ड सबसे पहले मदद के लिए तैयार रहते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड भारत की सभी समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसी बीच खबर मिल रही है कि इंडियन कोस्ट गार्ड यानि भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर गुजरात के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार पायलट के लापता होने की भी खबर है।

Indian coast guard helicopter accident

Indian Coast Guard Helicopter Accident: अरब सागर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

कैसे हुई दुर्घटना

दरअसल गुजरात के पोरबंदर के पास समुद्र में एक कार्गो शिप पर मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कोस्ट गार्ड का बेहद एडवांस्ड हेलीकॉप्टर ध्रुव अरब सागर में डूब गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 4 में से 3 लोगों के गायब होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 सदस्य को बचा लिया गया है। वहीं बाकी तीन अन्य की तलाश की जा रही है।


आपको बताते चलें कि कोस्ट गार्ड का यह हेलीकॉप्टर ध्रुव गुजरात के पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में एक कार्गो शिप के घायल सदस्य को रेस्क्यू करने के लिए गया हुआ था। समुद्र में कार्गो शिप हरि लीला के पास पहुंचने से पहले ही हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर हेलीकॉप्टर अरब सागर में डूब गया।

इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार 2 पायलट और 2 गोताखोरों में से सिर्फ एक गोताखोर को सुरक्षित बचाया जा सका है। अन्य सभी 3 लोग अभी भी लापता हैं।

इसे भी पढ़े: केदारनाथ में एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

कोस्ट गार्ड ने शुरू किया तलाशी अभियान

इंडियन कोस्ट गार्ड ने लापता हुए सभी लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए उसने अपने 4 जहाज और 2 स्पेशल विमानों को समुद्र में भेजा है। ये हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने वाली जगह के आस–पास व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाएंगे जिससे दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सके। इसके अलावा इन जहाजों से लापता हुए पायलट और गोताखोर की भी तलाश की जा रही है।

गुजरात में बाढ़ में रेस्क्यू ऑपरेशन में की थी मदद

आपको बताते चलें कि कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर ध्रुव ने गुजरात में आई भयंकर बाढ़ में लोगों को रेस्क्यू करने में एक अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान इस हेलीकॉप्टर की मदद से कई लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया था।

पहले भी हो चुका है हादसे का शिकार

इंडियन कोस्ट गार्ड का प्रमुख हेलीकॉप्टर ध्रुव वर्ष 2023 में कई बार हादसे का शिकार हो चुका है। इस हेलीकॉप्टर को ALH यानि एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक इस ALH हेलीकॉप्टर को तीनों सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

अब इसके बार–बार दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण इसको बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इस हेलीकॉप्टर को अपग्रेड करने का काम कर रही है।


एक आंकड़ों के मुताबिक तीनों सेनाओं को मिलाकर लगभग 300 से ज्यादा ध्रुव हेलीकॉप्टर हैं। बेहद हल्के होने की वजह से इनका इस्तेमाल समुद्र और पहाड़ी इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन और मेडिकल इमरजेंसी के लिए किया जाता है। इस हेलीकॉप्टर को एक बार में 600 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक उड़ाया जा सकता है। वहीं लद्दाख और सियाचिन में यह करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर भी आराम से उड़ सकता है।


इमेज: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट:  पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग

इसे भी पढ़े:  केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में किसानों से जुड़ी 7 प्रमुख योजनाओं को मंजूरी

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल