TheRapidKhabar

IIFA Awards 2025 Full List of Winners- लापता लेडीज ने मचाया आईफा अवॉर्ड 2025 में तहलका, जीते कई अवॉर्ड

IIFA Awards 2025 Full List of Winners- लापता लेडीज ने मचाया आईफा अवॉर्ड 2025 में तहलका, जीते कई अवॉर्ड

IIFA Awards 2025 Full List of Winners

IIFA Awards 2025 Full List of Winners- राजस्थान के जयपुर में IIFA Awards 2025 का आयोजन किया गया। जयपुर के एग्जिबिशन कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आईफा अवॉर्ड 2025 में बॉलीवुड के कलाकार शामिल हुए। इनमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, कैटरीना कैफ के अलावा बॉबी देओल, नोरा फतेही और शाहिद कपूर जैसे सितारे शामिल रहे।

IIFA Awards 2025 Full List of Winners-  आईफा अवॉर्ड 2025 में लापता लेडीज और कार्तिक आर्यन का जलवा

Iifa awards 2025 full list of winners

कार्तिक आर्यन ने किया होस्ट

IIFA Awards 2025 की शुरुआत कार्तिक आर्यन के पॉपुलर सॉन्ग भूलभुलैया 3 से हुई। शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी कार्तिक आर्यन और करण जौहर की थी और दोनों ने पूरे शो के दौरान एक दूसरे को खूब रोस्ट किया। जयपुर में आयोजित होने आईफा अवॉर्ड में राजस्थान की संस्कृति की झलक भी दिखाई दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

सीएम भजनलाल रहे मौजूद

आईफा अवॉर्ड 2025 की शुरुआत में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सिनेमा जगत के योगदान की तारीफ भी की। समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने के लिए फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद भी दिया।

Iifa awards 2025 full list of winners

परफॉर्मेंस से झूम उठे दर्शक

आईफा अवॉर्ड के दौरान शाहरुख खान, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर के अलावा माधुरी दीक्षित ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर करीना कपूर ने अपने दादा शोमैन राज कपूर के कई गानों पर परफॉर्म करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

रेखा का दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)


IIFA Awards 2025 में जहां बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट से लोगों का दिल जीता तो वहीं फेमस अभिनेत्री रेखा ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। रेखा एक गोल्डन साड़ी में नजर आई। उन्हें राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के साथ बात करते हुए देखा गया।

लापता लेडीज का रहा जलवा

भोजपुरी के पॉपुलर स्टार और वर्तमान में गोरखपुर से सांसद रहे रवि किशन की फिल्म लापता लेडीज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। सांसद ने इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ पीएम मोदी का धन्यवाद दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)


इसके अलावा लापता लेडीज को ही बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, किरण राव को लापता लेडीज के लिए बेस्ट डॉयरेक्टर, नितांशी गोयल को लापता लेडीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस, प्रतिभा रांटा को लापता लेडीज के लिए ही बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। कुल मिलकर IIFA Awards 2025 में लापता लेडीज छाई रही।

कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर

पॉपुलर फिल्म भूलभुलैया 3 के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा उन्होंने अपनी होस्टिंग से लोगों को खूब हंसाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

अन्य पॉपुलर अवार्ड्स

आईफा अवॉर्ड में अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड्स दिए जाते हैं। इनमें से प्रमुख अवॉर्ड विनर की लिस्ट निम्न है–

  • बेस्ट मूवी – लापता लेडीज
  • बेस्ट एक्टर – कार्तिक आर्यन ( भूलभुलैया 3)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – नितांशी गोयल ( लापता लेडीज)
  • बेस्ट नेगेटिव रोल – राघव जुयाल ( किल )
  • बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल रोल – जानकी बोदीवाला ( शैतान )
  • बेस्ट स्टोरी – लापता लेडीज
  • बेस्ट डेब्यू डॉयरेक्टर – कुणाल खेमू ( मडगांव एक्सप्रेस )
  • बेस्ट डेब्यू मेल – लक्ष्य लालवानी ( किल )
  • बेस्ट म्यूजिक डॉयरेक्टर – राम संपत ( लापता लेडीज )
  • बेस्ट सिंगर मेल– जुबिन नौटियाल
  • बेस्ट सिंगर फीमेल – श्रेया घोषाल ( भूलभुलैया 3 )
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – रफी महमूद ( किल )
  • बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स – रेड चिलीज VFX ( भूलभुलैया 3 )

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

इसके अलावा डिजिटल फिल्म अवॉर्ड और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी अवॉर्ड दिया गया। इनमें कुछ प्रमुख अवॉर्ड निम्न हैं –

डिजिटल फिल्म अवॉर्ड

  • बेस्ट मूवी – अमर सिंह चमकीला
  • बेस्ट डॉयरेक्टर – इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला )
  • बेस्ट एक्टर – विक्रांत मेसी (सेक्टर 36)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – कृति सेनन (दो पत्ती)
  • बेस्ट को एक्टर – दीपक डोबरियाल ( सेक्टर 36 )

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

डिजिटल सीरीज अवॉर्ड

  • बेस्ट सीरीज – पंचायत 3
  • बेस्ट डॉयरेक्टर – दीपक मिश्रा ( पंचायत 3 )
  • बेस्ट एक्टर – जितेंद्र कुमार ( पंचायत 3 )
  • बेस्ट को एक्टर – फैजल मलिक ( पंचायत 3 )
  • बेस्ट रियलिटी सीरीज – फैबूलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)


IIFA Awards 2025 में ज्यादातर अवॉर्ड लापता लेडीज और पंचायत ने ही बटोरे। इस दौरान बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया।


इमेज क्रेडिट: IIFA

मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल