IMD Warns of Cyclone in Gujarat: पिछले कुछ हफ्तों से गुजरात में भयंकर बारिश से जनजीवन अस्त–व्यस्त है। बारिश के कारण गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है।
ऐसे में आईएमडी ने आने वाले दिनों में गुजरात में चक्रवाती तूफान के आने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र, बड़ोदरा, मोरबी और पोरबंदर के पास हो रही लगातार बारिश के कारण अरब सागर में बने दबाव के चलते रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है।
IMD Warns of Cyclone in Gujarat: गुजरात में चक्रवाती तूफान असना का खतरा
अरब सागर में बन रहा है दबाव
गुजरात के कच्छ और भुज से लगे तटों के पास ही अरब सागर में भारी दबाव की स्थिति बन रही है जिसके चलते भयानक चक्रवात आने की पूरी संभावना आईएमडी ने जताई है। 1976 के बाद लगभग 48 सालों में यह पहला मौका है जब अगस्त के महीने में ही अरब सागर में इस तरह के चक्रवाती तूफ़ान के आने की संभावना है।
Cyclone “ASNA” to for in Arabian Sea after 48 years I Will make landfall on August 30 #bignews #breakingnews #newsupdate #Englishnews #westbengal #India #trending #viral #imd #ASNA #cyclone #disaster
For full video clickhttps://t.co/Kp9zR5iALq pic.twitter.com/jJQ83qnHw7— Big_News24x7English (@BigNews24x7Eng) August 30, 2024
पहले भी कुछ चक्रवात अरब सागर में वर्ष 1944 और 1964 में आये थे परन्तु वे उतने ताकतवर नहीं थे और कुछ ही समय में कमजोर पड़ गए थे। जिसके कारण बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। गुजरात में लगातार हो रही बारिश के बीच अरब सागर में दबाव से चक्रवात के भयंकर रूप लेने की संभावना बढ़ रही है।
IMD Warns of Cyclone in Gujarat: इस चक्रवात से भारत के गुजरात के तटीय इलाकों के अलावा पकिस्तान के कई क्षेत्रों में भी खतरा बना हुआ है। एक्सपर्ट ने मछुआरों और आम लोगों को समुद्र तटों के पास जाने से मना किया है। इसको लेकर गुजरात में पहले से ही बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
#WATCH: Pakistan’s Sindh braces for impact as the Arabian Sea weather system intensifies into Cyclone ASNA. https://t.co/AvDieHDUoe pic.twitter.com/Jxo2rUyoZr
— Arab News Pakistan (@arabnewspk) August 30, 2024
भारी बारिश से अस्त-व्यस्त है जनजीवन
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से गुजरात के कई शहरों में बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इनमें वडोदरा, राजकोट, सौराष्ट्र और मोरबी के अलावा 10 से ज्यादा जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। सभी प्रभावितों को एनडीआरफ की टीम रेस्क्यू करने में लगी हुई है। कुछ जगहों पर लोगों को हेलीकॉप्टर से भी एयरलिफ्ट किया गया है।
चक्रवात को मिला है असना नाम
अरब सागर में बन रही चक्रवाती तूफान की स्थिति को देखते हुए इसे असना नाम दिया गया है। आईएमडी के मुताबिक यह नाम पकिस्तान द्वारा दिया गया है। (IMD Warns of Cyclone in Gujarat)
#Asna is located 167 km South of Karachi and has tracked westward at 11 km/h over the past 6 hours.Asna will continue to track westward under the steering subtropical ridge toward the Oman. It is fourth Cyclone over arab sagar in month of august after 1964. No effect over india pic.twitter.com/YGukxKYZmX
— Monsoon Tv India weather (@Monsoontv_india) August 30, 2024
आपको बता दें कि किसी भी चक्रवात को नाम उस क्षेत्र के सभी देशों की आपसी सहमति के बाद ही दिया जाता है। दक्षिण एशिया के सभी प्रमुख देशों के मौसम विभाग की आपसी सहमति के बाद ही चक्रवात का नाम रखा जाता है। इस चक्रवात से पकिस्तान के भी कुछ हिस्सों के प्रभावित होने की सम्भावना जताई जा रही है।
चल सकती है तेज हवाएं
आईएमडी के मुताबिक गुजरात के भुज से लगभग 180 किलोमीटर दूर अरब सागर में भारी दबाव के चलते चक्रवात की संभावना जताई गयी है। इसके चलते गुजरात के तटीय इलाकों के पास लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
Tropical Storm #Asna is expected to move away from #India and #Pakistan and toward #Oman. A landfall is definitely possible but it looks like it’s going to dissipate right before Asna makes its landfall. Heavy rainfall might be possible in Oman and nearby areas. #tropicswx pic.twitter.com/I1pRROBU1S
— 🌪️ Weather Updates Worldwide – #StopWar 🎗️ (@InfoWeatherWx) August 30, 2024
NDRF और आर्मी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पिछले 3-4 दिनों से हो रही तेज बारिश से गुजरात में बाढ़ की भीषण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरफ की काई टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। (IMD Warns of Cyclone in Gujarat)
बाढ़ हो,लैंडस्लाइड हो या कोई भी आपदा हो, इंडियन आर्मी हमेशा डट के चुनौतीस्वीकारती है।
गर्व है मैं भारतीय सेना पर!
गुजरात में बाढ़ के हालात हैं, जहां आर्मी ,लोगों की सेवा करने,बचाने में पुरे तन्मयता से लगी हुई है।
नमन है वीरों को #Gujrat #GujratFlood #Rain #RainAlertinGujarat pic.twitter.com/YSIi9ZMrSv— Monu kumar (@ganga_wasi) August 30, 2024
वहीं कुछ जिलों में हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां पर आर्मी के जवानों ने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 17 से 18 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 35 से ज्यादा लोगों के मरने की भी खबर है।
राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के हालातों का जायजा मुख्यमंत्री से लिया है और लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: पहाड़ों की रानी- मसूरी में घूमने लायक कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
इसे भी पढ़ें: Healthy Foods For Naturally Glowing Skin
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।