India Recalls Embassy Staff from Bangladesh: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा जारी है। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के घरों को लूटा जा रहा है। घरों में रखे सामान को लूटने के बाद आग लगा दिया जा रहा है। बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू और अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है। उपद्रवी बांग्लादेश में रह रहे शेख हसीना के अवामी लीग के नेताओं को भी मार रहे हैं। बांग्लादेश में बने कई हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया गया है।
प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश छोड़ कर भारत आने से बांग्लादेश में माहौल बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं। खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकी खालिद जिया को जेल से निकाला जा चुका है। उनके किसी बड़े पद को सँभालने का अनुमान लगाया जा रहा है।
राष्ट्रपति ने चुन लिया है सरकार का नेता
बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुन लिया है। मोहम्मद यूनुस को भारत विरोधी बताया जाता है। भारत के लिए यह चिंता का विषय है। भारत के सभी मुख्य पड़ोसी देशों में स्थायी सरकार नहीं है। ऐसे में आने वाले समय में भारत के लिए हालात मुश्किल हो सकते हैं।
Nobel laureate Dr. Muhammad Yunus will take oath tomorrow as head of the interim government of Bangladesh. Hope , he will ensure security of minorities and bring back normalcy in our neighbouring country. @Yunus_Centre pic.twitter.com/V45DwUIBqa
— Abdul Khaleque (@MPAbdulKhaleque) August 7, 2024
जमात-ए-इस्लामी ने हमले की बात स्वीकारी
बांग्लादेश में आंदोलन को भड़काने वाले संगठन जमात-ए-इस्लामी ने हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे हमलों की जिम्मेदारी ली है। बांग्लादेश में एक हिंदू सिंगर राहुल आनंद का घर भी जला दिया गया। उनके घर में कई पुराने वाद्य यंत्र मौजूद थे। सब जलकर स्वाहा हो चुके हैं। वहीं सिंगर किसी सुरक्षित स्थान पर अपने परिवार के साथ छिपे हुए हैं।
#BangladeshHindus #Bangladesh https://t.co/hHpOz1LiZ9
— vishal (@vishal430674895) August 7, 2024
अवामी लीग के नेताओं को प्रदर्शनकारी खुलेआम सड़कों पर पीट रहे हैं। अभी तक प्रदर्शनकारियों द्वारा पीट-पीट कर अवामी लीग के 20 से ज्यादा नेताओं को मारने की खबरें आ रही हैं। घरों, मंदिरों और सड़कों पर हिंसा चरम पर पहुंच चुकी है।
India Recalls Embassy Staff from Bangladesh: हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि भारत ने अपने कई राजनयिक को बांग्लादेशी दूतावास से वापस भारत बुला लिया है।
भारत के नेताओं और कई संतों ने व्यक्त की चिंता
बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच भारत में कई नेताओं ने इस हिंसा को रोकने और वहाँ फंसे लोगों के सुरक्षित बाहर निकालने में भारत सरकार से अपील की है। इनमें योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, स्वामी रामदेव, सद्गुरु के अलावा कई अन्य मुख्यमंत्रियों ने भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की है।
#BangladeshBleeding #prayersforpeace pic.twitter.com/m63q9Oo829
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 7, 2024
योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार की स्थितियां हो चुकी हैं, उसमें हम सभी को सनातन संस्कृति को बचाने के लिए मिलकर लड़ना होगा। पूरे विश्व में हिंदुओं और हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। यदि हम आज सतर्क नहीं हुए तो आने वाले समय में हमें भी भयंकर परिणाम भुगतने होंगे।
सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है… pic.twitter.com/3FkR3fL3RJ
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 7, 2024
वहीं सद्गुरु ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि जो बांग्लादेश कभी भारत का हिस्सा था, वो आज पड़ोसी देश बन गया है। वहां हो रही हिंसा सिर्फ एक पड़ोसी देश में हो रही हिंसा नहीं है। इस प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए भारत को ठोस और मजबूत कदम उठाने पड़ेंगे जिससे शांति की स्थापना हो सके। भारत को दुनिया के अन्य देशों को महाभारत का सही अर्थ समझाना ही पड़ेगा।
Sadhguru speaks for #Bangladesh 🙏🏼💔#BangladeshBleeding #BangladeshViolence #sadhguru #BangladeshProtests #hindu #religious #BangladeshHindus #savesoil #IshaYogaCenter #AllEyesonBangladesh #alley pic.twitter.com/3cAHHHrSL0
— This is Last Time SG (@LastTimeSG) August 7, 2024
भारत ने राजनयिकों को वापस बुलाया
India Recalls Embassy Staff from Bangladesh: इसी बीच भारत ने बांग्लादेश के दूतावासों में काम कर रहे गैर जरुरी स्टाफ को वापस भारत बुला लिया है। इनकी संख्या 400 के करीब है। इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट से इन कर्मचारियों को बांग्लादेश से सकुशल भारत पंहुचा दिया गया है। भारत सरकार के अनुसार बांग्लादेश में अभी भी दूतावास में सभी जरुरी काम हो रहे हैं।
India Evacuates Embassy Officials from Bangladesh Due to Unrest
.
Read Full News: https://t.co/nFU2KPxV3c
.#India #Bangladesh #EmbassyEvacuation #PoliticalUnrest #SheikhHasina #Dhaka #Protests #DiplomaticSecurity #headlines #dxbnewsnetwork #bestnewschanneldubai pic.twitter.com/WtdwyQBDoB— DXB News Network (@dxbnewsnetwork) August 7, 2024
इस समय बांग्लादेश में करीब 12,000 से ज्यादा भारतीय मौजूद हैं और इनकी सहायता के लिए एम्बेसी में सभी कर्मचारी मौजूद हैं। सभी भारतीयों को सकुशल भारत वापस लाने के प्रयास तेज हो गये हैं।
इमेज क्रेडिट: Twitter & NewsClick
लेटेस्ट पोस्ट: बढ़ती उम्र रुक सी जाएगी बस ये तीन चीजे रोज खाएं
इसे भी पढ़ें: पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में हुई बाहर
वेब स्टोरीज:
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।