TheRapidKhabar

IMD Heatwave Alert News- अप्रैल से जून तक पड़ेगी भयंकर गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Heatwave Alert News- अप्रैल से जून तक पड़ेगी भयंकर गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Heatwave Alert News

IMD Heatwave Alert News- अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। मार्च का महीना बीतने के साथ ही देश के मैदानी इलाकों में गर्मी की शुरुआत भी हो चुकी है। मौसम को लेकर IMD ने भी चेतावनी जारी कर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार साल 2025 में अप्रैल से लेकर जून के महीनों में अन्य सालों की तुलना में भयंकर गर्मी पड़ने की संभावना है। इसलिए आने वाले दिनों को लेकर अभी से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

IMD Heatwave Alert News- IMD की चेतावनी, अप्रैल से जून तक पड़ेगी भयंकर गर्मी

उत्तर भारत में चलेगी लू

Imd heatwave alert news

आईएमडी के अनुसार इस साल अप्रैल महीने से ही भयंकर गर्मी पड़ने की शुरुआत होगी। IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अप्रैल के महीने से लेकर मई और जून तेज गर्मी के साथ लू चलने की संभावना जताई जा रही है।

इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है।

किन राज्यों में पड़ेगी ज्यादा गर्मी

मौसम विभाग की मानें तो तेज लू पड़ने की संभावना उत्तर भारत के साथ मध्य और पश्चिम के राज्यों में है। इनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के साथ दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में भयंकर लू चल सकती है।


पिछले कई सालों से गर्मी के मौसम (IMD Heatwave Alert) में लगातार परिवर्तन हो रहा है और यह बदलाव हर साल बढ़ता ही जा रहा है।

सरकार कर रही है पूरी तैयारी

तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए भारत के सभी राज्य पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार ने भी भयंकर लू की चेतावनी के बाद सभी हॉस्पिटल में बीमारियों और गर्मी से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।


इसके साथ ही लोगों को अप्रैल से ही पड़ने वाली भीषण गर्मी (IMD Heatwave Alert) से बचने के लिए उचित उपाय करने को कहा जा रहा है।

लोगों से अपील की जा रही है कि वे अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीएं और पोषक तत्वों से भरपूर खाने को प्राथमिकता दें।

बढ़ने वाली है बिजली की डिमांड

IMD के अलर्ट के बाद से ही गर्मी के मौसम में बिजली की डिमांड पहले से ज्यादा बढ़ने वाली है। राज्य सरकार के साथ इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट का अनुमान है कि इस बार अप्रैल से ही बिजली की डिमांड में पहले की तुलना में लगभग 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

अप्रैल, मई और जून में बिजली की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

पहाड़ों पर भी होगा हीटवेव का असर

इस बार अप्रैल से जून के बीच भीषण गर्मी पड़ने की संभावना (IMD Heatwave Alert) के चलते IMD ने हीटवेव का अलर्ट घोषित किया है। इसका असर पहाड़ों पर भी देखने को मिल सकता है।

Amazing facts about kashmir

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मई और जून के महीनों में पहाड़ी क्षेत्रों में मैक्सिमम टेंप्रेचर 30 डिग्री से 35 डिग्री तक जा सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह रेड अलर्ट है, क्योंकि नॉर्मल दिनों में पहाड़ों में इतना टेंप्रेचर होता ही नहीं है।

IMD के इस अलर्ट के बाद हम सभी को गर्मी के मौसम में बचने के कुछ आसान और सुरक्षित उपायों को अपनाने पर ध्यान देना चाहिए। इनमें से अधिकतर के बारे में इस वेबसाइट पर पोस्ट लिखी गई है।

कुछ प्रमुख उपायों में पानी पीने, अच्छा खाना खाने, दही के सेवन करने और कम तेल मसालों वाला खाने को प्राथमिकता देनी चाहिए। बहुत अधिक गर्मी की वजह से आपके शरीर में हीट अटैक, हार्ट अटैक, टेंशन, डिप्रेशन और अन्य बीमारियां हों सकती हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा विधि , भोग और कथा के बारे में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To