India Successfully Test Long Range Hypersonic Missile: भारत के लिए कई स्वदेशी मिसाइलों का निर्माण करने वाली डीआरडीओ एक बार फिर चर्चा में है। इस बार DRDO ने भारत के लिए एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल से 1500 किलोमीटर तक की दूरी को तबाह किया जा सकता है।
India Successfully Test Long Range Hypersonic Missile: DRDO ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण
कहां से हुआ परीक्षण
डीआरडीओ ने इस हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया। लंबी दूरी की इस मिसाइल का परीक्षण सफल रहा।
क्या होती है हाइपरसोनिक मिसाइल
हाइपरसोनिक मिसाइल बहुत ही तेजी से वार करने वाली मिसाइल होती है। यह आवाज (ध्वनि) की स्पीड से भी 5 से 20 गुना तेजी से हमला करती ही। इतनी तेजी से हमला होने के कारण दुश्मन के पास इसे नष्ट करने का बिलकुल भी समय नहीं मिलता।
रडार की पकड़ से होती है बाहर
हाइपरसोनिक मिसाइलों की स्पीड इतनी तेज होती है कि कोई भी रडार इनको ट्रैक नहीं कर सकता। DRDO ने जिस मिसाइल का परीक्षण किया है, उसकी मारक क्षमता 1500 किलोमीटर की है। इतनी लंबी दूरी तक यह अपने साथ अलग अलग तरह के पेलोड ले जा सकती है। डीआरडीओ ने इस मिसाइल में क्रूज और बैलिस्टिक दोनों के फीचर्स को जोड़ा है। इसकी वजह से यह बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
रक्षा मंत्री ने दी बधाई
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई देते हुए कहा कि भारत के लिए यह बहुत ही शानदार उपलब्धि है। अब भारत भी विश्व के चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिसके पास हाइपरसोनिक मिसाइलों की ताकत है।
चुनिंदा देशों के पास है ऐसी मिसाइल
डीआरडीओ ने इस हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण के साथ ही भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल कर दिया है जिनके पास यह बेहद खतरनाक मिसाइल तकनीक मौजूद है। पूरे विश्व में अभी तक हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी यूएसए, चीन, रूस, नॉर्थ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी जैसे देश ही शामिल हैं।
DRDO ने किया भारत की हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग | DRDO Hypersonic Missile Test | #Shorts #DRDO #HypersonicMissile #MissileTest pic.twitter.com/hCpzubLj5I
— News18 India (@News18India) November 17, 2024
डीआरडीओ और इसरो की मदद से भारत तेजी से स्वदेशी हथियारों को बना रहा है। स्वदेशी हथियारों की वजह से ही आने वाले समय में उसकी निर्भरता दूसरे देशों पर बहुत कम हो जाएगी।
इमेज क्रेडिट: Twitter
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कंगुवा का धमाल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।