Hyundai Alcazar Facelift Launched in India: तो फाइनली हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन हुंडई मोटर्स की तरफ से सोमवार यानी 9 सितंबर को लांच कर दी गई है। ऐसे में पुराने अल्काजार के मुकाबले नए अल्काजार फेसलिफ्ट (Hyundai Alcazar Facelift) काफी कुछ बदलाव किए गए हैं चाहे कार डिजाइन की बात हो या पावर की।
न्यू अल्काजार फेसलिफ्ट में आपको काफी कुछ नया मिलता है जो इसे पुराने अल्काजार से ज्यादा प्रीमियम बनता है तो चलिए आज हम आपको इसके सभी डिटेल्स के बारे में बताएंगे।
Hyundai Alcazar Facelift Launched in India: जानिए पहले से कितनी बदल गई है, हुंडई अल्काजार?
Exterior
तो सबसे पहले हम बात करेंगे Hyundai Alcazar Facelift के फ्रंट प्रोफाइल के बारे में जो कि पहले वाले अल्काजार से पूरी तरह चेंज हो चुका है। H-शेप में आपको एलईडी हेडलैंप्स मिल जाते हैं एलईडी डीआरएस के साथ, इसके अलावा फ्रंट में 360 डिग्री कैमरा मिल जाता है।
🚗✨New Look, New Journey! The Hyundai Alcazar Facelift is here, starting at just ₹14.99 Lakh!
Step into a world of luxury, power, and comfort with every drive. Ready to elevate your ride? 🚀 #HyundaiAlcazar #LuxuryOnWheels #NewBeginnings #DriveInStyle @HyundaiIndia pic.twitter.com/C1lMxXpV3d
— CarLelo (@carleloindia) September 9, 2024
वही साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें आपको 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं साथ ही साथ 200 का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है इसके अलावा इसमें पहले से ज्यादा ब्राॅड रूफ रेल्स मिल जाते हैं।
बैक प्रोफाइल के स्टाइलिंग की बात करें तो इसे पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है जिसमें आपको कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स, स्पॉयलर, डिफॉगर, पार्किंग सेंसर्स, इत्यादि चीजें मिल जाती है। वहीं इसके बूट स्पेस के बात कर तो इसमें बस 180 लीटर का छोटा बूट स्पेस मिल जाता है जिसमें एक सूटकेस और कुछ बैकपैक आदि रख सकते हैं।
Interior
इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको ब्लैक एंड लाइट ब्राउन कलर की थीम के साथ डिजाइन किया हुआ एक शानदार इंटीरियर मिल जाता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा फ्रंट की दोनों सीट्स कोई इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल बना दिया गया है और वेंटीलेशन भी ऐड कर दिया गया है।
साथ ही साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, वायर्ड एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, पहले दूसरे और तीसरे-रो में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और एसी वेंट्स भी मिल जाते हैं। इसके अलावा वेरियस ड्राइविंग मोड्स के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड सिस्टम और बोस के स्पीकर मिल जाते हैं।
New Hyundai Alcazar Facelift-Key Features
ADAS LEVEL-2, 6 Airbags, Welcome Feature, Second Row-Ventilated Seats, Massive Panoromic Sunroof, Electrically Adjustable Driver & Co-driver Front Seats Etc.
Engine Options
अब इंजन ऑप्शन के बात कि जाए तो इसमें दो तरह के इंजन ऑप्शन आ जाते हैं।
FUEL | PETROL | DIESEL |
ENGINE | 1.5-TGDi | 1.5-CRDi |
POWER | 158bhp | 114bhp |
TORQUE | 253 NM | 250NM |
TRANSMISSION | 6MT/7DCT | 6AT/6MT |
लेटेस्ट पोस्ट: बहराइच में वन विभाग की टीम ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा, लोगों में थोड़ी राहत
इसे भी देखें: Natural Foods To Get Rid of Joint Pain
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।