India Successfully Tests Agni-4 Ballistic Missile: भारत दिन प्रतिदिन अपनी सैन्य क्षमता में विस्तार करता जा रहा है। इसी क्रम में इसरो और डीआरडीओ स्वदेशी उपकरणों को तेजी से बनाने में लगे हैं। इसरो और डीआरडीओ द्वारा बनाई गई ये मिसाइल्स और स्वदेशी विमान दूसरे देशों की अपेक्षा सस्ती और उन्नत तकनीक से लैस हैं।
India Successfully Tests Agni-4 Ballistic Missile: भारत ने किया अग्नि 4 का सफल परीक्षण
डीआरडीओ ने फिर से किया अग्नि–4 का परीक्षण
करीब दो साल के बाद डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से अग्नि–4 का फिर से सफल परीक्षण किया है। DRDO के मुताबिक अग्नि मिसाइल एक मध्यम दूरी की मिसाइल है, जिसकी रेंज करीब 4000 किलोमीटर बताई जाती है।
बेहद खतरनाक इस बैलिस्टिक मिसाइल के पहले परीक्षण के बाद से ही चीन और पाकिस्तान के कई शहर इसके सीधे निशाने पर आते हैं। यहीं वजह है कि भारत की इस मिसाइल से चीन और पाकिस्तान दोनों देशों को खतरा है।
Intermediate Range Ballistic Missile, Agni-4 successfully launched from Integrated Test Range in Chandipur, Odisha. @DefenceMinIndia said, the launch successfully validated all operational and technical parameters and the launch was conducted under the aegis of Strategic… pic.twitter.com/BLOgXPrOyL
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 6, 2024
वजन में बेहद हल्की है अग्नि मिसाइल
डीआरडीओ के सूत्रों के मुताबिक यह मिसाइल अन्य मिसाइलों की तुलना में बेहद हल्की है। जिसके कारण यह और भी खतरनाक हो जाती है। DRDO के द्वारा बनाई गई अग्नि–4 मिसाइल का वजन करीब 17 हजार किलो है। यह मिसाइल 20 मीटर लंबी है जिसके कारण लगभग 900 किलोमीटर तक भारी पेलोड को आसानी से ले जा सकती है।
Agni-4 missile successfully tested, with a 4000 km range and a 900kg payload! 💥
China, as usual, already protesting… Seems like our missile tests are giving them more cardio than their morning run! 🚀 #MadeInIndia #Agni4 #KeepCalmAndTestOn
Tagging @Incognito_qfs… pic.twitter.com/pE3eUeVjX7
— Worlds Affairs (@worlds_affairs) September 6, 2024
इसे भी पढ़ें: भारत की दूसरी घातक परमाणु सबमरीन आईएनएस अरिघात नौसेना में शामिल, जानें इसकी खासियत
कई हथियार ले जाने में सक्षम
अग्नि–4 मिसाइल हल्की होने के साथ साथ अपनी साथ कई तरह के मारक हथियार ले जा सकती है। इस मिसाइल का नेविगेशन सिस्टम डिजिटली है जिसके कारण इसको किसी भी जगह से ऑपरेट किया जा सकता है। डीआरडीओ की इस मिसाइल की सबसे खास बात यह है कि लॉन्च के समय 100 मीटर के दायरे में आने वाली सभी वस्तुओं को यह नष्ट कर देती है।
A successful test launch of the Intermediate Range Ballistic Missile, #Agni-4, was conducted from the Integrated Test Range (ITR) in #Chandipur, #Odisha, on September 6, 2024. pic.twitter.com/0KGPyC3SMN
— Sitam Moharana 🇮🇳 ANI (@SitamMoharana) September 6, 2024
रूटीन लॉन्च सफलतापूर्वक संपन्न
डीआरडीओ की तरफ से बताया गया है कि यह अग्नि–4 का एक रूटीन परीक्षण था जिसमें इसके सभी पैरामीटर को सही से चेक किया गया है। डीआरडीओ और इसरो इस तरह की टेस्टिंग समय समय पर करते रहते हैं जिससे किसी भी गड़बड़ी को समय रहते सही किया जा सके।
India has successfully conducted a routine launch test of an Intermediate Range Ballistic Missile – Agni-4 .
IRBM Agni-4 can go as far as 4,000 kilometres & can carry 1,000 kg of nuclear payload.#Agni4 pic.twitter.com/QOTA7cjIV0
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) September 6, 2024
आपको बताते चलें कि डीआरडीओ द्वारा बनायीं गयी अग्नि-4 मिसाइल एक परमाणु मिसाइल है। यह कई गुना वजनी हथियारों को ले जाने में सक्षम है। इसकी 4 हजार किलोमीटर की लम्बी मारक क्षमता से दुश्मन देश घबराते हैं। यह मिसाइल पूरी तरह स्वदेश में विकसित की गयी है। वर्ष 2022 के बाद से अग्नि-4 का यह पहला सफल परीक्षण है।
इमेज सोर्स: Twitter
इसे भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक 2024 में खिलाड़ी जीत रहे हैं मेडल, जानें अब तक किसने किन खेलों में किया है बेहतरीन प्रदर्शन
लेटेस्ट पोस्ट: गणेश चतुर्थी पर 10 दिन तक बप्पा को लगाए ये भोग
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।