India Signed Defense Deal Before 2025 Budget- रूस – यूक्रेन के अलावा मिडिल ईस्ट में इजरायल, हमास और ईरान जैसे देशों के बीच युद्ध होने से भारत सरकार चिंतित है। चीन भी भी लगातार अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है।
ऐसे में सेना को मजबूत करने के लिए भारत सरकार एक बड़ी डिफेंस डील करने जा रही है। इस डील में करोड़ों के हथियार, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के फाइटर जेट और पनडुब्बियां शामिल हैं।
India Signed Defense Deal Before 2025 Budget- करोड़ों की डिफेंस डील से सेना होगी मजबूत
सेना को है जरूरत
रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक्सपर्ट के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश सहित विश्व के अनेक देश अपनी सेना को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं। ऐसे में भारत भी डीआरडीओ की मदद से नई टेक्नोलॉजी को विकसित करने में लगा है।
परन्तु DRDO के रिसर्च और डेवलेपमेंट में थोड़ा समय लग रहा है। जिसके चलते नई जनरेशन के विमान और पनडुब्बियों को पूरी तरह से तैयार होने में समय लग सकता है। वहीं दूसरी तरफ भारत का ताकतवर पड़ोसी देश चीन लगातार अपनी सैन्य क्षमता में तेजी से वृद्धि कर रहा है। यह भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
View this post on Instagram
आने वाले दिनों में यदि युद्ध की स्थिति पड़ती है तो भारत के पास बहुत ज्यादा उन्नत किस्म के लड़ाकू विमान और पनडुब्बियां नहीं हैं, जिसकी वजह से भारतीय सेना को कुछ मोर्चो पर पीछे हटना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर विकल्प है कि वर्तमान में कुछ लेटेस्ट हथियारों और फाइटर प्लेन को भारत अपने मित्र देशों से खरीदे। इससे सेना की ताकत बढ़ेगी।
India eyes mega defence deal worth 1.5L Cr before March 31#Defence #StockMarketIndia #StockMarket #DefenceStocks #Stocks #Investing pic.twitter.com/UHr7jqRgMn
— ValueMulticaps (@ValueMulticaps) January 13, 2025
राफेल की होगी डील
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत फ्रांस के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक राफेल की डील करने के लिए तैयार है। लगभग 63 हजार करोड़ की इस डील में 26 राफेल फाइटर जेट्स को खरीदने का प्लान डिफेंस मिनिस्ट्री का है।
सबमरीन भी है लिस्ट में
भारत की इस डिफेंस डील में 2 या 3 सबमरीन को भी खरीदने की बात चल रही है। भारत फ्रांस से इन सबमरीनों को खरीद सकता है। यह समझौता 38 हजार करोड़ में होने की उम्मीद है। इन सभी पनडुब्बियों को मुंबई के डॉक में बनाने की तैयारी हो रही है।
हेलीकॉप्टर और तोप भी शामिल हैं इस डील में
रक्षा मंत्रालय लद्दाख जैसे दुर्गम इलाकों के लिए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को भी खरीदने की प्लानिंग कर चुका है। सोर्सेज की मानें तो डिफेंस डील में 150 से ज्यादा प्रचंड हेलीकॉप्टर के लिए करीब 53 हजार करोड़ रुपए की डील होने की संभावना जताई जा रही है। इन हेलीकॉप्टर्स को हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया जाएगा। इसके अलावा 300 से ज्यादा एडवांस्ड आर्टिलरी गन सिस्टम को भी खरीदा जा सकता है।
View this post on Instagram
बजट से पहले होने वाली इस डील में भारत फोर्ज और टाटा ग्रुप मिलकर 300 से ज्यादा एडवांस्ड ATAGS तोप को बनाने की तैयारी में हैं। ये तोप 48 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने की क्षमता रखती हैं।
कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही पूरी होगी डील
भारत सरकार तेजी से इस डिफेंस डील को पूरा करने में जुटी हुई है। इस डिफेंस डील को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति (CCS) से बहुत जल्द मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
View this post on Instagram
इस डील के पूरा होने पर भारतीय सेना की ताकत समुद्र, आकाश और बॉर्डर तीनों जगहों पर काफी बेहतर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही डीआरडीओ कई अलग अलग प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।