TheRapidKhabar

India Successfully Tests Agni-4 Ballistic Missile: भारत ने किया अग्नि 4 का सफल परीक्षण, बेहद खतरनाक अग्नि मिसाइल से डरते हैं पड़ोसी देश

India Successfully Tests Agni-4 Ballistic Missile: भारत ने किया अग्नि 4 का सफल परीक्षण, बेहद खतरनाक अग्नि मिसाइल से डरते हैं पड़ोसी देश

India Successfully Tests Agni-4 Ballistic Missile

India Successfully Tests Agni-4 Ballistic Missile: भारत दिन प्रतिदिन अपनी सैन्य क्षमता में विस्तार करता जा रहा है। इसी क्रम में इसरो और डीआरडीओ स्वदेशी उपकरणों को तेजी से बनाने में लगे हैं। इसरो और डीआरडीओ द्वारा बनाई गई ये मिसाइल्स और स्वदेशी विमान दूसरे देशों की अपेक्षा सस्ती और उन्नत तकनीक से लैस हैं।

India Successfully Tests Agni-4 Ballistic Missile: भारत ने किया अग्नि 4 का सफल परीक्षण

India successfully tests agni-4 ballistic missile

डीआरडीओ ने फिर से किया अग्नि–4 का परीक्षण

करीब दो साल के बाद डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से अग्नि–4 का फिर से सफल परीक्षण किया है। DRDO के मुताबिक अग्नि मिसाइल एक मध्यम दूरी की मिसाइल है, जिसकी रेंज करीब 4000 किलोमीटर बताई जाती है।

बेहद खतरनाक इस बैलिस्टिक मिसाइल के पहले परीक्षण के बाद से ही चीन और पाकिस्तान के कई शहर इसके सीधे निशाने पर आते हैं। यहीं वजह है कि भारत की इस मिसाइल से चीन और पाकिस्तान दोनों देशों को खतरा है।

वजन में बेहद हल्की है अग्नि मिसाइल

डीआरडीओ के सूत्रों के मुताबिक यह मिसाइल अन्य मिसाइलों की तुलना में बेहद हल्की है। जिसके कारण यह और भी खतरनाक हो जाती है। DRDO के द्वारा बनाई गई अग्नि–4 मिसाइल का वजन करीब 17 हजार किलो है। यह मिसाइल 20 मीटर लंबी है जिसके कारण लगभग 900 किलोमीटर तक भारी पेलोड को आसानी से ले जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: भारत की दूसरी घातक परमाणु सबमरीन आईएनएस अरिघात नौसेना में शामिल, जानें इसकी खासियत

कई हथियार ले जाने में सक्षम

अग्नि–4 मिसाइल हल्की होने के साथ साथ अपनी साथ कई तरह के मारक हथियार ले जा सकती है। इस मिसाइल का नेविगेशन सिस्टम डिजिटली है जिसके कारण इसको किसी भी जगह से ऑपरेट किया जा सकता है। डीआरडीओ की इस मिसाइल की सबसे खास बात यह है कि लॉन्च के समय 100 मीटर के दायरे में आने वाली सभी वस्तुओं को यह नष्ट कर देती है।

रूटीन लॉन्च सफलतापूर्वक संपन्न

डीआरडीओ की तरफ से बताया गया है कि यह अग्नि–4 का एक रूटीन परीक्षण था जिसमें इसके सभी पैरामीटर को सही से चेक किया गया है। डीआरडीओ और इसरो इस तरह की टेस्टिंग समय समय पर करते रहते हैं जिससे किसी भी गड़बड़ी को समय रहते सही किया जा सके।


आपको बताते चलें कि डीआरडीओ द्वारा बनायीं गयी अग्नि-4 मिसाइल एक परमाणु मिसाइल है। यह कई गुना वजनी हथियारों को ले जाने में सक्षम है। इसकी 4 हजार किलोमीटर की लम्बी मारक क्षमता से दुश्मन देश घबराते हैं। यह मिसाइल पूरी तरह स्वदेश में विकसित की गयी है। वर्ष 2022 के बाद से अग्नि-4 का यह पहला सफल परीक्षण है।


इमेज सोर्स: Twitter 

इसे भी पढ़ें:  पेरिस पैरालंपिक 2024 में खिलाड़ी जीत रहे हैं मेडल, जानें अब तक किसने किन खेलों में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

लेटेस्ट पोस्ट: गणेश चतुर्थी पर 10 दिन तक बप्पा को लगाए ये भोग

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल