TheRapidKhabar

India Massive Action On Turkey- तुर्की और अज़रबैजान का भारत में जोरदार विरोध, व्यापारियों ने आयात रोका

India Massive Action On Turkey- तुर्की और अज़रबैजान का भारत में जोरदार विरोध, व्यापारियों ने आयात रोका

India Massive Action On Turkey

India Massive Action On Turkey- पाकिस्तान के साथ कई समझौतों, व्यापार को रद्द करने और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी शिविरों को नष्ट करने के बाद अब भारत पाकिस्तान की मदद करने वाले देशों पर भी शिकंजा कस रहा है।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एक तरफ आतंकी शिविरों को नष्ट किया तो दूसरी तरफ भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ होने वाले कई व्यापारिक समझौतों को भी निरस्त कर दिया।

भारत पाक के बीच इस युद्ध की स्थिति में रूस, इजरायल जैसे देश भारत के समर्थन में थे तो चीन सहित कुछ अन्य देश जिनमें तुर्किए और अज़रबैजान पाकिस्तान के साथ उसका सहयोग कर रहे थे।

India Massive Action On Turkey- तुर्की और अज़रबैजान पर भारत सरकार कड़े एक्शन की तैयारी में

India massive action on turkey

तुर्किए ने भेजा था अपना जहाज

मीडिया जानकारी में यह बात सामने आ चुकी है कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान में मौजूद आतंकी शिविरों को निशाना बना रही थी, तो तुर्किए ने अपना युद्धक पोत और ड्रोन पाकिस्तान की मदद के लिए भेजा था। हालांकि इसके बावजूद भारतीय सेना ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए 9 आतंकी शिविरों को नष्ट करते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।

भारत में बढ़ गया तुर्किए का विरोध

ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्यवाही के दौरान सेना को भारी मात्रा में तुर्किए के बने ड्रोन और हथियार मिलने के बाद भारतीय लोगों ने तुर्किए का विरोध करना (Boycott Turkey) शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि तुर्किए और अज़रबैजान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भारत का बहुत बड़ा योगदान है।


हर साल हजारों की संख्या में टूरिस्ट इन देशों की यात्रा करते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी तुर्किए और अज़रबैजान की कई फेमस जगहों पर होती है। इससे भी इन देशों की कमाई होती थी। भारत में लोगों ने सोशल मीडिया पर बॉयकॉट तुर्किए की अपील की है।

व्यापार हो रहा ठप

भारत में सेब, मार्बल आदि का आयात बड़े पैमाने पर तुर्किए से होता है। राजस्थान में मार्बल तो गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सेब की खपत भी खूब होती है। लेकिन पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने के कारण अब भारत के व्यापारी भी तुर्किए और अज़रबैजान से व्यापार बंद कर रहे हैं।


अधिकतर व्यापारी समितियों ने तो सेब, मार्बल आदि के इंपोर्ट पर रोक लगा दी है। इसके अलावा भारत, तुर्किए से सूखे मेवे, जैतून के तेल, सजावट के सामान के साथ हैंडीक्राफ्ट के आइटम भी मंगाता था। इन उत्पादों के इंपोर्ट पर भी रोक लगाने (Boycott Turkey) की तैयारी की जा रही है।

टूरिज्म पर भी पड़ेगा प्रभाव

India massive action on turkey

हर साल हजारों की संख्या में अज़रबैजान और तुर्किए जाने वाले भारतीय टूरिस्ट भी अपनी ट्रिप कैंसिल करा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही अज़रबैजान और तुर्किए की बुकिंग के लिए कैंसिलेशन बढ़ गई हैं। इससे बुकिंग में 60 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। यह आने वाले समय में बढ़ सकती है।

बॉलीवुड फिल्मों की हुई है शूटिंग

तुर्किए और अज़रबैजान में कई पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग हुई है। इन फिल्मों ने भारत में करोड़ों का कारोबार किया है। इसका लाभ तुर्किए और अज़रबैजान (Boycott Turkey) को भी हुआ है। जिन फिल्मों की शूटिंग तुर्किए में हुई है, उनमें गुरु, रेस 2, एक था टाइगर, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। तुर्किए बॉयकॉट के चलते आने वाले दिनों में फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगने की संभावना है।

जेएनयू भी सपोर्ट में

भारत जिन चीजों का आयात तुर्किए से करता है, सिर्फ उनपर ही रोक नहीं लगी है। बल्कि बीबीसी की एक न्यूज के मुताबिक दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने भी तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ शिक्षक से जुड़े एक समझौते को भी कैंसिल कर दिया है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है बॉयकॉट तुर्किए


एक तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉयकॉट तुर्किए ट्रेंड कर रहा है तो दूसरी तरफ बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने भी भारतीयों को सलाह दी है कि वे तुर्किए और अज़रबैजान जैसे देशों की यात्रा या वहां से आने वाली वस्तुओं का विरोध (Boycott Turkey) करें। ये देश भारत से ही करोड़ों रुपए कमाकर आतंकी देश पाकिस्तान की मदद करते हैं।


अब इन देशों को कड़ा सबक सिखाने का समय आ चुका है। इसीलिए हर भारतीय को भारत सरकार के हर फैसले में पूर्ण सहयोग देने की जरूरत है। उधर एक और खबर मिल रही है कि बेहतरीन सिंगर विशाल मिश्रा ने जीवन में कभी भी तुर्किए और अज़रबैजान जैसे देशों में अपने कॉन्सर्ट नहीं करने का फैसला लिया है, जो उनके देशप्रेम को दर्शाता है।


इमेज सोर्स: Twitter

सैमसंग का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन, Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल