IMD Issues Weather Red Alert: मुंबई और आस पास के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। आने वाले कुछ दिनों में यहां और भी जबरदस्त बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के चलते कई फ्लाइटों को कैंसिल करना पड़ा है तो वहीं कुछ के रूट को डायवर्ट किया गया है। कुछ जगहों पर तो रेल ट्रैक पर भी पानी भर गया है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
IMD Issues Weather Red Alert: महाराष्ट्र सहित देश के 6 राज्यों के लिए जारी बारिश का अलर्ट, मुंबई में भारी बारिश की संभावना
IMD का रेड अलर्ट
पिछले कुछ दिनों के अंदर मानसून की जो स्थिति बनी है, उसको देखते आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है। ऐसी स्थिति में लोगों को इमरजेंसी में ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है।
स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
IMD के रेड अलर्ट की चेतावनी जारी करने के बाद मुंबई, पुणे, नासिक जिलों सहित ठाणे और रत्नागिरी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कुछ जगहों पर ऑफिस भी बंद कर दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार गुजरात के तटों के पास आंधी के साथ तेज बारिश होने से समुद्र में दबाव की स्थिति बनी हुई है। जिसका असर अब महाराष्ट्र के कई जिलों में देखने को मिल रहा है।
#BreakingNews | IMD issues ‘red alert’ in Mumbai and suburbs; Mumbai rains: schools, colleges to remain close across the city
News18’s @kotakyesha and @mayuganapatye shares details@JamwalNews18 | #IMD #Mumbairains #RedAlert pic.twitter.com/NuYhP4FFjj
— News18 (@CNNnews18) September 25, 2024
रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़
भारी बारिश होने के कारण लोग एक जगह से दूसरी जगह जा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उन लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो बाहर से आए हैं और अब वापस जाना चाहते हैं।
Vikhroli station platform 1
Thane train
11.50pm today#MumbaiRains pic.twitter.com/aWnj6INkZw— Dr Umar saiyed (@saiyedumar) September 25, 2024
फ्लाइट कैंसिल होने के चलते लोगों की भीड़ अब रेलवे स्टेशन पर देखी जा सकती है। वहीं ट्रेनों में भी लिमिटेड सीट होने से ऐसे यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है, जिनको तुरंत जाना है। भारी बारिश की ऐसी स्थिति में लोग रेलवे स्टेशन पर ही रुके हुए हैं। बाहर से जरूरी काम से आए लोगों को ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है।
देश के कई राज्यों में है बारिश का अलर्ट
आईएमडी की मानें तो इस समय देश के 6 से ज्यादा राज्यों में आंधी और भारी बारिश होने के आसार हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार के कई जिले अभी बाढ़ से ग्रस्त हैं। वहीं दिल्ली, राजस्थान, गुजरात में कई दिनों से बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है।
ऐसे में IMD ने आने वाले 2 से 3 दिनों में महाराष्ट्र के कुछ जिलों सहित मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
आने वाले 2 से 3 दिन में देश के अलग अलग राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इससे बड़े स्तर पर लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: साउथ के इन अभिनेताओं की पत्नियाँ हैं बेहद खूबसूरत
इसे भी देखें: उर्मिला मातोंडकर ले रही हैं अपने पति से तलाक

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।