TheRapidKhabar

IMD Warns of Cyclone in Gujarat: गुजरात में चक्रवाती तूफान असना का खतरा, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

IMD Warns of Cyclone in Gujarat: गुजरात में चक्रवाती तूफान असना का खतरा, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

IMD Warns of Cyclone in Gujarat

IMD Warns of Cyclone in Gujarat: पिछले कुछ हफ्तों से गुजरात में भयंकर बारिश से जनजीवन अस्त–व्यस्त है। बारिश के कारण गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है।

ऐसे में आईएमडी ने आने वाले दिनों में गुजरात में चक्रवाती तूफान के आने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र, बड़ोदरा, मोरबी और पोरबंदर के पास हो रही लगातार बारिश के कारण अरब सागर में बने दबाव के चलते रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है।

Imd warns of cyclone in gujarat

IMD Warns of Cyclone in Gujarat: गुजरात में चक्रवाती तूफान असना का खतरा

अरब सागर में बन रहा है दबाव

गुजरात के कच्छ और भुज से लगे तटों के पास ही अरब सागर में भारी दबाव की स्थिति बन रही है जिसके चलते भयानक चक्रवात आने की पूरी संभावना आईएमडी ने जताई है। 1976 के बाद लगभग 48 सालों में यह पहला मौका है जब अगस्त के महीने में ही अरब सागर में इस तरह के चक्रवाती तूफ़ान के आने की संभावना है।


पहले भी कुछ चक्रवात अरब सागर में वर्ष 1944 और 1964 में आये थे परन्तु वे उतने ताकतवर नहीं थे और कुछ ही समय में कमजोर पड़ गए थे। जिसके कारण बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। गुजरात में लगातार हो रही बारिश के बीच अरब सागर में दबाव से चक्रवात के भयंकर रूप लेने की संभावना बढ़ रही है।

IMD Warns of Cyclone in Gujarat: इस चक्रवात से भारत के गुजरात के तटीय इलाकों के अलावा पकिस्तान के कई क्षेत्रों में भी खतरा बना हुआ है। एक्सपर्ट ने मछुआरों और आम लोगों को समुद्र तटों के पास जाने से मना किया है। इसको लेकर गुजरात में पहले से ही बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश से अस्त-व्यस्त है जनजीवन

पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से गुजरात के कई शहरों में बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इनमें वडोदरा, राजकोट, सौराष्ट्र और मोरबी के अलावा 10 से ज्यादा जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। सभी प्रभावितों को एनडीआरफ की टीम रेस्क्यू करने में लगी हुई है। कुछ जगहों पर लोगों  को हेलीकॉप्टर से भी एयरलिफ्ट किया गया है।

चक्रवात को मिला है असना नाम

अरब सागर में बन रही चक्रवाती तूफान की स्थिति को देखते हुए इसे असना नाम दिया गया है। आईएमडी के मुताबिक यह नाम पकिस्तान द्वारा दिया गया है। (IMD Warns of Cyclone in Gujarat)


आपको बता दें कि किसी भी चक्रवात को नाम उस क्षेत्र के सभी देशों की आपसी सहमति के बाद ही दिया जाता है। दक्षिण एशिया के सभी प्रमुख देशों के मौसम विभाग की आपसी सहमति के बाद ही चक्रवात का नाम रखा जाता है। इस चक्रवात से पकिस्तान के भी कुछ हिस्सों के प्रभावित होने की सम्भावना जताई जा रही है।

चल सकती है तेज हवाएं

आईएमडी के मुताबिक गुजरात के भुज से लगभग 180 किलोमीटर दूर अरब सागर में भारी दबाव के चलते चक्रवात की संभावना जताई गयी है। इसके चलते गुजरात के तटीय इलाकों के पास लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

NDRF और आर्मी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पिछले 3-4 दिनों से हो रही तेज बारिश से गुजरात में बाढ़ की भीषण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरफ की काई टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। (IMD Warns of Cyclone in Gujarat)


वहीं कुछ जिलों में हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां पर आर्मी के जवानों ने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 17 से 18 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 35 से ज्यादा लोगों के मरने की भी खबर है।

राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के हालातों का जायजा मुख्यमंत्री से लिया है और लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट:  पहाड़ों की रानी- मसूरी में घूमने लायक कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

इसे भी पढ़ें:  Healthy Foods For Naturally Glowing Skin

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल